facebookmetapixel
होम लोन लेते वक्त यह गलती न करें, वरना चुकानी पड़ेगी ज्यादा कीमत; एक्सपर्ट से समझेंभारत ने अमेरिका के बयान को किया खारिज, कहा: PM मोदी ने ट्रंप से 2025 में आठ बार फोन पर बातचीत कीकेंद्र सरकार ग्रोक चैटबॉट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर कर रही विचार, IT मंत्रालय कर रहा समीक्षाQ3 में मुनाफा कम मगर आय वृद्धि को दम: कॉरपोरेट इंडिया की मिली-जुली तस्वीरED छापे के खिलाफ ममता बनर्जी ने निकाली 10KM लंबी रैली, भाजपा और अमित शाह पर लगाए गंभीर आरोपउत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल की मंडियों में आलू की कीमतें तेजी से गिरीं, किसानों को नहीं मिल रही लागतटैरिफ तनाव से बाजार धड़ाम: सेंसेक्स-निफ्टी में तीन महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावटESOP प्रस्तावों पर Groww कर रही विरोध का सामना, गवर्नेंस पर उठे सवालमौसम, मजदूर व लागत की मार: दार्जिलिंग चाय पर गहराया संकट, 2025 में पैदावार और घटने के स्पष्ट संकेतबैंकों में पड़ी लावारिस जमा राशि पर सरकार सख्त, 14 जनवरी से दावे निपटान की रफ्तार का होगा आकलन

अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए AI पर काम कर रही इंडियन आर्मी, जानें कैसे नई टेक्नोलॉजी बनेगी मददगार

सेना रोबोटिक सर्विलांस प्लेटफॉर्म, ऑटोनोमस लड़ाकू वाहन और मानव-मानव रहित क्लीनिंग सॉल्यूशंस जैसे प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही है।

Last Updated- March 11, 2024 | 4:48 PM IST
Indian Army- भारतीय आर्मी

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने हाल ही में एनडीटीवी के पहले रक्षा शिखर सम्मेलन में कहा कि भारतीय सेना के टॉप अधिकारी वर्तमान में ऐसे तरीकों की खोज कर रहे हैं जिनसे वे ‘मोबिलिटी और प्रोटेक्शन’ में सुधार के लिए AI का उपयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, चेहरे की पहचान, वाहन ट्रैकिंग, सैटेलाइट इमेजरी एनालिसिस और अन्य ऑटोनोमस सिस्टम उन AI प्रोजेक्ट में से हैं जिन पर वे वर्तमान में काम कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, भारतीय सेना अगले 20-25 सालों के लिए एक AI रोडमैप तैयार कर रही है। यह रोडमैप सेना को अधिक आधुनिक और तकनीकी रूप से एडवांस बनाने में मदद करेगा।

सेना रोबोटिक सर्विलांस प्लेटफॉर्म, ऑटोनोमस लड़ाकू वाहन और मानव-मानव रहित क्लीनिंग सॉल्यूशंस जैसी परियोजनाओं पर भी काम कर रही है। इसके अलावा, सेना हाई पावर्ड कंप्यूटिंग AI क्लाउड विकसित करने के लिए एक त्रि-सेवा परियोजना शुरू कर रही है। सेना 5G कम्युनिकेशन, ट्रेनिंग और ऑपरेशन में इसके उपयोग की भी खोज कर रही है।

उन्होंने आगे कहा, सीमा निगरानी के लिए सेना ड्रोन और सेंसर का इस्तेमाल कर रही है। सेना के पास अब स्वार्म ड्रोन और नए तोपखाने हैं। रात में लड़ने की क्षमता भी बढ़ाई गई है। सैनिकों के बीच संचार बेहतर बनाने के लिए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा रहा है। सेना इलाके के हिसाब से इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली और ड्रोन-रोधी प्रणाली भी तैनात कर रही है। लॉजिस्टिक ड्रोनों को नियोजित करके लॉजिस्टिक क्षमताओं और एफिसिएंसी को बढ़ाया जा रहा है।

Also Read: ChatGPT के यूज से अमेरिका में 17 हजार गुना बढ़ गई बिजली की खपत, AI को लेकर रिपोर्ट में आए चौंकाने वाले कई आंकड़े

नई टेक्नॉलजी सेना की कैसे मदद करेगी?

नए हथियारों और उपकरणों से सेना रात में भी दुश्मनों को देख और मार सकती है। इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणालियों से सेना दुश्मन के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जाम कर सकती है। ड्रोन-रोधी प्रणालियों से सेना दुश्मन के ड्रोन को मार गिरा सकती है।

लॉजिस्टिक ड्रोन से सेना सैनिकों को भोजन, गोला-बारूद और अन्य सामान जल्दी और आसानी से पहुंचा सकती है। ड्रोन और नए तोपखाने से सेना दुश्मन पर अधिक सटीक और शक्तिशाली हमला कर सकती है। स्वार्म ड्रोन और सेंसर से सेना को सीमा पर दुश्मनों की गतिविधियों पर नजर रखने में मदद मिलती है।

आधुनिक तकनीक को अपनाने और आत्मनिर्भरता विकसित करने पर ज़ोर देते हुए सेना प्रमुख ने 2030 तक पुराने और अत्याधुनिक उपकरणों के अनुपात को बदलने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि सभी पुराने प्लेटफॉर्मों को एक साथ बदलना संभव नहीं है, इसलिए धीरे-धीरे बदलाव लाया जाएगा।

भारत की नहीं बल्कि अमेरिका की आर्मी भी AI पर प्रयोग कर रही है। अमेरिकी सेना OpenAI द्वारा विकसित जेनरेटिव AI समाधान का परीक्षण युद्ध की योजना बनाने में कर रही है। इसके लिए वे वीडियो गेम की मदद ले रहे हैं। वीडियो गेम वास्तविक दुनिया की तरह ही जटिल परिस्थितियों को पेश करते हैं। जेनरेटिव AI समाधान को विभिन्न परिस्थितियों में परखा जा सकता है। इससे यह पता चल सकेगा कि यह समाधान युद्ध योजना में कितना उपयोगी है।

First Published - March 11, 2024 | 4:48 PM IST

संबंधित पोस्ट