facebookmetapixel
Waaree Energies के ​खिलाफ US में जांच शुरू, चीनी सोलर सेल्स पर शुल्क चोरी के आरोप; स्टॉक 5.5% से ज्यादा टूटाअमेरिका का 100% टैरिफ: भारत की 10.5 अरब डॉलर की इंडस्ट्री पर वार, फार्मा शेयरों में भारी गिरावटट्रंप ने TikTok US डील को दी मंजूरी, $14 बिलियन में अमेरिकी निवेशकों को मिलेगा बिजनेससोना-चांदी की कीमतों में गिरावट; चेक करें एमसीएक्स पर आज का भावGK Energy IPO listing: सुस्त बाजार में मजबूत एंट्री, ₹171 पर लिस्ट हुए शेयर; निवेशकों को मिला 12% लिस्टिंग गेनSolarworld Energy IPO: अलॉटमेंट हुआ फाइनल, शेयर हाथ लगे या नही; फटाफट चेक करें अलॉटमेंट स्टेटसदवाओं पर 100% टैरिफ से इंडस्ट्री पर क्या होगा असर? एनालिस्ट ने बताया- कैसे प्रभावित होंगे एक्सपोर्टरHDFC बैंक Q2 के नतीजों की तारीख और समय घोषित, तिमाही कमाई और बोर्ड मीटिंग शेड्यूल देखेंStocks to Watch today: ट्रंप के नए टैरिफ के बाद Pharma Stocks पर फोकस, Polycab; Eternal समेत इन स्टॉक्स पर भी रहेगी नजरअमेरिका ने दवाओं पर 100% आयात टैरिफ लगाया, ट्रंप बोले- छूट के लिए लोकल फैक्ट्री होना जरूरी

Air India ने क्लॉस गोएर्श को मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया

गोएर्श के पास बी777/787 पायट लाइसेंस हैं। वह ब्रिटिश एयरवेज और एयर कनाडा में समान पदों पर काम कर चुके हैं।

Last Updated- October 28, 2023 | 12:02 AM IST
Air India

टाटा समूह (Tata Motors) के स्वामित्व वाली एयर इंडिया (Air India) ने कंपनी की प्रबंधन टीम के पुनर्गठन की कवायद के तहत कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) के रूप में कैप्टन क्लॉस गोएर्श की नियुक्ति की घोषणा की है। विमानन कंपनी अपनी पांच साल की परिवर्तन योजना पर काम कर रही है।

गोएर्श विमानन कंपनी में इस नवसृजित पद पर उड़ान संचालन, इंजीनियरिंग, ग्राउंड परिचालन, एकीकृत संचालन नियंत्रण (आईओसीसी) और केबिन क्रू के कार्यों की देखरेख करेंगे। गोएर्श के पास बी777/787 पायट लाइसेंस हैं। वह ब्रिटिश एयरवेज और एयर कनाडा में समान पदों पर काम कर चुके हैं।

एयर इंडिया के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने कहा कि दुनिया की कुछ सर्वश्रेष्ठ विमानन कंपनियों में काम करने के बाद उनके पास (गोएर्श) ज्ञान और अनुभव का खजाना है, जो एयर इंडिया में चल रहे परिवर्तन के लिए मूल्यवान है।

एयर इंडिया में हम शीर्ष नेतृत्व निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं क्योंकि हम उन सभी संसाधनों में निवेश कर रहे हैं, जो विमानन कंपनी को वैश्विक विमानन क्षेत्र में ऊपरी स्तर पर ले जाने के लिए जरूरी है।

एयर इंडिया ने कहा कि मौजूदा परिचालन प्रमुख कैप्टन आरएस संधू सलाहकार की भूमिका में बने रहेंगे। संधू टाटा की चार एयरलाइंस की परिचालन प्रक्रियाओं के सामंजस्य, एयरबस ए350 सेवा में प्रवेश कार्यक्रम और वाहक की नई प्रशिक्षण अकादमी की स्थापना करने वाले दल की सहायता करेंगे।

गोएर्श के साथ ही विमानन कंपनी ने कुछ अन्य वरिष्ठ स्तर की नियुक्तियों की भी घोषणा की है। इसमें कैप्टन मनीष उप्पल की नियुक्ति भी शामिल है, जो एयर एशिया इंडिया से वरिष्ठ उपाध्यक्ष (उड़ान परिचालन) के रूप में स्थानांतरित किए गए हैं।

आपातकालीन प्रतिक्रिया को शामिल करने के लिए हेनरी डोनोहो की कॉर्पोरेट सुरक्षा, सुरक्षा और गुणवत्ता भूमिका का विस्तार किया जाएगा। उनका पदनाम बदलकर वरिष्ठ उपाध्यक्ष कर दिया जाएगा। विमान में उत्पाद तथा सेवा का कार्य अब राजेश डोगरा के ग्राहक अनुभव खंड को सौंपा जाएगा।

First Published - October 27, 2023 | 10:28 PM IST

संबंधित पोस्ट