iQOO 13 launch in India: वीवो की इस सब-ब्रांड कंपनी iQOO अपने फ्लैगशिप फोन iQOO 13 को भारत में 3 दिसंबर को लॉन्च करने वाला है। यह स्मार्टफोन चीन में अक्टूबर में ही लॉन्च कर दिया गया था। यह उन शुरुआती स्मार्टफोन्स में से एक है, जिसमें क्वालकॉम (Qualcomm) का अत्याधुनिक स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप (Snapdragon 8 Elite chip) इस्तेमाल किया गया है। iQOO 13 एंड्रॉयड 15 पर चलता है और इसमें 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। अगर आप भी नया फोन लेने की सोच रहे है तो iQOO 13 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जान लीजिए…
कंपनी ने iQOO 13 के फीचर्स को लेकर कई टीज़ जारी किए हैं। यह भारत में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट पर चलने वाले पहले डिवाइस में से एक होगा। इस स्मार्टफोन में कंपनी का Q2 चिप लगा है और यह Q10 LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 2K रिज़ॉल्यूशन और 144Hz का रिफ्रेश रेट है। यह डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएगा।
iQOO 13 में 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा Sony IMX 921 सेंसर के साथ, 50-मेगापिक्सल का Sony पोर्ट्रेट सेंसर, और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। इसके साथ ही इसमें 32-मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर भी है। फोन के भारतीय वेरिएंट में 6,000mAh की बैटरी है, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Also read: त्योहारों के बाद लगा झटका: UPI ट्रांजैक्शन में आई भारी गिरावट, IMPS और AePS लेनदेन में भी आई कमी
ऑफिशियल लॉन्च से कुछ ही दिन पहले, एक टिपस्टर ने भारत में इस फोन की कीमत के बारे में जानकारी दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर टिपस्टर मुकुल शर्मा (@stufflistings) ने दावा किया है कि iQOO 13 के बेस वेरिएंट (12GB RAM + 256GB स्टोरेज) की कीमत भारत में 55,000 रुपये से कम होगी।
[Exclusive] iQOO 13 base variant 12+256GB pre-offer price will be under ₹55k in the country.#iQOO13
— Mukul Sharma (@stufflistings) November 29, 2024
यह स्मार्टफोन iQOO ई-स्टोर और अमेज़न (Amazon) के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। iQOO अपने इस अपकमिंग फोन के लिए बैंक और शुरुआती ऑफर्स की घोषणा भी कर सकती है।