facebookmetapixel
Upcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरूDividend Stocks: 100% का तगड़ा डिविडेंड! BSE 500 कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेUpcoming IPOs: यह हफ्ता होगा एक्शन-पैक्ड, 3 मेनबोर्ड के साथ कई SME कंपनियां निवेशकों को देंगी मौकेरुपये पर हमारी नजर है, निर्यातकों की सहायता लिए काम जारी: सीतारमणमहंगाई के नरम पड़ने से FY26 में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ में कमी संभव: CEA अनंत नागेश्वरनOYO की पैरेंट कंपनी का नया नाम ‘प्रिज्म’, ग्लोबल विस्तार की तैयारीMarket Outlook: महंगाई डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स तय करेंगे इस हफ्ते शेयर बाजार की चालFPI ने सितंबर के पहले हफ्ते में निकाले ₹12,257 करोड़, डॉलर और टैरिफ का असरMCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असर

2024-25 तक 5,000 सीबीजी संयंत्र लगाने के लक्ष्य पर सरकार कायम

Last Updated- April 28, 2023 | 10:06 AM IST
biogas

सरकार का मानना है कि छोटे पैमाने पर 200 कंप्रेस्ड बॉयो गैस (सीबीजी) परियोजनाएं स्थापित करने, राज्य संचालित वृद्धि,उच्च वाणिज्यिक बिक्री दर के साथ कई अलग नीतिगत कदमों की वजह से केंद्र सरकार की कई प्रमुख योजनाओं और भारत में सीबीजी उत्पादन को बढ़ावा मिल सकता है।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने हाल में उद्योग के हिस्सेदारों के साथ दिल्ली में हुई एक अहम बैठक में कहा कि 2024-25 तक 5,000 वाणिज्यिक सीबीजी संयंत्र स्थापित करने की योजना बरकरार है, जिसे सस्टनेबल अल्टरनेटिव टुवर्ड्स अफर्डेबल ट्रांसपोर्ट (एसटीएटी) योजना के तहत स्थापित किया जाना है।

एसएटीएटी योजना 2018 में शुरू की गई थी, जिसका मकसद विभिन्न बायोमास स्रोतों से कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) के उत्पादन को प्रोत्साहन देना है। लेकिन यह योजना लक्ष्य से बहुत पीछे है। अब तक देश में सिर्फ 46 कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) संयंत्र स्थापित किए जा सके हैं। अधिकारियों ने कहा कि स्थिति में जल्द बदलाव हो सकता है।

वैश्विक सीबीजी कॉन्फ्रेंस में पिछले सप्ताह अधिकारियों ने कहा कि देश भर के 100 से ज्यादा खुदरा आउटलेट पर सीबीजी की बिक्री शुरू हो चुकी है। सरकर सीबीजी की प्रभावी बिक्री के साथ सस्ते वित्तपोषण, वित्तीय प्रोत्साहन और कार्बन अकाउंटिंग व्यवस्था पर भी चर्चा करेगी।

राज्यों से भी यह उम्मीद की गई है कि परियोजनाओं को अंतिम रूप देने के लिए आगे आएं।

अधिकारियों ने कहा कि लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश ने 200 सीबीजी संयंत्र और 300 कम्युनिटी और क्लस्टर आधारित बायोगैस संयंत्र लगाने की योजना बनाई है।

अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि जल्द ही बड़े पैमाने पर संयंत्र स्थापित होंगे क्योंकि तेल व गैस विपणन कंपनियों ने सीबीजी की खरीद के लिए दीर्घावधि वाणिज्यिक समझौते किए हैं।

First Published - April 28, 2023 | 10:06 AM IST

संबंधित पोस्ट