facebookmetapixel
माघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंजMotilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्ट

Interview: मुनाफे की राह पर CarTrade का ध्यान, OLX India का अधिग्रहण करने वाली कंपनी के CFO ने दिया बयान

ओएलएक्स के अधिग्रहण के कारण तीसरी तिमाही में कारट्रेड (CarTrade) के कुल राजस्व में 45 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

Last Updated- March 17, 2024 | 10:20 PM IST
CarTrade eyes 20-30% Profitable Growth in Upcoming Quarters Interview: मुनाफे की राह पर CarTrade का ध्यान, OLX India का अधिग्रहण करने वाली कंपनी के CFO ने दिया बयान
Aneesha Menon, Executive Director and CFO of CarTrade

पिछले साल ओएलएक्स इंडिया (OLX India) के अधिग्रहण के बाद देश के प्रमुख वाहन पोर्टल कारट्रेड का लक्ष्य आने वाली तिमाहियों में 20 से 30 प्रतिशत लाभ वृद्धि का रुझान जारी रखना है। कारट्रेड की कार्यकारी निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) अनीशा मेनन ने अंजलि सिंह के साथ साक्षात्कार में वाहन पोर्टल क्षेत्र में अग्रणी स्थिति बनाए रखने, आगामी तिमाहियों में अनुमानित वृद्धि और अधिग्रहण के बाद लाभ के बारे में कंपनी की राह के बारे में बात की। प्रमुख अंश …

वाहन पोर्टल क्षेत्र में कारट्रेड बाजार में अपनी अग्रणी स्थिति बनाए रखने की क्या योजना बना रहा है?

उपभोक्ता वाहन पोर्टल, पुरानी कार के क्लासीफाइड और वाहन नीलामी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में हमारी अग्रणी स्थिति है। उपभोक्ता समूह में हमारा दबदबा बेमिसाल है, खास तौर पर वाहन पोर्टल श्रेणी में। हमारे पास मजबूत ब्रांड रिकॉल वैल्यू है, क्योंकि हमने पिछले आठ साल के दौरान कारवाले, बाइकवाले, एड्रोइट ऑटो और श्रीराम ऑटोमॉल जैसे कई ब्रांडों का अधिग्रहण किया है। इनमें से सबसे नवीनतम ओएलएक्स है, जो पिछले साल पूरा किया गया था। ओएलएक्स के अधिग्रहण से हमें हर महीने करीब तीन करोड़ सक्रिय उपयोगकर्ता जोड़ने में मदद मिली है, जिससे कुल मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता सात करोड़ हो गए हैं।

क्या आप अगली कुछ तिमाहियों में अनुमानित वृद्धि के बारे में बता सकती हैं?

हालांकि हम कभी भी अपने आंकड़ों का सार्वजनिक खुलासा नहीं करते हैं, लेकिन ऐतिहासिक रूप में हमारी वृद्धि 20 से 30 प्रतिशत के बीच रही है। यह ऐसा रुझान है जिसे हम जारी रखना चाहते हैं। हमारा ध्यान लाभ वृद्धि और हमारे हालिया प्रदर्शन पर बना हुआ है, जिसमें दिसंबर में हासिल 48 प्रतिशत राजस्व वृद्धि शामिल है। इसके परिणामस्वरूप निरंतर परिचालन में करीब 22 करोड़ का करोपरांत लाभ हुआ है।

अधिग्रहीत कंपनियां राजस्व में कितना योगदान कर रही हैं? अधिग्रहण से पहले और बाद में लाभ कैसा रहा?

ओएलएक्स के अधिग्रहण के कारण तीसरी तिमाही में कारट्रेड के कुल राजस्व में 45 प्रतिशत की वृद्धि हुई। फिलहाल कारट्रेड की तीन कारोबारी श्रेणियों (कारट्रेड, श्रीराम ऑटोमॉल और ओएलएक्स) में से हर श्रेणी कुल राजस्व में मोटे तौर पर समान योगदान दे रही हैं जिसमें ओएलएक्स की करीब 31 प्रतिशत हिस्सेदारी है। अधिग्रहण से पहले तिमाही आधार पर कारट्रेड का लाभ 19 करोड़ रुपये था।

ओएलएक्स के अधिग्रहण के लिए रकम जुटाने के मामले में कितना ऋण लिया?

कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है। हम शून्य ऋण वाली कंपनी रहे हैं। इसके अलावा आईपीओ के दौरान हमने कोई प्राथमिक पूंजी नहीं जुटाई थी। यह 100 प्रतिशत द्वितीयक (बिक्री के लिए पेशकश) थी। अधिग्रहण से पहले हमारे पास 1,100 करोड़ रुपये की नकदी थी जिसका उपयोग हमने इस अधिग्रहण के लिए किया।

इन अधिग्रहणों की वृद्धि के लिए किस तरह का निवेश जरूरी होता है और उनके विस्तार के लिए रकम जुटाने की क्या रणनीति है?

हमारे सभी मौजूदा कारोबार लाभ में हैं और कार्यशील पूंजीगत जरूरत के लिए रकम जुटाने के लिहाज से निवेश की आवश्यकता नहीं है। साथ ही ये सभी कारोबार एसेट-लाइट हैं और इन्हें भारी पूंजीगत व्यय या अन्य निवेश की जरूरत नहीं है। ओएलएक्स के अधिग्रहण के बाद भी हमारे पास अब भी बैंक में 719 करोड़ रुपये नकद हैं।

आपने अपना ओएलएक्स कारोबार बंद क्यों किया?

हमने साल 2023 में देश के प्रमुख क्लासीफाइड प्लेटफॉर्म ओएलएक्स इंडिया का अधिग्रहण किया था। ओएलएक्स डॉट इन ब्रांड में हमारी खास तौर पर दिलचस्पी थी। हालांकि इस सौदे में पुरानी कारों की खरीद-फरोख्त वाला कारोबार ओएलएक्स ऑटोज भी शामिल था, जो घाटे में चल रहा था। लाभ वृद्धि पर अपने ध्यान की वजह से हमने त्वरित विश्लेषण के बाद ओएलएक्स ऑटो बंद करने का निर्णय लिया।

First Published - March 17, 2024 | 10:20 PM IST

संबंधित पोस्ट