facebookmetapixel
Nvidia साझेदारी ने बढ़ाया Victory Giant का जादू, शेयरों में 600% उछालट्रंप हुए नरम! टैरिफ विवादों के बाद एशियाई दोस्तों संग दिखी नई दोस्ती की झलकअक्टूबर में GST की आमदनी ₹1.96 ट्रिलियन, त्योहारों ने बढ़ाई बिक्री लेकिन ग्रोथ धीमीत्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपीलSrikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; PM Modi ने की ₹2 लाख मुआवजे की घोषणाCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेट

जीएम सरसों की उपज जांच के दायरे में

भारत में विभिन्न स्थानों पर छह अन्य प्रतिस्पर्धी किस्मों के साथ जीएमएच-11 लगाई गई थी और इसकी उपज का जांच किया गया।

Last Updated- October 06, 2023 | 11:25 PM IST
Mustard seeds

सरसों की सर्वश्रेष्ठ किस्म की तुलना में जीएम सरसों की हाईब्रिड डीएमएच-11 की उपज सरकारी चिह्नित परीक्षण स्थलों में स्पष्ट रूप से उजागर नहीं हो पाई है। इस मामले के जानकार सूत्रों ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (ICAR) में किए गए प्रथम विशेष परीक्षण में जीएम सरसों डीएमएच-11 का वजन अपेक्षाकृत कम रहा है।

डेवलपरों के दावे के मुताबिक डीएमएच-11 ने प्रति हेक्टेयर 2.6 टन हेक्टेयर का उत्पादन किया। इसकी पुष्टि बीते सत्र में छह परीक्षण स्थलों पर किए गए परीक्षण स्थलों के सूत्रों ने भी की है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि परीक्षण स्थलों पर अन्य किस्मों की तुलना में कैसा प्रदर्शन किया।

सूत्रों के मुताबिक आईसीएआर की रेपसीड और सरसों की अखिल भारतीय समन्वित शोध परियोजना के प्रोटोकाल के मुताबिक सरसों के हाई ब्रिड का परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान प्रतिस्पर्धी हाई ब्रिड की तुलना में कम से कम पांच प्रतिशत अधिक उपज देनी चाहिए। इसे परीक्षण के दौरान जांची गई किस्म की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक उपज देनी चाहिए।

भारत में विभिन्न स्थानों पर छह अन्य प्रतिस्पर्धी किस्मों के साथ जीएमएच-11 लगाई गई थी और इसकी उपज का जांच किया गया। इससे जीएम सरसों को वाणिज्यिक रूप से जारी करने का मार्ग प्रशस्त होता। सूत्रों के मुताबिक संभावित उपज व वजन के मुकाबले में हाई ब्रि़ड ने कुछ परीक्षण स्थलों पर आशा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया।

सूत्रों के मुताबिक, ‘प्रथम विशेष परीक्षण की जांच को सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल किया जाएगा। इससे यह स्पष्ट होगा कि सभी परीक्षण स्थलों पर उपज के सभी दावे प्रोटोकॉल से मेल खाते हैं।’

सूत्रों के मुताबिक प्रोटोकाल के अनुसार सरसों के हाईब्रिड प्रति 1000 बीजों का वजन 4.5 ग्राम होना चाहिए। लेकिन डीएमएच-11 का वजन केवल 3.5 ग्राम रहा। अभी भारत से इस्तेमाल की जा रही सरसों की सर्वश्रेष्ठ किम्म के 1000 बीजों का वजन 5 से 5.5 ग्राम है। पूरे देश में व्यापक रूप से मशीनों से सरसों की कटाई हो रही है। बीज का वजन कम होने की स्थिति में मशीनीकृत कटाई मुश्किल हो जाती है।

सूत्रों के अनुसार ‘मशीन से कटाई के दौरान सरसों के हल्के बीज उड़ कर छिटक जाते हैं। इसलिए सरसों की बोआई वाले प्रमुख क्षेत्र उत्तरी भारत के किसान ऐसी किस्म को पसंद नहीं करते हैं।’

सूत्रों के मुताबिक डीएमएच-11 की व्यापक तौर पर किए गए प्रथम व्यापक परीक्षण के परिणाम आशानुरूप नहीं हैं। इससे दूसरे चरण में बाधा आ सकती है।

दरअसल आगामी परीक्षणों के दौरान आदर्श परिणाम हासिल करने के लिए बीजों को नवंबर के पहले सप्ताह में बोआई करनी होती है। कुछ लोगों ने कहा कि देरी से बोआई करने के कारण प्रतिस्पर्धी किस्म की तुलना में कम उपज प्राप्त हुई। हालांकि सूत्रों के मुताबिक सभी किस्मों की बोआई देरी से हुई थी।

First Published - October 6, 2023 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट