facebookmetapixel
1 अक्टूबर से लागू Tata Motors डिमर्जर, जानिए कब मिलेंगे नए शेयर और कब शुरू होगी ट्रेडिंगStock Market Today: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच कैसी होगी आज शेयर बाजार की शुरुआत?अगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजार

डीपफेक पर Meta ने उठाया बड़ा कदम, WhatsApp पर जारी करेगा फैक्ट चेक हेल्पलाइन

WhatsApp fact-checking helpline: मेटा ने कहा, चैटबॉट अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु सहित तीन क्षेत्रीय भाषाओं में काम करेगा।

Last Updated- February 19, 2024 | 7:27 PM IST
WhatsApp

WhatsApp fact-checking helpline: मिसइनफॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस (MCA) और मेटा (Meta) ने सोमवार को व्हाट्सएप पर फैक्ट चेक हेल्पलाइन नंबर (fact-checking helpline on WhatsApp) उपलब्ध कराने की घोषणा की है। इस हेल्पलाइन का मकसद डीपफेक और AI तकनीकों का प्रयोग करके बनाए गए भ्रामक कंटेंट पर लगाम कसना है। यह सर्विस मार्च, 2024 में जनता के लिए उपलब्ध होगी।

अंग्रेजी समेत तीन क्षेत्रीय भाषाओं में काम करेगी यह सर्विस

यह सर्विस यूजर्स को एक समर्पित व्हाट्सएप चैटबॉट पर भेजकर डीपफेक की पहचान  करने की अनुमति देगी। मेटा ने कहा, चैटबॉट अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु सहित तीन क्षेत्रीय भाषाओं में काम करेगा। डीपफेक पर नकेल कसने का संकल्प ऐसे समय में आया है जब दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र आम चुनाव की तैयारी कर रहा है। इस साल अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होने हैं।

यूजर्स को मिलेगी वेरिफाइड और विश्वसनीय सूचना

एक बयान के अनुसार, ‘‘MCA और मेटा AI का इस्तेमाल करके बनाए गए कंटेंट से निपटने के प्रयास के तहत व्हाट्सएप पर फैक्ट-चेक हेल्पलाइन शुरू करने पर काम कर रहे हैं। AI के इस्तेमाल से बना कंटेंट सार्वजनिक हित के मामलों में लोगों को धोखा दे सकती है। ऐसे कंटेंट को आमतौर पर डीपफेक कहा जाता है। इस सेवा का मकसद लोगों को वेरिफाइड और विश्वसनीय जानकारी से जुड़ने में सहायता करना है।’’

Also read: Paytm Payments Bank को बड़ी राहत! विदेश पैसा भेजने के मामले में ED को नहीं मिला कोई सबूत

MCA डीपफेक विश्लेषण यूनिट स्थापित करेगा

MCA व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर प्राप्त होने वाले सभी ‘इनबाउंड’ संदेशों को प्रबंधित करने के लिए एक ‘डीपफेक विश्लेषण इकाई’ स्थापित करेगा। मेटा में पब्लिक पॉलिसी इंडिया के निदेशक, शिवनाथ ठुकराल ने कहा, “हम AI से उत्पन्न गलत सूचना की चिंताओं को पहचानते हैं और मानते हैं कि इससे निपटने के लिए पूरे उद्योग में ठोस तथा सहकारी उपायों की आवश्यकता है।”

मिसइनफॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस के अध्यक्ष भरत गुप्ता ने कहा कि ‘डीपफेक विश्लेषण इकाई’ (डीएयू) भारत में सोशल मीडिया तथा इंटरनेट यूजर्स के बीच AI से उत्पन्न गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए महत्वपूर्ण है।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published - February 19, 2024 | 7:27 PM IST

संबंधित पोस्ट