facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

भारत में iPhone नहीं, Vivo Y29 5G बना सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन

काउंटरपॉइंट रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार इस तिमाही के दौरान भारत में बिकने वाले शीर्ष 10 फोन में से तीन फोन इसी कंपनी के हैं।

Last Updated- May 30, 2025 | 10:26 PM IST
Vivo

ऐपल का आईफोन 16 भले ही दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन हो और कैलेंडर वर्ष 2025 की पहली तिमाही में शीर्ष 10 मॉडलों में से आधे मॉडल ऐपल के हों, लेकिन भारत में यह ​खिताब चीनी मोबाइल विनिर्माता वीवो के वाई29 5जी मॉडल (शुरुआती कीमत लगभग 13,999 रुपये) के पास है, जिसे पिछले दिसंबर में पेश किया गया था। काउंटरपॉइंट रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार इस तिमाही के दौरान भारत में बिकने वाले शीर्ष 10 फोन में से तीन फोन इसी कंपनी के हैं।

क्यूपर्टिनो की कंपनी-ऐपल- भले ही देश से अपने स्मार्टफोन की बड़ी निर्यातक हो, लेकिन आईफोन 16 भारत में पांचवा सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन और आईफोन 15 कैलेंडर वर्ष 25 की पहली तिमाही में आठवें स्थान पर है। लेकिन शीर्ष 10 फोन में उसके फोन ही ऐसे थे जिनकी प्रीमियम कीमत 30,000 रुपये से अधिक थी और बावजूद उसने कीमत के प्रति सजग बाजार में जगह बनाई।

Also Read: केंद्र सरकार ने NPS सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए UPS में अतिरिक्त लाभ की घोषणा की

वै​श्विक बाजार में वीवी के फोन शीर्ष 10 की सूची में नहीं हैं और केवल श्याओमी का रेडमी 14सी 4जी ही इस सूची में आठवें स्थान पर एकमात्र चीनी ब्रांड है। फिर भी इसके विपरीत भारत में इसी तिमाही के दौरान भू-राजनीतिक तनाव के बावजूद चीनी कंपनियों का दबदबा कायम रहा और शीर्ष 10 फोन मॉडल में से सात वीवो, ओपो, श्याओमी और रियलमी के रहे।

Also Read: FY25 में भारत की आर्थिक वृद्धि 6.5% पर मजबूत, वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच आशाजनक संकेत

हालांकि दक्षिण कोरिया की उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सैमसंग ऐसी बड़ा कंपनी है जिसके चार फोन मॉडल कैलेंडर वर्ष 25 पहली तिमाही के दौरान वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक बिकने वाले शीर्ष 10 में शामिल हैं।

First Published - May 30, 2025 | 10:08 PM IST

संबंधित पोस्ट