facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

नकदी की कमी के बीच बैंकों ने जमा प्रमाण पत्र से जुटाया रिकॉर्ड धन

जमा प्रमाण पत्र कम अवधि के ऋण जुटाने के साधन होते हैं, जिसका इस्तेमाल बैंक धन जुटाने के लिए करते हैं।

Last Updated- October 03, 2023 | 9:59 PM IST
Debt recovery

बैंकिंग व्यवस्था में नकदी की कमी के बीच सितंबर महीने में चालू वित्त वर्ष में जमा प्रमाण पत्र (सीडी) जारी करने की रफ्तार उच्च स्तर पर पहुंच गई। बैंकों ने इसके माध्यम से संसाधन जुटाने की कवायद की। सीडी कम अवधि के ऋण जुटाने के साधन होते हैं, जिसका इस्तेमाल बैंक धन जुटाने के लिए करते हैं।

सितंबर में बैंकों ने 73,856 करोड़ रुपये के सीडी जारी किए, जबकि अगस्त में 56,895 करोड़ रुपये और जुलाई में 45,550 करोड़ रुपये के सीडी जारी किए गए थे।

बैंक सीडी के माध्यम से धन जुटाने की दौड़ में शामिल थे, जिसकी वजह से 6 महीने और 12 महीने की सीडी दरें सितंबर में क्रमशः 2 आधार अंक और 5 आधार अंक बढ़ीं। हालांकि 3 माह की सीडी दरें 3 आधार अंक गिरकर 7.05 प्रतिशत पर आ गईं।

जेएम फाइनैंशियल के प्रबंध निदेशक अजय मंगलुनिया ने कहा, ‘ऐसा नकदी की वजह से हुआ। व्यवस्था में नकदी की कमी ज्यादा रही और बैंक रिजर्व बैंक से उधारी ले रहे थे। और आईसीआरआर (बढ़े क्रेडिट रिजर्व रेशियो)) की वजह से रिजर्व बैंक ने कुछ नकदी खींची थी, जिसे किस्तों में जारी किया गया।’

उन्होंने कहा, ‘सितंबर महीने में सामान्यतया अग्रिम कर आता है, जीएसटी का भुगतान होता है और तमाम तरह के भुगतान होते हैं। ऐसे में सितंबर महीना सामान्यतया तंग रहता है। साथ ही त्योहारों के कारण भी ऋण दिया जा रहा है, क्योंकि त्योहार में लोगों को धन की जरूरत होती है। यह एक तरह से व्यस्त मौसम की शुरुआत होती है। कर्ज की उठान थोड़ी ज्यादा रहती है।’

बैंकिंग व्यवस्था में नकदी 15 सितंबर से ही कम बनी हुई है। वस्तु एवं सेवा कर भुगतान और अग्रिम कर के भुगतान के कारण ऐसी स्थिति है। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को केंद्रीय बैंक ने व्यवस्था में 1 लाख करोड़ रुपये डाले हैं।

First Published - October 3, 2023 | 9:31 PM IST

संबंधित पोस्ट