Apple iPhone के लिए बाजार में कई एक्सेसरीज (accessories) मौजूद हैं, और हर एक एक्सेसरी किसी न किसी रुप में आईफोन एक्सपीरियंस को बेहतर करने का काम करती हैं। बात पावर बैंक की करें या फिर चार्जिंग केबल और ईयरबड की, ये सारे की एक्सेसरीज़ आपके आईफोन के यूज और आसान और एक नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस के लिए डिज़ाइन की गई हैं।
Belkin Magnetic Wireless Power Bank
ये पावर बैंक एक पोर्टेबल बैटरी पैक की तरह भी काम करता है। ये MagSafe के लिए कम्पैटिबल है और iPhone 12 और उसके बाद में आए मॉडल्स में काम करता है। 2,500mAh के बिल्ड-इन बैटरी के साथ, इस पावर बैंक में आपको मिलता है USB-C पोर्ट जो कि चार्जिंग और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग के लिए यूज होता है। ये एक ट्रेडिशनल Qi चार्जर के रूप में भी काम करता है, यानी कि AirPods, Samsung Galaxy Buds, और हर उस डिवाइस को चार्ज किया जा सकेगा जो कि वायरलेस चार्जिंग के लिए Qi स्टैंडर्ड को सपोर्ट करता है।
कीमत: Rs 4,499
Belkin GaN wall charger 65
ये एक 65-watt डुअल पोर्ट चार्जर है जो कि एक साथ दो डिवाइस को सपोर्ट करता है। ये दो यूएसबपी इंटरफेस के साथ एक कॉम्पैक्ट चार्जर है जो कि PPS और PD स्टैंडर्ड को सपोर्ट करता है। ये एक साथ दो डिवाइस के लिए फास्ट चार्जिंग की सुविधा देता है जिसमें कि टॉप पोर्ट 45W और बॉटम पोर्ट 20W का पोर्ट मौजूद है। ये प्लग Google Pixel 6, iPhone 13, MacBook Pro और Galaxy S21 Ultra समेत कई सारे गैजेट्स को सपोर्ट करता है।
कीमत: Rs 5,999
DailyObjects SURGE 3-in-1 Wireless Charging Station
ये एक चार्जिंग स्टैंड है जो Apple के तीन अलग-अलग डिवाइस iPhone, Watch Series और AirPods को एक साथ चार्ज कर सकता है। ये चार्जिंग स्टैंड हर Qi सपोर्टेड फोन के लिए 18W, ईयरबड के लिए 5W और वॉच के लिए 2W का आउटपुट देता है।
कीमत: Rs 4,999Apple AirPods Pro 2
Apple AirPods Pro 2 में H2 chip-powered active noise cancellation के साथ ही कई नए फीचर देखने को मिलते हैं। जो कि ओरिजनल AirPods में करीब दोगुना बेहतर यूजर एक्सपीरियंस देता है। इसमें आपको in-case स्पीकर भी मिलता है जिससे Find My app के जरिए आसानी से ट्रैकिंग की जा सकेगी।
कीमत: 26,900
यह भी पढ़े: Year in review: Nothing Ear (stick) से लेकर Sony Mocopi तक, ये हैं साल 2022 के यूनीक गैजेट्स
DailyObjects SURGE 4-in-1 Universal Braided Charging Cable
ये एक 4-in-1 मल्टीपल केबल है, जिसमें Type C से lightning, Type C से Type C, Type A से Type C और Type A से lightning केबल मौजूद है। कम्पैटिबल एडॉप्टर से कनेक्ट करने पर यह 100W तक का आउटपुट दे सकता है। चार्जिंग के अलावा इस केबल को डेटा ट्रांसफर के लिए भी यूज किया जा सकता है। ये मल्टीपोर्ट केबल हर लाइटनिंग और टाइप- सी डिवाइस के साथ कम्पैटिबल है।
कीमत : Rs 999