facebookmetapixel
Gold Outlook: जनवरी से फिर बढ़ेगा सोना! एक्सपर्ट बोले- दिवाली की गिरावट को बना लें मुनाफे का सौदाGold ETF की नई स्कीम! 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा NFO, ₹1000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाब्लैकस्टोन ने खरीदी फेडरल बैंक की 9.99% हिस्सेदारी, शेयरों में तेजीभारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरोनारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणि ने Infosys Buyback से बनाई दूरी, जानिए क्यों नहीं बेच रहे शेयरस्टील की कीमतें 5 साल के निचले स्तर पर, सरकार ने बुलाई ‘ओपन हाउस’ मीटिंगईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला‘ऐड गुरु’ पीयूष पांडे का 70 साल की उम्र में निधन, भारत के विज्ञापन जगत को दिलाई नई पहचान

Xiaomi और Redmi के इन 13 स्मार्टफोन में चलेगा Jio True 5G

Last Updated- December 28, 2022 | 12:23 AM IST
xiaomi-and-redm

रिलायंस जियो ने Xiaomi इंडिया के साथ एक साझेदारी की घोषणा की है, जिससे Xiaomi और Redmi स्मार्टफोन उपयोगकर्ता बिना किसी रुकावट के 5जी कनेक्टिविटी का उपयोग कर सकेंगे। बिना किसी रुकावट के रिलायंस के ट्रू 5जी सेवा प्रदान करने के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट दिया गया है।रिलायंस जियो ने यह जानकारी दी कि ये अपडेट उन सेट पर उपलब्ध कराए गए हैं, जो रिलायंस जियो के एकल नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं।

इन दो स्मार्टफोन ब्रांड के उपयोगकर्ता रिलायंस जियो के ट्रू 5जी सेवा के माध्यम से कनेक्टिविटी, बिना किसी रुकावट के वीडियो स्ट्रीमिंग, अधिक रिजॉल्यूशन्स वाले वीडियो, वीडियो कॉल और गेमिंग जैसी कई सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं।

वर्तमान में, जियो की एकल 5जी सेवा एमआई 11 अल्ट्रा 5जी, शाओमी 12 प्रो 5जी, शाओमी 11टी 5जी, रेडमी नोट 11 प्रो प्लस 5जी, शाओमी 11 लाइट एनई 5जी, रेडमी नोट 11टी 5जी, रेडमी 11 प्राइम 5जी, रेडमी नोट 10टी 5जी, एमआई 11एक्स 5जी, एमआई 11एक्स प्रो 5जी, रेडमी के50आई 5जी, शाओमी 11आई 5जी और शाओमी 11आई हाइपरचेंज 5जी पर उपलब्ध है।

जियो के ट्रू 5जी एकल नेटवर्क का उपयोग करने के लिए उपयोगकर्ताओं को अपने शाओमी और रेडमी स्मार्टफोन सेटिंग में जाकर नेटवर्क को 5जी में बदलना होगा। जियो ने कहा कि शाओमी के स्मार्टफोन जैसे रेडमी के50आई और रेडमी नोट 11टी 5जी का रिलायंस जियो के ट्रू 5जी नेटवर्क के साथ सावधानीपूर्वक परीक्षण किया गया है, ताकि बिना किसी रुकावट के कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जा सके।

वर्तमान में, भारत में 5जी सेवा दो कंपनियों की तरफ से पेश की गई है, और दोनों अलग-अलग तकनीकी पर आधारित है। एकल यानी स्टैंडअलोन मोड में केवल 5जी नेटवर्क की सेवा प्राप्त की जा सकती है जबकि, नॉन-स्टैंडअलोन (एनएसए) में 5जी के साथ-साथ वर्तमान में स्मार्टफोन में उपलब्ध 4जी नेटवर्क की सेवा भी ली जा सकती है। रिलायंस जियो ने जहां एकल मोड पर अपना 5जी नेटवर्क लॉन्च किया है, वहीं भारती एयरटेल ने एनएसए का विकल्प चुना है।

First Published - December 27, 2022 | 10:41 PM IST

संबंधित पोस्ट