facebookmetapixel
FD Rates: दिसंबर में एफडी रेट्स 5% से 8% तक, जानें कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याजट्रंप प्रशासन की कड़ी जांच के बीच गूगल कर्मचारियों को मिली यात्रा चेतावनीभारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीत

Tata Motors और महिंद्रा ने घटाए अपनी गाड़ियों के दाम, जानें कितना मिल रहा डिस्काउंट

टाटा मोटर्स ने बिक्री बढ़ाने के लिए अपनी मुख्य एसयूवी हैरियर व सफारी की कीमतें घटाई है और शुरुआती कीमतें अब क्रमश: 14.99 लाख रुपये और 15.49 लाख रुपये है।

Last Updated- July 09, 2024 | 10:14 PM IST
Tata Motors

कारों की बिक्री चुनौतीपूर्ण दौर का सामना कर रही है क्योंकि डीलरों के पास करीब 60,000 करोड़ रुपये की बिना बिकी इन्वेंट्री पड़ी हुई है।

साथ ही शोरूम तक कम ग्राहक पहुंचने और आगामी मॉनसून (Monsoon) के सीजन में ग्राहकों की कम दिलचस्पी को देखते हुए दो बड़ी कंपनियों टाटा मोटर्स (Tata Motors) और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) मांग में गरमाहट लाने के लिए अपने लोकप्रिय वाहनों की कीमतें घटा रही है।

चुनिंदा मॉडलों पर महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने कीमतें 2.05 लाख रुपये तक घटाई है जबकि टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने चुनिंदा मॉडलों पर 70,000 रुपये घटाई है और लोकप्रिय एसयूवी वेरिएंट पर 1.4 लाख रुपये तक लाभ दे रही है।

दिलचस्प रूप से ये घोषणाएं ऐसे समय में हुई है जब उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल में मजबूत हाइब्रिड कारों (Hybrid Cars) पर पंजीकरण शुल्क माफ करने का फैसला लिया है, जिससे उसकी कीमतें 4 लाख रुपये तक कम हो जाएगी।

XUV700 के सभी AX वैरिएंट के लिए विशेष एक्स-शोरूम कीमतों का ऐलान

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने अपने एक्सयूवी 700 एसयूवी के सभी एएक्स7 वैरिएंट के लिए विशेष एक्स-शोरूम कीमतों का ऐलान किया है, जो 10 जुलाई 2024 से चार महीने के लिए प्रभावी रहेगा। एएक्स7 की रेंज अब 19.49 लाख रुपये से शुरू होती है, जो पहले 21.54 लाख रुपये थी। यह घोषणा एक्सयूवी 700 की तीसरी वर्षगांठ मनाने और तीन साल से कम समय में करीब 20,000 वाहनों की बिक्री के उत्सव के साथ हो रही है।

इसी तरह टाटा मोटर्स ने बिक्री बढ़ाने के लिए अपनी मुख्य एसयूवी हैरियर व सफारी की कीमतें घटाई है और शुरुआती कीमतें अब क्रमश: 14.99 लाख रुपये और 15.49 लाख रुपये है। कीमत कटौती के साथ टाटा मोटर्स लोकप्रिय एसयूवी वैरिएंट पर 1.4 लाख रुपये तक का लाभ दे रही है।

इलेक्ट्रिक वाहनों मसलन नेक्सन ईवी पर 1.3 लाख रुपये तक का लाभ है जबकि पंच ईवी पर ग्राहक 30,000 रुपये तक का लाभ ले सकते हैं। ये पेशकश 31 जुलाई तक वैध हैं। यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब कार निर्माता ने भारत में 20 लाख से ज्यादा एसयूवी बेचने को लेकर उत्सव मनाया है।

First Published - July 9, 2024 | 9:50 PM IST

संबंधित पोस्ट