facebookmetapixel
अगर बैंक ने ज्यादा पैसे काट लिए या शिकायत पर जवाब नहीं दिया, ऐसे घर बैठे करें फ्री में कंप्लेंटBihar Election 2025: दूसरे चरण में 3.7 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर करेंगे 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसलाBandhan MF ने उतारा नया हेल्थकेयर फंड, ₹100 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?Explained: AQI 50 पर सांस लेने से आपके फेफड़ों और शरीर को कैसा महसूस होता है?अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरारPM Kisan Yojana: e-KYC अपडेट न कराने पर रुक सकती है 21वीं किस्त, जानें कैसे करें चेक और सुधारDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तार

नकदी की कमी के बीच बैंकों ने जमा प्रमाण पत्र से जुटाया रिकॉर्ड धन

जमा प्रमाण पत्र कम अवधि के ऋण जुटाने के साधन होते हैं, जिसका इस्तेमाल बैंक धन जुटाने के लिए करते हैं।

Last Updated- October 03, 2023 | 9:59 PM IST
Government plans to raise debt of Rs 6.61 lakh crore in the second half सरकार की दूसरी छमाही में 6.61 लाख करोड़ रुपये का कर्ज जुटाने की योजना

बैंकिंग व्यवस्था में नकदी की कमी के बीच सितंबर महीने में चालू वित्त वर्ष में जमा प्रमाण पत्र (सीडी) जारी करने की रफ्तार उच्च स्तर पर पहुंच गई। बैंकों ने इसके माध्यम से संसाधन जुटाने की कवायद की। सीडी कम अवधि के ऋण जुटाने के साधन होते हैं, जिसका इस्तेमाल बैंक धन जुटाने के लिए करते हैं।

सितंबर में बैंकों ने 73,856 करोड़ रुपये के सीडी जारी किए, जबकि अगस्त में 56,895 करोड़ रुपये और जुलाई में 45,550 करोड़ रुपये के सीडी जारी किए गए थे।

बैंक सीडी के माध्यम से धन जुटाने की दौड़ में शामिल थे, जिसकी वजह से 6 महीने और 12 महीने की सीडी दरें सितंबर में क्रमशः 2 आधार अंक और 5 आधार अंक बढ़ीं। हालांकि 3 माह की सीडी दरें 3 आधार अंक गिरकर 7.05 प्रतिशत पर आ गईं।

जेएम फाइनैंशियल के प्रबंध निदेशक अजय मंगलुनिया ने कहा, ‘ऐसा नकदी की वजह से हुआ। व्यवस्था में नकदी की कमी ज्यादा रही और बैंक रिजर्व बैंक से उधारी ले रहे थे। और आईसीआरआर (बढ़े क्रेडिट रिजर्व रेशियो)) की वजह से रिजर्व बैंक ने कुछ नकदी खींची थी, जिसे किस्तों में जारी किया गया।’

उन्होंने कहा, ‘सितंबर महीने में सामान्यतया अग्रिम कर आता है, जीएसटी का भुगतान होता है और तमाम तरह के भुगतान होते हैं। ऐसे में सितंबर महीना सामान्यतया तंग रहता है। साथ ही त्योहारों के कारण भी ऋण दिया जा रहा है, क्योंकि त्योहार में लोगों को धन की जरूरत होती है। यह एक तरह से व्यस्त मौसम की शुरुआत होती है। कर्ज की उठान थोड़ी ज्यादा रहती है।’

बैंकिंग व्यवस्था में नकदी 15 सितंबर से ही कम बनी हुई है। वस्तु एवं सेवा कर भुगतान और अग्रिम कर के भुगतान के कारण ऐसी स्थिति है। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को केंद्रीय बैंक ने व्यवस्था में 1 लाख करोड़ रुपये डाले हैं।

First Published - October 3, 2023 | 9:31 PM IST

संबंधित पोस्ट