facebookmetapixel
Credit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा, संकट गहराया26% तक चढ़ने को तैयार Adani Green, Suzlon समेत ये 5 Energy Stocks, टेक्निकल चार्ट पर दिख रहा ब्रेकआउटसोना ₹1.1 लाख के पार, चांदी 13 साल के हाई पर: निवेशकों के लिए क्या हैं इसके मायनेUP में बड़े निवेशकों के लिए अच्छी खबर! 100 करोड़ से ऊपर के प्रोजेक्ट्स को सिर्फ 15 दिन में मिलेगी जमीनMiniratna PSU ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय की, जानिए कब और कितनी रकम मिलेगीJane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपति

ईयर इन रिव्यू: लैपटॉप से लेकर एयर प्यूरीफायर तक, ये हैं साल 2022 के टॉप 5 गैजेट्स

Last Updated- December 02, 2022 | 4:31 PM IST

प्रीमियम गैजेट अक्सर बेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं और साल 2022 में भी बाजार अलग-अलग सेगमेंच के कई प्रीमियम गैजेट्स के गुलजार रहा। पीसी जैसे इंटरफेस वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन से लेकर फोल्डेबल लैपटॉप तक, साल 2022 में कई खास प्रीमियम कैटेगरी के गैजेट्स आए।

आइए एक नजर डालते हैं 2022 के टॉप फाइव प्रीमियम गैजेट्स पर-

सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड4 (Samsung Galaxy Z Fold4)

सैमसंग भारत में फोल्डेबल स्मार्टफोन डिवाइस अवेलेबल कराने वाला एकलौता ब्रांड है। साल 2022 के इसके प्रीमियम फोल्डेबल डिवाइस, गैलेक्सी Z फोल्ड4 ने, फोल्डेबल डिवाइस बनाने वाली अन्य ब्रान्ड्स के लिए एक बेंचमार्क सेट कर दिया है।
हालांकि मुख्य रूप से एक स्मार्टफोन, संचार के लिए एक स्मार्टफोन के रूप में या उत्पादकता, मनोरंजन और गेमिंग के लिए एक बड़ी स्क्रीन डिवाइस के रूप में एक बेहतर अनुभव प्रदान करता है।

सैमसंग का ये प्रीमियम स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold4 की शुरुआती कीमत 1,54,999 रुपये है।

Havells Meditate Air Purifier

घरेलू ब्रांड हैवेल्स ने अपने पहले उत्पाद हैवेल्स स्टूडियो मेडिटेट के साथ भारत के प्रीमियम एयर प्यूरिफायर बाजार में जबरदस्त पैठ बनाई। इसके एयरप्यूरीफायर मार्केट में यूके बेस्ड ब्रांड डायसन के प्रभुत्व को चुनौती दी।

इस एयर प्यूरीफायर में कई सारे फीचर यूजर्स के पसंदीदा हैं। जैसे कि स्पेस मशीन इंस्पायर्ज डिजाइन और टेक्नॉलजी, बिल्ट-इन एयर क्वालिटी मॉनिटर, वायरलेस रिमोट कंट्रोल, 6-लेयर फिल्ट्रेशन सिस्टम और स्मार्ट होम के लिए एलेक्सा और गूगल होम सपोर्ट के साथ सप्लीमेंट्री ऐप। ये प्रीमियम एयर प्यूरीफायर 64,900 रुपये की कीमत पर बाजार में मौजूद है।

Asus Zenbook 17 Fold OLED laptop

लैपटॉप मार्केट में, ताइवान की टेक कंपनी Asus ने 17.3 इंच की बेंडेबल OLED स्क्रीन के साथ दुनिया का पहला लैपटॉप पेश किया। Zenbook 17 Fold OLED, ये फोल्डेबल टचस्क्रीन में मौजूद है जो कि 12.5 इंच की दो स्क्रीन बनाती है। फोल्डेबल ज़ेनबुक का उपयोग डेस्कटॉप, लैपटॉप (ब्लूटूथ कीबोर्ड के साथ), लैपटॉप (वर्चुअल कीबोर्ड के साथ), टैबलेट, स्क्रीन और रीडर के रूप में किया जा सकता है। 3,29,990 रुपये में ये लैपटॉप बाजार में उपलब्ध है।

GoPro Hero 11 Black action camera

GoPro ने हीरो 11 ब्लैक के लॉन्च के साथ एक्शन कैमरा स्पेस में एक जबदस्त कामयाबी हासिल की। 2022 का एक्शन कैमरा एक वर्सेटाइल डिवाइस है जो फर्स्ट टाइम यूजर्स के साथ ही प्रोफेशनल यूजर्स को भी शानदार शूटिंग एक्सपीरियंस देता है। हीरो 11 ब्लैक को आपको मिलते हैं तीन नए नाइट इफेक्ट टाइम लैप्स प्रीसेट – लाइट पेंटिंग, स्टार ट्रेल्स और व्हीकल लाइट ट्रेल्स। इसमें नया 1/1.9-इंच का सेंसर है जो 10-बिट कलर डेप्थ में 60 फ्रेम पर-सेकंड पर 5.3K रिज़ॉल्यूशन तक का वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। ये प्रीमियम कैमरा बाजार में 51,500 रुपये की कीमत में मौजूद है।

Apple Watch Ultra

Apple Watch Ultra के लॉन्च के साथ अमेरिकन टेक कंपनी ने आउटडोर एडवेंचर वियरेबल कैटेगरी में एंट्री ली।

आउटडोर वातावरण में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस Rugged स्मार्टवॉच में सीलबंद 49 मिमी टाइटेनियम केस दिया गया है। यह एक नए एक्शन बटन के साथ आता है, जिसे वर्कआउट और कंपास वेपॉइंट (compass waypoints.) जैसे कई अलग वैरिएंट्स के लिए कस्टमाइज किया जा सकता है। स्कूबा डाइवर्स के लिए इसमें EN 13319 के साथ WR 100 वाटर रेज़िज़टेंट शामिल है। इसके अलावा इस वॉच में तीन बिल्ट-इन माइक्रोफ़ोन, मल्टी-बैंड जीपीएस और ट्रैकबैक सुविधा शामिल हैं। Apple की ये प्रीमियम वॉच 89,900 रुपये में उपलब्ध है।

First Published - December 2, 2022 | 4:20 PM IST

संबंधित पोस्ट