facebookmetapixel
अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा नीति 2025: नई सोच या वैचारिक मोड़, जवाब कम और सवाल ज्यादाचीन की आर्थिक वृद्धि बताती है कि सरकारी समर्थन नए उद्यमों पर केंद्रित क्यों होना चाहिएYear Ender 2025: आतंकी हमलों से लेकर सत्ता बदलाव और कूटनीतिक सक्रियता तक, देश को नई दिशा देने वाला सालETF Top Picks: मिरे असेट शेयरखान की पसंद बने ये 10 ईटीएफ, 3 साल में 25% तक की कमाई कराईH-1B Visa: इंटरव्यू रद्द होने पर भारत ने अमेरिका के सामने जताई चिंता, मई 2026 तक टले हजारों अपॉइंटमेंटYear Ender 2025: इक्विटी म्युचुअल फंड्स का कैसा रहा हाल? इन 3 कैटेगरी ने निवेशकों को किया मालामालYear Ender 2025: NFOs आए… लेकिन निवेशकों ने क्यों पीछे खींचे हाथ?Tata Steel पर नीदरलैंड्स में $1.4 अरब का मुकदमा दायर, पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का आरोपRevised vs Updated ITR: दोनों में क्या है अंतर और किस टैक्सपेयर्स को क्या भरना जरूरी, आसान भाषा में समझेंNational Pension Scheme में हुए कई बदलाव, निवेशकों को जानना जरूरी!

Interview: MRF की नजर बड़ी निर्यात संभावनाओं पर : अरुण मम्मेन

MRF तिमाही दर तिमाही दो अंकों में वृद्धि कर रही है। इसी तरह हम दुनिया में 11वीं सबसे बड़ी टायर कंपनी बन गए हैं।

Last Updated- January 19, 2025 | 10:12 PM IST
Arun Mammen

देश की सबसे बड़ी टायर निर्माता कंपनियों में से एक चेन्नई की एमआरएफ लिमिटेड है जो देश के सबसे महंगे शेयरों में से एक है। कंपनी के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अरुण मम्मेन ने शाइन जैकब से बातचीत करते हुए कंपनी की वृद्धि से जुड़ी रणनीति, निर्यात से जुड़े रोडमैप और कच्चे माल की कीमतों से जुड़ी चिंताओं पर बात की। बातचीत के संपादित अंश

पेट्रोल-डीजल वाहनों और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बढ़ती मांग के साथ ही पुराने टायरों को बदलने की बढ़ती जरूरत के साथ टायर बाजार कैसे विकसित होगा?

एमआरएफ तिमाही दर तिमाही दो अंकों में वृद्धि कर रही है। इसी तरह हम दुनिया में 11वीं सबसे बड़ी टायर कंपनी बन गए हैं। पिछले साल हम 15वें पायदान पर थे लेकिन अब हम चार पायदान ऊपर चढ़ गए हैं। एमआरएफ भारत की सबसे बड़ी टायर कंपनी है। हम सभी श्रेणियों में विकास कर रहे हैं चाहे वह ट्रक, दोपहिया वाहन या कार हो। सबसे अहम बात यह भी है कि हमारे मूल उपकरण (ओई) फिटमेंट में भी तेजी आ रही है। यही वजह है कि देश के बाजार में हमारी हिस्सेदारी बढ़ रही है।

टायर में आपकी क्षमता 8.54 करोड़ और ट्यूब में करीब 4.75 करोड़ इकाई की है। इसमें और विस्तार की आपकी क्या योजना है?

हम बाजार के हिसाब से ही चलते हैं और अगर बाजार की आवश्यकता है तब हम विस्तार करते हैं। हम विकास के किसी भी संभावित मौके को भुनाने के लिए यहां मौजूद हैं। पिछले वर्ष हमारा राजस्व 25,000 करोड़ रुपये था। हम किसी भी तरह का अनुमान नहीं दे पाएंगे क्योंकि काफी चीजें बदल रही हैं। मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि हम दोहरे अंक की वृद्धि के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

हमें पूरा भरोसा है कि हम निकट भविष्य में वृद्धि की इसी रफ्तार को बरकरार रख सकते हैं। पिछले वित्त वर्ष में हमारा पूंजीगत खर्च करीब 2,100 करोड़ रुपये था। इस वर्ष पहले छह महीने में हमारा पूंजीगत खर्च 700 करोड़ रुपये रहा। बाजार में जिस तरह की जरूरत नजर आएगी, उसी के हिसाब से हम कुछ और भी करेंगे।

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए टायर और एसयूवी आदि पर जोर बढ़ने के कारण उद्योग में बदलाव का दौर है। आप खुद को इस स्थिति के अनुकूल कैसे ला पा रहे है?

इलेक्ट्रिक वाहनों का दौर अभी चलेगा। हमारे पास इलेक्ट्रिक वाहनों का सबसे बड़ा फिटमेंट है। चाहे वह टाटा मोटर्स हो या नई मारुति सुजूकी या भारत मोबिलिटी के तहत जो भी नए लॉन्च हुए हों वे सभी एमआरएफ ईवी टायर हैं। एसयूवी के लिहाज से भी हम इस सेगमेंट के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं।

पिछले वर्ष आपने कीमतें नहीं बढ़ाईं थीं। इस वर्ष कच्चे माल की कीमतें आपके मार्जिन पर कितना दबाव डाल रही हैं?

कच्चे तेल की कीमत अब 81 डॉलर प्रति बैरल है और डॉलर के मुकाबले रुपया 86.5 के स्तर पर चला गया। इन सभी चीजों से कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी होती है। हमारे उद्योग में कच्चे माल के एक प्रमुख हिस्से का आयात किया जाता है। इन सभी चीजों का लागत पर असर पड़ता है। अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि कीमतों में बढ़ोतरी होगी या नहीं लेकिन निश्चित तौर पर लागत पर असर पड़ेगा। कच्चे तेल या रबड़ की कीमतों का सीधा असर हमारे मुनाफे पर पड़ता है।

आप अमेरिका में टायर का निर्यात करने वाली पहली कंपनी हैं। निर्यात के बारे में आपकी क्या योजना है?

कई वर्षों से हमारा जोर निर्यात पर नहीं रहा है। अब दुनिया के बाजार में हमारी पहुंच है और हमारे उत्पादों की मांग बढ़ रही है ऐसे में कारोबार भी बढ़ रहा है। हम निर्यात में प्रत्येक तिमाही में 25 फीसदी की दर से वृद्धि कर रहे हैं। रुपया-डॉलर विनिमय दर के अनुकूल होने पर हम कुछ मौके भुनाएंगे। आगे निर्यात एक अहम कारक होगा। दक्षिणपूर्व एशिया में हमारी मजबूत स्थिति है और हमारा प्रदर्शन अफ्रीका में भी बेहतर है और हमने दक्षिण अमेरिका में निर्यात करना शुरू कर दिया है। इन सभी बाजारों पर हमारा जोर है।

शुरुआत में आपने विविधता पर जोर नहीं दिया हालांकि आपकी कंपनी की मौजूदगी खिलौने, पेंट और मोटरपार्ट्स पर रही। क्या आपकी कारोबार में विविधता लाने की कोई और योजना है?

फिलहाल हम जो कर रहे हैं, हमारा जोर उस पर है। हमारा मुख्य कारोबार टायर से जुड़ा है। हम पेंट उद्योग, खिलौने, फनस्कूल ब्रांड में अपना दायरा बढ़ा रहे हैं। फनस्कूल देश में बिक्री करने के बजाय यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में ज्यादा निर्यात करता है। हम वॉलमार्ट, टारगेट और अन्य ब्रांडों को बिक्री करते हैं। दुनिया भर में हमारे खिलौना निर्माता है और हम अनुबंध लेकर विनिर्माण करते हैं।

First Published - January 19, 2025 | 10:12 PM IST

संबंधित पोस्ट