facebookmetapixel
SBI की उड़ान जारी: मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के करीब, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1,120 तक जा सकता है भाववेनेजुएला को तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए 2040 तक 183 अरब डॉलर निवेश की जरूरतBudget 2026: चावल निर्यातकों ने बजट में कर, ब्याज और ढुलाई में राहत की मांग कीरूसी तेल की अफवाहों पर Reliance का पलटवार, कहा- खबरें ‘पूरी तरह से झूठी हैं’LIC Scheme: 10वीं पास महिलाओं के लिए खास स्कीम, हर महीने ₹7,000 तक की कमाई का मौकासीमेंट कंपनियों की बल्ले-बल्ले! दिसंबर तिमाही में मुनाफा 65% तक बढ़ने की उम्मीद, ब्रोकरेज ने चुने 3 स्टॉक्सनया साल, नया मनी प्लान! निवेश, बचत और वेल्थ बनाने की रणनीति, याद रखें एक्सपर्ट के 4 टिप्सCIBIL स्कोर अच्छा होने के बावजूद क्रेडिट कार्ड क्यों होता है रिजेक्ट? एक्सपर्ट ने बताए कारणभारत की सर्विसेज PMI दिसंबर में 11 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर में दिखी सुस्ती2026 तक 52 डॉलर तक गिर सकता है कच्चा तेल? रुपये में भी लौटेगी मजबूती! जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट

भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात Q1FY26 में 47% बढ़ा, मोबाइल फोन ने दिखाई सबसे तेज बढ़त

ICEA के चेयरमैन पंकज मोहिन्द्रू ने इस बढ़त को इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर के लिए एक अहम मोड़ बताया। उन्होंने कहा कि यह भारत के लिए एक अहम उपलब्धि है।

Last Updated- August 07, 2025 | 6:06 PM IST
electronics exports

India’s electronics exports: भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 47% से ज्यादा की तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) के आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान कुल निर्यात 12.4 अरब डॉलर तक पहुंच गया। इस उछाल की बड़ी वजह मोबाइल फोन निर्यात में आई मजबूती रही। एक साल पहले की समान अवधि में इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात 8.43 अरब डॉलर रहा था।

मोबाइल फोन ने दिखाई सबसे तेज बढ़त

इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में सबसे बड़ा योगदान मोबाइल फोन का रहा, जिसकी निर्यात वैल्यू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 4.9 अरब डॉलर से बढ़कर वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में लगभग 7.6 अरब डॉलर हो गई। यानी इसमें 55% की तेज वृद्धि दर्ज की गई।

Also Read: Reliance में होने वाला है बड़ा बदलाव, तैयार हो रहे हैं ग्रोथ के 4 पावरफुल इंजन – गेम बदलने का पूरा प्लान

वहीं, नॉन-मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक्स कैटेगरी में भी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में इस कैटेगरी का निर्यात 37% बढ़कर 4.8 अरब डॉलर हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 3.53 अरब डॉलर था। नॉन-मोबाइल सेगमेंट में प्रमुख आइटम्स में सोलर मॉड्यूल, स्विचिंग और रूटिंग डिवाइस, चार्जर एडॉप्टर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स शामिल हैं।

ICEA के चेयरमैन पंकज मोहिन्द्रू ने इस बढ़त को इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर के लिए एक अहम मोड़ बताया। उन्होंने कहा, “यह भारत के लिए एक अहम उपलब्धि है। अब हमारा अगला लक्ष्य है दुनिया में प्रतिस्पर्धा करना, टिकाऊ विकास हासिल करना और लोकल वैल्यू एडिशन को बढ़ाना।”

First Published - August 7, 2025 | 5:51 PM IST

संबंधित पोस्ट