Kia Syros launching in India: साउथ कोरियाई ऑटोमेकर किआ (Kia) भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी सिरोस (Syros) लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह एसयूवी 19 दिसंबर को पेश की जाएगी और इसे सोनेट (Sonet) और सेल्टोस (Seltos) के बीच पोजीशन किया जाएगा। किआ की इस नई एसयूवी में दमदार इंजन विकल्पों के साथ कई बेहतरीन फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है। किआ ने सिरोस का नाम और डिजाइन पहले ही टीजर्स के जरिए हाइलाइट किया है। अब, ऑफिशियल लॉन्च से पहले एक और टीजर जारी किया गया है, जिसमें इसके कुछ नए डिजाइन डिटेल्स का खुलासा हुआ है।
Future is about to take a new form and change the world of SUVs. Forever.
Join us for the Kia Syros World Premiere – 19th Dec’24, 12 Noon#Kia #KiaIndia #TheKiaSyros #TheNextFromKia #movementthatinspires
— Kia India (@KiaInd) December 16, 2024
सिरोस के नए टीजर में इसका डिजाइन और साफ नजर आ रहा है। इसमें चौड़े व्हील आर्च और दरवाजों पर सिल्वर क्लैडिंग दी गई है, जो इसे स्टाइलिश लुक देते हैं। इसके अलावा, सिरोस में फ्लश-टाइप डोर हैंडल हैं, जो दरवाजों में अंदर की तरफ फिट होते हैं और इस्तेमाल के वक्त बाहर आते हैं। किआ ने अब तक ऐसे डोर हैंडल सिर्फ अपने प्रीमियम और इलेक्ट्रिक कार मॉडल्स, जैसे EV6 और EV9, में दिए थे। इसमें वर्टिकल 3-पॉड LED हेडलाइट्स, LED DRLs और L-आकार की LED टेल लाइट्स दी गई हैं।
देखें Kia Syros का नया टीजर
किआ ने सिरोस के इंटीरियर से अभी पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन उम्मीद है कि इसका इंटीरियर सोनेट और सेल्टोस जैसा होगा। एक हालिया टीजर से पता चला है कि इसमें बड़ा टचस्क्रीन और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा, इसमें ड्यूल डिस्प्ले सेटअप, ऑटोमैटिक एसी, वायरलेस फोन चार्जर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे प्रीमियम फीचर्स भी हो सकते हैं।
Also read: टाटा मोटर्स के बाद Ashok Leyland ने भी कॉमर्शियल व्हीकल्स के दाम बढ़ाए, नई कीमतें 1 जनवरी से लागू
किआ सिरोस में सोनेट जैसे ही इंजन ऑप्शन मिलने की उम्मीद है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 83 PS पावर और 115 Nm टॉर्क देता है। इसके अलावा, 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन हो सकता है, जो 120 PS पावर और 172 Nm टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1.5-लीटर डीजल इंजन 116 PS पावर और 250 Nm टॉर्क के साथ आ सकता है।
It’s like a wish coming true.
A big leap in SUV design.All-new Kia Syros. Evolved by the future.#TheNextFromKia#Kia #KiaIndia #TheKiaSyros #ComingSoon #movementthatinspires
— Kia India (@KiaInd) November 25, 2024
ट्रांसमिशन की बात करें तो पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जा सकता है। टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT का विकल्प मिल सकता है। डीजल इंजन में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन दिए जाने की संभावना है।
किआ सिरोस की कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि कंपनी ने अभी तक कीमतों का खुलासा नहीं किया है। लॉन्चिंग के बाद ही सही कीमत का जानकारी मिलेगी। किआ की इस नई एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से होगा। वहीं, सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सॉन और हुंडई वेन्यू को भी यह टक्कर दे सकती हैं।