ऐपल का आईफोन 16 भले ही दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन हो और कैलेंडर वर्ष 2025 की पहली तिमाही में शीर्ष 10 मॉडलों में से आधे मॉडल ऐपल के हों, लेकिन भारत में यह खिताब चीनी मोबाइल विनिर्माता वीवो के वाई29 5जी मॉडल (शुरुआती कीमत लगभग 13,999 रुपये) के पास है, जिसे पिछले दिसंबर में पेश किया गया था। काउंटरपॉइंट रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार इस तिमाही के दौरान भारत में बिकने वाले शीर्ष 10 फोन में से तीन फोन इसी कंपनी के हैं।
क्यूपर्टिनो की कंपनी-ऐपल- भले ही देश से अपने स्मार्टफोन की बड़ी निर्यातक हो, लेकिन आईफोन 16 भारत में पांचवा सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन और आईफोन 15 कैलेंडर वर्ष 25 की पहली तिमाही में आठवें स्थान पर है। लेकिन शीर्ष 10 फोन में उसके फोन ही ऐसे थे जिनकी प्रीमियम कीमत 30,000 रुपये से अधिक थी और बावजूद उसने कीमत के प्रति सजग बाजार में जगह बनाई।
Also Read: केंद्र सरकार ने NPS सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए UPS में अतिरिक्त लाभ की घोषणा की
वैश्विक बाजार में वीवी के फोन शीर्ष 10 की सूची में नहीं हैं और केवल श्याओमी का रेडमी 14सी 4जी ही इस सूची में आठवें स्थान पर एकमात्र चीनी ब्रांड है। फिर भी इसके विपरीत भारत में इसी तिमाही के दौरान भू-राजनीतिक तनाव के बावजूद चीनी कंपनियों का दबदबा कायम रहा और शीर्ष 10 फोन मॉडल में से सात वीवो, ओपो, श्याओमी और रियलमी के रहे।
Also Read: FY25 में भारत की आर्थिक वृद्धि 6.5% पर मजबूत, वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच आशाजनक संकेत
हालांकि दक्षिण कोरिया की उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सैमसंग ऐसी बड़ा कंपनी है जिसके चार फोन मॉडल कैलेंडर वर्ष 25 पहली तिमाही के दौरान वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक बिकने वाले शीर्ष 10 में शामिल हैं।