टाटा समूह (Tata Motors) के स्वामित्व वाली एयर इंडिया (Air India) ने कंपनी की प्रबंधन टीम के पुनर्गठन की कवायद के तहत कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) के रूप में कैप्टन क्लॉस गोएर्श की नियुक्ति की घोषणा की है। विमानन कंपनी अपनी पांच साल की परिवर्तन योजना पर काम कर रही है।
गोएर्श विमानन कंपनी में इस नवसृजित पद पर उड़ान संचालन, इंजीनियरिंग, ग्राउंड परिचालन, एकीकृत संचालन नियंत्रण (आईओसीसी) और केबिन क्रू के कार्यों की देखरेख करेंगे। गोएर्श के पास बी777/787 पायट लाइसेंस हैं। वह ब्रिटिश एयरवेज और एयर कनाडा में समान पदों पर काम कर चुके हैं।
एयर इंडिया के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने कहा कि दुनिया की कुछ सर्वश्रेष्ठ विमानन कंपनियों में काम करने के बाद उनके पास (गोएर्श) ज्ञान और अनुभव का खजाना है, जो एयर इंडिया में चल रहे परिवर्तन के लिए मूल्यवान है।
एयर इंडिया में हम शीर्ष नेतृत्व निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं क्योंकि हम उन सभी संसाधनों में निवेश कर रहे हैं, जो विमानन कंपनी को वैश्विक विमानन क्षेत्र में ऊपरी स्तर पर ले जाने के लिए जरूरी है।
एयर इंडिया ने कहा कि मौजूदा परिचालन प्रमुख कैप्टन आरएस संधू सलाहकार की भूमिका में बने रहेंगे। संधू टाटा की चार एयरलाइंस की परिचालन प्रक्रियाओं के सामंजस्य, एयरबस ए350 सेवा में प्रवेश कार्यक्रम और वाहक की नई प्रशिक्षण अकादमी की स्थापना करने वाले दल की सहायता करेंगे।
गोएर्श के साथ ही विमानन कंपनी ने कुछ अन्य वरिष्ठ स्तर की नियुक्तियों की भी घोषणा की है। इसमें कैप्टन मनीष उप्पल की नियुक्ति भी शामिल है, जो एयर एशिया इंडिया से वरिष्ठ उपाध्यक्ष (उड़ान परिचालन) के रूप में स्थानांतरित किए गए हैं।
आपातकालीन प्रतिक्रिया को शामिल करने के लिए हेनरी डोनोहो की कॉर्पोरेट सुरक्षा, सुरक्षा और गुणवत्ता भूमिका का विस्तार किया जाएगा। उनका पदनाम बदलकर वरिष्ठ उपाध्यक्ष कर दिया जाएगा। विमान में उत्पाद तथा सेवा का कार्य अब राजेश डोगरा के ग्राहक अनुभव खंड को सौंपा जाएगा।