गूगल मैप ने मंगलवार को घोषणा की कि वह दुनिया भर के डेवलपरों के लिए मुफ्त उपयोग की सीमा का विस्तार कर रहा है। इससे डेवलपरों को अगले साल 1 मार्च से हर महीने निश्चित सीमा तक उसके सभी उत्पादों तक मुफ्त पहुंच मिलेगी। इन उत्पादों में मैप, रूट, स्थान और पर्यावरण एपीआई एवं एसडीके शामिल हैं। इस कवायद का उद्देश्य डेवलपरों को प्रोत्साहित करना है ताकि वे मुफ्त में अधिक से अधिक निर्माण कर सकें।
भारत में इस परिवर्तन का मतलब है कि गूगल मैप द्वारा दिए जाने वाले निश्चित हर महीने की 200 डॉलर क्रेडिट के बजाय डेवलपर जल्द ही हर महीने 6,800 डॉलर (5.7 लाख रुपये से अधिक) मूल्य तक मुफ्त उपयोग कर सकते हैं और यह सभी उत्पादों के लिए लागू रहेगा। इसका मतलब यह भी है कि गूगल मैप भारतीय डेवलपरों के लिए अपने अधिकतर एपीआई पर अपनी कीमतें 70 फीसदी तक कम कर रहा है।
कंपनी ने इस साल जुलाई में ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) के साथ साझेदारी की भी घोषणा की थी, जो डेवलपरों को चुनिंदा गूगल मैप प्लेटफॉर्म एपीआई पर 90 फीसदी तक की छूट देगा। कंपनी के एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है, ‘इन बदलावों के नतीजतन, कई डेवलपरों का खर्च आधे से ज्यादा कम हो गया है। छोटे डेवलपरों के खर्च में और कमी आई है।’
कंपनी ने ब्लॉग में कहा है कि वह अपने मैपिंग टूल को और अधिक सुलभ बनाने और छोटे-बड़े सभी डेवलपरों के लिए नवाचार में मदद करने के उद्देश्य से ऐसा कर रही है। कुछ महीने पहले ही गूगल मैप ने अपने प्लेटफॉर्म के लिए भारत के लिए खास मूल्य निर्धारण की शुरुआत की थी। कंपनी ने अपने ब्लॉग में कहा है कि डेवलपर यह तय कर सकते हैं कि कोई नया उत्पाद उनके कारोबार के लिए सही है या नहीं।
ब्लॉग में कहा गया है, ‘मुफ्त उपयोग की समय सीमा बढ़ने के साथ अब डेवलपरों को तब ही भुगतान करना होगा जब वे सीमा से अधिक उपयोग करेंगे और इसके अलावा मैप एंबेड एपीआई और मैप एसडीके जैसे हमारे सबसे लोकप्रिय उत्पादों के लिए असीमित निःशुल्क उपयोग की व्यवस्था बरकरार रहेगी।’