साल 2025 की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के दौरान भारतीय बाजार में स्मार्टफोन ब्रांड आईफोन की सबसे तेजी से बढ़ती बाजार हिस्सेदारी में से एक देखी गई है। आईडीसी के आंकड़ों के मुताबिक स्मार्टफोन श्रेणी में ऐपल की बाजार हिस्सेदारी 10.4 प्रतिशत तक पहुंच गई। इसमें पिछले साल के मुकाबले 25.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
तीसरी तिमाही ऐपल के लिए इसलिए महत्त्वपूर्ण है क्योंकि उसने साल 2025 की तीसरी तिमाही के दौरान भारत में किसी तिमाही में अपनी अब तक की सर्वाधिक थोक बिक्री दर्ज की जो बढ़कर 50 लाख तक पहुंच गई और पहली बार बाजार में चौथा स्थान हासिल किया।
आईडीसी इंडिया में अनुसंधान प्रबंधक उपासना जोशी ने कहा, ‘आईडीसी का अनुमान है कि ऐपल साल का समापन जोरदार तरीके से करेगी। उसने साल 2025 में 1.5 करोड़ खेप का अंदाज लगाया है और दो अंकों की जोरदार तेजी की संभावना बताई है।
आईडीसी ने कहा कि यह पूरे भारतीय स्मार्टफोन बाजार से बिल्कुल विपरीत है, जिसमें साल 2025 में सालाना एक अंक में निचले स्तर की गिरावट के आसार हैं। प्रीमियम स्मार्टफोन की बिक्री में बढ़ोतरी की वजह से ऐपल की बाजार हिस्सेदारी बढ़ी है। प्रीमियम और सुपर प्रीमियम श्रेणी में ऐपल अग्रणी भागीदार के रूप में उभरी है।
नए और मौजूदा दोनों मॉडलों की लगातार मांग की वजह से इस ब्रांड ने सालाना आधार पर 25.6 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि हासिल की। तिमाही के दौरान आईफोन 16 भारत में सबसे ज्यादा थोक बिक्री वाला स्मार्टफोन रहा और बाजार की कुल थोक बिक्री में उसकी 5 प्रतिशत हिस्सेदारी रही। नई पेश आईफोन 17 सीरीज और आईफोन एयर ने रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत की।
तीसरी तिमाही में ऐपल की थोक बिक्री में उसकी 16 प्रतिशत हिस्सेदारी रही। साल 2021 के बाद से किसी भी आईफोन मॉडल के मामले में किसी भी तिमाही के दौरान पेश मॉडल का सबसे जोरदार प्रदर्शन रहा।