facebookmetapixel
श्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीतईयू के लंबित मुद्दों पर बातचीत के लिए बेल्जियम जाएंगे पीयूष गोयलअनुकूल महंगाई दर ने खोला ब्याज दर कटौती का रास्ता: RBI गवर्नरशुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह में 8% की बढ़ोतरी, रिफंड घटने से मिला सहाराफाइजर-सिप्ला में हुई बड़ी साझेदारी, भारत में प्रमुख दवाओं की पहुंच और बिक्री बढ़ाने की तैयारीगर्मी से पहले AC कंपनियों की बड़ी तैयारी: एनर्जी सेविंग मॉडल होंगे लॉन्च, नए प्रोडक्ट की होगी एंट्रीमनरेगा की जगह नए ‘वीबी-जी राम जी’ पर विवाद, क्या कमजोर होगी ग्रामीण मजदूरों की ताकत?1 फरवरी को ही आएगा 80वां बजट? रविवार और रविदास जयंती को लेकर सरकार असमंजस मेंसिनेमाघरों में लौटी रौनक: बॉक्स ऑफिस पर 11 महीनों में कमाई 18% बढ़कर ₹11,657 करोड़ हुई

TRAI: सेवा गुणवत्ता मानदंड का मामला, राज्य, जिला स्तर पर आंकड़े चाह रहा ट्राई

फिलहाल दूरसंचार सेवा प्रदाता लाइसेंस सेवा क्षेत्र (एलएसए) के अनुसार सेवा की गुणवत्ता के आंकड़े जमा करते हैं, जिन्हें आम तौर पर टेलीकॉम सर्कल कहा जाता है।

Last Updated- April 01, 2024 | 10:31 PM IST
TRAI

भारतीय भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को जिला और राज्य स्तर पर विस्तृत सेवा गुणवत्ता (क्यूओएस) के आंकड़े मुहैया कराने के लिए नया निर्देश भेजा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

फिलहाल दूरसंचार सेवा प्रदाता लाइसेंस सेवा क्षेत्र (एलएसए) के अनुसार सेवा की गुणवत्ता के आंकड़े जमा करते हैं, जिन्हें आम तौर पर टेलीकॉम सर्कल कहा जाता है। भारत में 22 दूरसंचार सर्किल हैं, जो अलग-अलग राज्यों की सीमाओं के अनुसार नहीं हैं। मिसाल के तौर पर उत्तर प्रदेश में दो सर्कल (पूर्व और पश्चिम) हैं जबकि महाराष्ट्र और गोवा एक ही सर्कल है।

अधिकारियों ने बताया कि हालांकि बड़ी संख्या में उपभोक्ता खराब गुणवत्ता की शिकायत करते हैं लेकिन पूरे टेलीकॉम सर्कल का प्रदर्शन औसत है। ट्राई के एक अधिकारी ने कहा ‘आम तौर पर यह सेवा की गुणवत्ता के बारे में ग्राहक के अनुभव से अलग तस्वीर पेश करता है क्योंकि सेवा क्षेत्र के भीतर भी कई क्षेत्रों या इलाकों में सेवा काफी खराब है।’

इस कदम को दूरसंचार कंपनियों के विरोध का सामना करना पड़ा है। उनका कहना है कि आंकड़े संकलित करना संभव नहीं है। एक निजी दूरसंचार परिचालक कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आंकड़ों की निगरानी प्रणाली ऐसी प्रणाली के रूप में विकसित हुई है जो दूरसंचार सर्कलों के अनुसार आंकड़ों को मापती है। इसे सरकार के समक्ष पेश किया जाता है। जिला स्तर पर इतनी आसानी से आंकड़े जुटाना संभव नहीं है। इसके लिए पूरी प्रणाली को बदलना होगा।

First Published - April 1, 2024 | 10:31 PM IST

संबंधित पोस्ट