facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Adani Electricity और Tata Power की नजर मुंबई में बिजली डिस्ट्रीब्यूशन पर

Adani एनर्जी सॉल्यूशंस के मुंबई डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार की सहायक कंपनी अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई ने 2023-24 में बेची गई कुल यूनिट में 6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

Last Updated- April 29, 2024 | 10:28 PM IST
Adani Electricity: Fitch assigns 'BBB' rating to Adani Electricity Mumbai, its $2 billion note program

मुंबई में रियल एस्टेट और इलेक्ट्रिक वाहन की बढ़ती पैठ के बीच शहर की निजी क्षेत्र की दो बिजली वितरण कंपनियों अदाणी इलेक्ट्रिसिटी (Adani Electricity) और टाटा पावर (Tata Power) की नजरें इस कारोबार का बड़ा हिस्सा हथियाने पर है। उनकी निगाह खासतौर पर अमीर ग्राहकों पर है।

कंपनी की रिपोर्ट से पता चलता है कि अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के मुंबई डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार की सहायक कंपनी अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई (AEML) ने वित्त वर्ष 2023-24 में बेची गई कुल यूनिट में छह प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। यह एक साल पहले की अवधि में 13 प्रतिशत वृद्धि है। रेटिंग एजेंसी फिच ने इस वृद्धि का श्रेय वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्र की मजबूत मांग को दिया।

मुंबई की अन्य बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर ने पिछले सप्ताह बिजनेस स्टैंडर्ड के सवाल के जवाब में कहा, ‘नए प्रत्यक्ष उपभोक्ताओं के जुड़ने से हमने अपनी प्रत्यक्ष ग्राहक श्रेणी में 20 प्रतिशत की वृद्धि देखी है।’

कंपनी ने कहा कि प्रत्यक्ष ग्राहकों की संख्या बढ़ने से पिछले तीन साल के दौरान बिजली की मांग में भी 40 प्रतिशत से ज्यादा का इजाफा हुआ है।

गौतम अदाणी (Gautam Adani) के निवेश वाली अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) ने अनिल अंबानी की रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर से विद्युत संपत्तियां खरीद करके साल 2018 में मुंबई के वितरण कारोबार में प्रवेश किया था।

टाटा पावर नवंबर 2009 से ही इस कारोबार में बनी हुई है। पिछले पांच साल के दौरान अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई ने अपने उपभोक्ता आधार में 29 प्रतिशत तक का विस्तार किया है जबकि इस दौरान टाटा पावर का उपभोक्ता आधार आठ प्रतिशत तक बढ़ा है।

वैश्विक महामारी के बाद यह शहर नए बुनियादी ढांचे और रियल्टी निर्माण के लिहाज से भी तेजी से बढ़ा है। सार्वजनिक सेवा श्रेणी में हाई-टेंशन (एचटी) ग्राहकों के लिए दोनों कंपनियों के बीच लड़ाई भी तेज हो रही है।

जानकार सूत्रों के अनुसार शहर की मुख्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में शामिल मेट्रो 2ए लाइन ने टाटा पावर से अदाणी इलेक्ट्रिसिटी को कनेक्शन हस्तांतरण की संभावना खंगाली है। हालांकि टाटा पावर ने अपने जवाब में कहा कि मेट्रो-2ए लाइन और मोनोरेल से संबंधित कोई भी कनेक्शन उसके नेटवर्क से नहीं निकला है।

अलबत्ता बिजनेस स्टैंडर्ड को दिए गए जवाब में टाटा पावर ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में उसका कोई भी एचटी सार्वजनिक सेवा श्रेणी का उपभोक्ता प्रतिस्पर्धी शुल्क और हरित बिजली आपूर्ति जैसी बेहतर मूल्य संवर्धित सेवाओं और ईवी चार्जिंग सुविधाओं के कारण किसी दूसरी वितरण इकाई में नहीं गया है।

उसके जवाब में कहा गया कि सभी श्रेणियों में टाटा पावर ने अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम ओपन-ऐक्सेस समाधान और मूल्य संवर्धित सेवाएं देते हुए इस श्रेणी में और अधिक ग्राहक बनाए हैं।

साल 2019 से शहर का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सार्वजनिक सेवा श्रेणी के उन ग्राहकों में से एक है जिसने टाटा पावर से अदाणी इलेक्ट्रिसिटी का रुख कर लिया है। शहर के व्यापक ‘बेस्ट’ बस नेटवर्क के कुछ बस डिपो पहले से ही अदाणी के मुंबई पोर्टफोलियो का हिस्सा थे जो अब इसी श्रेणी में इलेक्ट्रिक-वाहन चार्जिंग में वृद्धि देख रहा है।

First Published - April 29, 2024 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट