facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

New Feature: इंस्टाग्राम यूजर्स पब्लिक रील्स को कर सकेंगे डाउनलोड, मगर यूज करने से पहले जानें डिटेल

Instagram के हेड एडम मोसेरी ने बताया कि डाउनलोड की गई रील में क्रिएटर्स के इंस्टाग्राम हैंडल के साथ एक वॉटरमार्क शामिल होगा।

Last Updated- November 23, 2023 | 4:55 PM IST
Instagram

इंस्टाग्राम (Instagram) का वह नया फीचर जो अभी तक सिर्फ अमेरिका के यूजर्स के लिए मौजूद था, अब उसका फायदा पूरी दुनिया के लोग उठा सकेंगे। 23 नवंबर यानी आज से इंस्टाग्राम पर एक नया फीचर आ गया है और वह फीचर है पब्लिक अकाउंट वाले रील्स (Reels) को अपने मोबाइल में ऑफलाइन सेव करने वाला फीचर। जी हां, मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी इंस्टाग्राम अब पूरी दुनिया के यूजर्स के लिए यह नया फीचर लेकर आई है जिसके जरिये यूजर्स को पब्लिक अकाउंट्स से Reels डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी।

Reel के डाउनलोड करने के लिए क्या है प्रोसेस?

यूजर्स Reel पर शेयर (share) आइकन पर टैप कर सकते हैं और इसके बाद उन्हें सेव (save) करने का ऑप्शन मिलेगा। जैसे ही सेव पर क्लिक करेंगे वह आपकी अपनी गैलरी में डाउनलोड हो जाएगा।

बिज़नेस स्टैंडर्ड के WhatsApp Channel से जुड़ने के लिए क्लिक करें

अपनी पोस्ट में, इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने इस बात की पुष्टि कि डाउनलोड की गई रील में क्रिएटर्स के इंस्टाग्राम हैंडल के साथ एक वॉटरमार्क शामिल होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि यह सुविधा वैकल्पिक (optional) है और पब्लिक अकाउंट वाले लोगों के पास यह अधिकार रहेगा कि अगर वे नहीं चाहते कि उनकी रील को कोई डाउनलोड करे तो वे डाउनलोग करने की परमिशन को हटा सकते हैं। इसके बाद कोई भी उनकी रील्स को डाउनलोड नहीं कर सकेगा।

बता दें कि वे रील्स जो ऑफलाइन नहीं देखी जा सकती है उन्हें पहले की तरह ही ऐप में सेव करके देखा जा सकता है।

पब्लिक अकाउंट यूजर्स अपनी रील्स को डाउनलोड करने की परमिशन कैसे दें? क्या है प्रोसेस?

Instagram ने बताया कि अगर आप अपना अकाउंट पब्लिक करते हैं और चाहते हैं कि आपकी रील्स को लोग डाउनलोड कर लें तो इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा-

  1. सबसे पहले तो आपको रील रिकॉर्ड करनी होगी और अगर आप चाहते हैं तो एडिट करना होगा। इसके बाद दाहिनी तरफ नीचे की साइड ‘next’ का ऑप्शन होगा। वहां क्लिक करें।
  2. More ऑप्शन पर क्लिक करें और एडवांस सेटिंग में जाएं।
  3.  एडवांस सेटिंग में जाने पर आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा Allow people to download your reels। उसे ऑन करने पर लोग आपकी रील को डाउनलोड कर सकेंगे।
  4. अगर आपके अकाउंट पर बहुत सारी रील्स हैं तो आपके पास यह भी सुविधा रहेगी कि आप किस रील को यूजर्स को डाउनलोड करने की परमिशन देते हैं और किस रील को नहीं।

18 साल से कम के लोगों के लिए अलग रूल

वे यूजर्स जो 18 साल या उससे कम के हैं उनके लिए इंस्टाग्राम के इस नए फीचर में एक चीज अलग है। इस तरह के यूजर्स का अगर पब्लिक अकाउंट है तो Reels डाउनलोड करने के लिए डिफॉल्ट सेटिंग ऑफ रहेगी। हालांकि यूजर जब चाहे उसे टर्न ऑफ कर सकता है और उसके बाद लोग उसकी रील्स को डाउनलोड कर सकते हैं।

क्लोज फ्रेंड्स को लेकर आया था नया फीचर

इस महीने की शुरुआत में, इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर शुरू किया था जो यूजर्स को अपने पोस्ट केवल ‘क्लोज फ्रेंड्स’ के एक छोटे ग्रुप के साथ शेयर करने की परमिशन देता है। मेटा के फाउंडर, चेयरमैन और CEO मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम पर अपने ब्रॉडकास्ट चैनल पर कहा कि यह फीचर यूजर्स को लिमिटेड ऑडिएंस के लिए पोस्ट और रील्स शेयर करने का विकल्प देता है।

यूजर्स को अपने इंस्टाग्राम फीड पर एक नई पोस्ट शेयर करते समय ‘ऑडिएंस’ सिलेक्ट का एक एक्स्ट्रा ऑप्शन मिलेगा। ‘ऑडियंस’ बटन पर टैप करने पर एक पॉप-अप विंडो खुलेगी जिसमें यूजर्स से पूछा जाएगा कि क्या वे इसे अपने ‘क्लोज फ्रेंड’ लिस्ट के साथ उस पोस्ट को शेयर करना चाहते हैं। विंडो लिस्ट को एडिट करने का ऑप्शन भी देती है। क्लोज फ्रेंड लिस्ट में शामिल फॉलोअर्स लिमिटेड एक्सेस के साथ किसी पोस्ट या रील को लाइक करने या कमेंट करने पर एक-दूसरे के यूजरनेम देख सकेंगे।

First Published - November 23, 2023 | 4:17 PM IST

संबंधित पोस्ट