facebookmetapixel
मोनार्क ने उतारी पहली PMS स्कीम, लॉन्ग-टर्म वैल्यू क्रिएशन पर फोकसडिफेंस स्टॉक देगा 25% रिटर्न! मोतीलाल ओसवाल ने शुरू की कवरेज; कहा- बड़े ऑर्डर्स से ग्रोथ को मिलेगी रफ़्ताररिकॉर्ड गिरावट के बाद भी क्यों नहीं लौट रही रुपये में मजबूती?Gujarat Kidney IPO: ₹250 करोड़ का इश्यू खुलने को तैयार, प्राइस बैंड ₹108–114; निवेश से पहले जानें जरुरी डिटेल्सट्रंप ने सीरिया और साउथ सूडान समेत 5 और देशों पर लगाया यात्रा प्रतिबंधICICI Prudential AMC IPO allotment: आज फाइनल होगा शेयरों का अलॉटमेंट, जानें कितने रुपये पर हो सकती है लिस्टिंगPark Medi World IPO ने निवेशकों को किया निराश, शेयर 4% डिस्काउंट पर लिस्ट; GMP अनुमान से चूकाIT शेयर अभी सस्ते, AI की रिकवरी से आ सकता है बड़ा उछाल; मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 4 स्टॉक्सइंडिगो संकट ने हिलाया विमानन क्षेत्र, भारत के विमानन क्षेत्र में बढ़ी प्रतिस्पर्धा की बहसNephrocare Health IPO की बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 7% प्रीमियम के साथ ₹491 पर लिस्ट शेयर

2024-25 तक 5,000 सीबीजी संयंत्र लगाने के लक्ष्य पर सरकार कायम

Last Updated- April 28, 2023 | 10:06 AM IST
biogas

सरकार का मानना है कि छोटे पैमाने पर 200 कंप्रेस्ड बॉयो गैस (सीबीजी) परियोजनाएं स्थापित करने, राज्य संचालित वृद्धि,उच्च वाणिज्यिक बिक्री दर के साथ कई अलग नीतिगत कदमों की वजह से केंद्र सरकार की कई प्रमुख योजनाओं और भारत में सीबीजी उत्पादन को बढ़ावा मिल सकता है।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने हाल में उद्योग के हिस्सेदारों के साथ दिल्ली में हुई एक अहम बैठक में कहा कि 2024-25 तक 5,000 वाणिज्यिक सीबीजी संयंत्र स्थापित करने की योजना बरकरार है, जिसे सस्टनेबल अल्टरनेटिव टुवर्ड्स अफर्डेबल ट्रांसपोर्ट (एसटीएटी) योजना के तहत स्थापित किया जाना है।

एसएटीएटी योजना 2018 में शुरू की गई थी, जिसका मकसद विभिन्न बायोमास स्रोतों से कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) के उत्पादन को प्रोत्साहन देना है। लेकिन यह योजना लक्ष्य से बहुत पीछे है। अब तक देश में सिर्फ 46 कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) संयंत्र स्थापित किए जा सके हैं। अधिकारियों ने कहा कि स्थिति में जल्द बदलाव हो सकता है।

वैश्विक सीबीजी कॉन्फ्रेंस में पिछले सप्ताह अधिकारियों ने कहा कि देश भर के 100 से ज्यादा खुदरा आउटलेट पर सीबीजी की बिक्री शुरू हो चुकी है। सरकर सीबीजी की प्रभावी बिक्री के साथ सस्ते वित्तपोषण, वित्तीय प्रोत्साहन और कार्बन अकाउंटिंग व्यवस्था पर भी चर्चा करेगी।

राज्यों से भी यह उम्मीद की गई है कि परियोजनाओं को अंतिम रूप देने के लिए आगे आएं।

अधिकारियों ने कहा कि लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश ने 200 सीबीजी संयंत्र और 300 कम्युनिटी और क्लस्टर आधारित बायोगैस संयंत्र लगाने की योजना बनाई है।

अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि जल्द ही बड़े पैमाने पर संयंत्र स्थापित होंगे क्योंकि तेल व गैस विपणन कंपनियों ने सीबीजी की खरीद के लिए दीर्घावधि वाणिज्यिक समझौते किए हैं।

First Published - April 28, 2023 | 10:06 AM IST

संबंधित पोस्ट