facebookmetapixel
Upcoming IPOs This Week: निवेशक पैसा रखें तैयार! इस हफ्ते IPO की लिस्ट लंबी, बनेगा बड़ा मौकाInCred Holdings IPO: इनक्रेड होल्डिंग्स ने आईपीओ के लिए आवेदन किया, ₹3,000-4,000 करोड़ जुटाने की योजनात्योहारी सीजन में EV की टक्कर! ₹16 लाख की VinFast ने ₹60 लाख वाली Tesla को छोड़ा पीछेEarthquake Today: अंडमान में धरती डोली! 5.4 तीव्रता के झटकों से दहशतFPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजेMCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसा

सरकार ने दोपहिया वाहनों में एमिशन संबंधी ‘सेंसर’ की जरूरत को दो साल के लिए टाला

Last Updated- December 09, 2022 | 8:25 PM IST

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय  (MoRTH)  ने दोपहिया वाहनों में उत्सर्जन (Emission) नियंत्रण उपकरण की प्रभावशीलता की जांच करने वाले ‘सेंसर’ की आवश्यकता को दो साल के लिए टाल दिया है।

मंत्रालय ने ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स (OBD) के दूसरे चरण के तहत मोटरसाइकिल और स्कूटर के विनिर्माताओं के लिए जरूरी इस आवश्यकता की समयसीमा को अप्रैल 2025 तक बढ़ा दिया है। इसे पहले एक अप्रैल, 2023 से लागू किया जाना था।

ओबीडी (OBD) की आवश्यकताओं में से एक उपकरण को दोपहिया के क्लस्टर में सेंसर लगाना है। यह सेंसर वाहन चालक को बताता है कि ‘कैटेलिटिक कनवर्टर’ सही दक्षता पर काम कर रहा है या नहीं।

कैटेलिटिक कनवर्टर दरअसल एक वाहनों के साइलेंसर में लगने वाला उत्सर्जन नियंत्रण उपकरण है, जो इंजन से निकलने वाली गैस में जहरीली गैसों और प्रदूषकों को कम करने में मदद करता है।

इस संबंध में मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सेंसर की आवश्यकता को टाल दिया गया है। उन्होंने कहा, “कैटेलिटिक कनवर्टर के प्रदर्शन की जांच करने के लिए सेंसर लगाने की जरूरत को 2023 में पूरा करना था। अब इसे एक अप्रैल, 2025 तक टाल टाल दिया गया है। विनिर्माताओं को अभी भी ओबीडी के दूसरे चरण की अन्य आवश्यकताओं का पालन करना होगा।”

अधिकारी ने कहा कि हितधारकों के साथ परामर्श के बाद इसे स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। यह केवल एक आवश्यकता है जिसे टाला गया है, अन्य जरूरतों का अनुपालन किया जाएगा। अधिकारी के अनुसार, कई विनिर्माताओं द्वारा इस संबंध में व्यापक परीक्षण किया गया था लेकिन परिणाम संतोषजनक नहीं थे।

इस निर्णय को लेकर फ्लैश इलेक्ट्रॉनिक्स के संस्थापक और प्रबंध निदेशक संजीव वासुदेव ने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि सरकार ने इसे दो साल के लिए टाल दिया है। नहीं तो यह दोपहिया उद्योग के लिए एक बड़ा झटका होता।”

एक और दोपहिया कंपनी के अधिकारी ने कहा, “मामला कुछ समय से चर्चा में है। नई तारीख उद्योग के साथ चर्चा के बाद तय की गई हैं और यह यूरोप में इसके लिए तय समय सीमा के अनुरूप हैं।

First Published - December 9, 2022 | 8:24 PM IST

संबंधित पोस्ट