facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

Air India ने क्लॉस गोएर्श को मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया

गोएर्श के पास बी777/787 पायट लाइसेंस हैं। वह ब्रिटिश एयरवेज और एयर कनाडा में समान पदों पर काम कर चुके हैं।

Last Updated- October 28, 2023 | 12:02 AM IST
Air India

टाटा समूह (Tata Motors) के स्वामित्व वाली एयर इंडिया (Air India) ने कंपनी की प्रबंधन टीम के पुनर्गठन की कवायद के तहत कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) के रूप में कैप्टन क्लॉस गोएर्श की नियुक्ति की घोषणा की है। विमानन कंपनी अपनी पांच साल की परिवर्तन योजना पर काम कर रही है।

गोएर्श विमानन कंपनी में इस नवसृजित पद पर उड़ान संचालन, इंजीनियरिंग, ग्राउंड परिचालन, एकीकृत संचालन नियंत्रण (आईओसीसी) और केबिन क्रू के कार्यों की देखरेख करेंगे। गोएर्श के पास बी777/787 पायट लाइसेंस हैं। वह ब्रिटिश एयरवेज और एयर कनाडा में समान पदों पर काम कर चुके हैं।

एयर इंडिया के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने कहा कि दुनिया की कुछ सर्वश्रेष्ठ विमानन कंपनियों में काम करने के बाद उनके पास (गोएर्श) ज्ञान और अनुभव का खजाना है, जो एयर इंडिया में चल रहे परिवर्तन के लिए मूल्यवान है।

एयर इंडिया में हम शीर्ष नेतृत्व निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं क्योंकि हम उन सभी संसाधनों में निवेश कर रहे हैं, जो विमानन कंपनी को वैश्विक विमानन क्षेत्र में ऊपरी स्तर पर ले जाने के लिए जरूरी है।

एयर इंडिया ने कहा कि मौजूदा परिचालन प्रमुख कैप्टन आरएस संधू सलाहकार की भूमिका में बने रहेंगे। संधू टाटा की चार एयरलाइंस की परिचालन प्रक्रियाओं के सामंजस्य, एयरबस ए350 सेवा में प्रवेश कार्यक्रम और वाहक की नई प्रशिक्षण अकादमी की स्थापना करने वाले दल की सहायता करेंगे।

गोएर्श के साथ ही विमानन कंपनी ने कुछ अन्य वरिष्ठ स्तर की नियुक्तियों की भी घोषणा की है। इसमें कैप्टन मनीष उप्पल की नियुक्ति भी शामिल है, जो एयर एशिया इंडिया से वरिष्ठ उपाध्यक्ष (उड़ान परिचालन) के रूप में स्थानांतरित किए गए हैं।

आपातकालीन प्रतिक्रिया को शामिल करने के लिए हेनरी डोनोहो की कॉर्पोरेट सुरक्षा, सुरक्षा और गुणवत्ता भूमिका का विस्तार किया जाएगा। उनका पदनाम बदलकर वरिष्ठ उपाध्यक्ष कर दिया जाएगा। विमान में उत्पाद तथा सेवा का कार्य अब राजेश डोगरा के ग्राहक अनुभव खंड को सौंपा जाएगा।

First Published - October 27, 2023 | 10:28 PM IST

संबंधित पोस्ट