facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

अदालत ने प्रियंवदा बिड़ला के एस्टेट में किया संशोधन

न्यायाधीश ने एक आदेश जारी कर हर्ष वर्धन लोढ़ा को एमपी बिड़ला समूह की विभिन्न कंपनियों, ट्रस्टों और सोसायटी में पद से हटाने का निर्देश दिया था।

Last Updated- December 14, 2023 | 10:24 PM IST

करीब 19 साल पुराने बिड़ला-लोढ़ा वसीयत के संघर्ष में कलकत्ता उच्च न्यायालय के खंडपीठ ने गुरुवार को प्रियंवदा बिड़ला के एस्टेट के आकार को संशोधित किया और एपीएल (एडमिनिस्ट्रेटिव पेंडेंट लाइट) कमेटी की शक्तियां निर्धारित कर दीं।

हर्ष लोढ़ा के पक्ष ने दावा किया कि यह फैसला उनके हक में है। कलकत्ता उच्च न्यायालय के एकल न्यायाधीश ने एक आदेश जारी कर हर्ष वर्धन लोढ़ा को एमपी बिड़ला समूह की विभिन्न कंपनियों, ट्रस्टों और सोसायटी में पद से हटाने का निर्देश दिया था।

हर्ष लोढ़ा के वकील देवांजन मंडल, फॉक्स ऐंड मंडल ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, आज का आदेश प्रभावी तौर पर हर्ष लोढ़ा को एमपी बिड़ला समूह की कंपनियों, ट्रस्टों और सोसायटी में चेयरमैन व निदेशक के तौर पर बने रहने के मामले की परेशानियों को दूर करता है।

बिड़ला पक्ष के वकील एनजी खेतान (वरिष्ठ पार्टनर, खेतान ऐंड कंपनी) ने कहा, अपील कोर्ट ने एकल न्यायाधीश के आदेश को कुछ सीमा तक संशोधित किया है, जो आंशिक तौर पर अपीलकर्ता और आंशिक तौर पर प्रतिवादी के हक में है।

हालांकि उन्होंने कहा कि हर्ष वर्धन लोढ़ा को एमपी बिड़ला समूह की किसी भी इकाई में कोई पद लेने से रोकने वाले एकल न्यायाधीश के आदेश को अपील कोर्ट ने संशोधित नहीं किया है और कहा है कि लोढ़ा पर यह पाबंदी जारी रहेगी। एस्टेट के आकार को लेकर संशोधन वाले आदेश के एक हिस्से के खिलाफ बिड़ला पक्ष की तरफ से सर्वोच्च न्यायालय में अपील की जा सकती है।

खंडपीठ ने कहा है कि एस्टेट की सीमा उनके पास मौजूद शेयरों तक सीमित है। पहले अदालती आदेश में कहा गया था कि एस्टेट का विभिन्न कंपनियों, ट्रस्टों और सोसायटी में नियंत्रक हित है।

एपीएल कमेटी की शक्तियों पर पीठ ने कहा कि एपीएल मृत महिला की वैध वसीयत के हिसाब से चल सकती है, न कम और न ही ज्यादा।

First Published - December 14, 2023 | 10:01 PM IST

संबंधित पोस्ट