facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

वित्त वर्ष 25 के अंत तक 20 फीसदी पीसी होंगे एआई वाले: Lenovo

लेनोवो इंडिया के निदेशक और श्रेणी प्रमुख आशीष सिक्का ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि लेनोवो को एआई वाले पीसी जैसे सामान की अनुमान से कहीं ज्यादा मांग दिख रही है।

Last Updated- June 21, 2024 | 11:38 PM IST
वित्त वर्ष 25 के अंत तक 20 फीसदी पीसी होंगे एआई वाले: Lenovo, Artificial intelligence to power 20% PC market by end of FY25: Lenovo

पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) विनिर्माता लेनोवो इंडिया इस वित्त वर्ष में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) से संचालित अपने पीसी और गेमिंग डिवाइस पोर्टफोलियो के बलबूते पर भारतीय उपभोक्ता पीसी बाजार में मजबूत पकड़ बनाने पर विचार कर रही है। फर्म के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। कंपनी को भरोसा है कि इस वित्त वर्ष के आ​खिर तक पीसी उपभोक्ता बाजार का 20 प्रतिशत हिस्सा एआई से चलेगा।

लेनोवो इंडिया के निदेशक और श्रेणी प्रमुख आशीष सिक्का ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि लेनोवो को एआई वाले पीसी जैसे सामान की अनुमान से कहीं ज्यादा मांग दिख रही है। उन्हें उम्मीद है कि साल के उत्तरार्ध में बिक्री में तेजी आएगी क्योंकि मूल उपकरण निर्माता (ओईएम) ऐसी और डिवाइस पेश करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘उद्योग के लिए यह महत्वपूर्ण क्षण है, ठीक उसी तरह जैसे फोन उद्योग फीचर फोन से स्मार्टफोन की ओर बढ़ रहा है। हमारा मानना ​​है कि साल के
आ​खिर तक उपभोक्ता बाजार का लगभग 20 प्रतिशत हिस्सा एआई पीसी वाला होगा। जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, इसका इस्तेमाल और तेज हो जाएगा।’

सिक्का के अनुसार एआई वाले पीसी उपभोक्ताओं को सामान्य पीसी के मुकाबले कई फायदे मुहैया करते हैं। इसका इस्तेमाल बढ़ने से इन खूबियों में इजाफा होने की
उम्मीद है।

उन्होंने कहा, ‘वर्तमान में उपयोग के मामलों में हाइपर-पर्सनलाइजेशन जैसी सुविधाएं शामिल हैं – चाहे वह ईमेल का ड्राफ्ट तैयार करना हो या उपयोगकर्ताओं के डाउनटाइम का अनुमान लगाना हो। दूसरी बात यह कि एआई पीसी क्लाउड पर निर्भरता बगैर स्थानीय पीसी पर बहुत सारे काम करने में सक्षम होते हैं। इस प्रकार बहुत सारा डेटा होस्ट पीसी पर ही रहता है, जिससे दक्षता में सुधार होता है। तीसरी बात है बेहतर सुरक्षा, क्योंकि बहुत सारा डेटा होस्ट पीसी पर रहता है।’

पीसी विनिर्माता ने पिछले साल जून में बुनियादी ढांचे के समाधान विस्तार में तीन साल के दौरान एक अरब डॉलर के निवेश की योजना का ऐलान किया था। इसकी दुनिया भर के कारोबारों के लिए एआई के इस्तेमाल में तेजी लाने के वास्ते माइक्रोसॉफ्ट, एनविडिया, इंटेल और क्वालकॉम जैसी तकनीकी प्रमुख कंपनियों के साथ साझेदारी है।

First Published - June 21, 2024 | 10:50 PM IST

संबंधित पोस्ट