Samsung लवर्स के लिए अच्छी खबर सामने आई है। कंपनी ने अपनी गैलेक्सी रिंग (Galaxy Ring) को हाल ही में अनवील कर दिया है।
Samsung ने अपनी इस खास अंगूठी को बार्सीलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 इवेंट के दौरान पेश किया है। इस रिंग के सामने आते ही Samsung कस्टमर्स के बीच इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है। अगर आप भी इस रिंग के बारें में जानना चाहते हैं तो आइए, हम आपको इसके बारे में बताते हैं डिटेल्स…
Samsung Galaxy Ring की खास बाता है कि यह हेल्थ फीचर्स से लैस अंगूठी है। यह गैलेक्सी रिंग यूजर की हार्ट रेट को ट्रैक करने के साथ-साथ Respiratory रेट की भी डिटेल्स बताएगी। इस रिंग की मदद से आप अपनी स्लीप को भी मॉनिटर कर सकेंगे, जिससे आपको पता रहेगा कि आपने कैसी नींद ली है।
यह भी पढ़ें: Samsung नोएडा में बनाएगी Galaxy S24 सीरीज के स्मार्टफोन, जानें कब से शुरू होगी बुकिंग
गैलेक्सी रिंग के जरिए आपको अपना Vitality Score भी पता चल सकेगा। इसका मतलब है कि ये रिंग आपका फिजिकल, मेंटल रेडीनेस को देखेगी और प्रोडक्टिविटी को चेक करेगी। बता दें कि यह सारी डिटेल्स देखने के लिए आपको Samsung Health App को डाउनलोड करना रहेगा।
कंपनी इस रिंग को साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है। हालांकि, अभी इससे जुड़ी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है।
Samsung Galaxy Ring यूजर्स को 12 साइज और 3 कलर ऑप्शंस में खरीदने को मिलेगी। बड़े साइज की रिंग में कंपनी ने बड़े बैटरी सेल्स का इस्तेमाल किया है। वहीं, छोटी साइज की रिंग में बैटरी बैकअप कम रहेगा। आपको यह रिंग US Size 5-13 नंबर में खरीदने को मिलेगी। इसके अलावा, गैलेक्सी रिंग में 5 से 9 दिनों का बैटरी बैकअप मिलेगा।
बता दें कि अभी कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। इसके लिए आपकों साल की दूसरी छमाही तक का इंतजार करना पड़ सकता है।