facebookmetapixel
Editorial: ट्रंप की धमकियों से बढ़ी वैश्विक अनिश्चितता, सुरक्षित निवेश बने सोना-चांदीभूली-बिसरी फसलें बन सकती हैं भारत की फूड सिक्योरिटी और क्लाइमेट चैलेंज का जवाबकई मोर्चों पर ‘पहली बार’ वाला बजट, पर भविष्य के लिए अलग सोच जरूरीStock Market: लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्स 487 अंक उछलाIncome Tax Story: 2014 से 2025 तक क्या बदला? मिडिल क्लास को कितनी राहत मिलीIndia–EU Trade Deal पर बाजार का मिला-जुला रुख! Brokerages क्या कह रहे हैं?योगी सरकार ने स्टार्टअप्स को दी ₹325 करोड़ की सीधी मदद, 7 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को भी दी मंजूरीGold Loan में रिकॉर्ड उछाल: 2 साल में गोल्ड लोन पोर्टफोलियो ₹15 लाख करोड़ के पारAmazon में छंटनी की एक और लहर, जाएगी 16,000 कर्मचारियों की नौकरी; AI और ऑटोमेशन पर फोकसIIP Data: दिसंबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन दो साल के हाई 7.8% पर, माइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजी

Google ने भारत में लॉन्च किया Gemini ऐप, अब 9 भारतीय भाषाओं में पूछें अपने सवाल!

Google Gemini app: स्मार्टफोन यूजर्स टाइप करके, बोलकर या फोटो अपलोड करके अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं।

Last Updated- June 18, 2024 | 9:24 PM IST
Google announces AI, from maps to healthcare

गूगल ने मंगलवार को भारत में अपना जेमिनी ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप नौ भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी को सपोर्ट करता है। इस ऐप की मदद से आप टाइप करके, बोलकर या फिर कोई इमेज अपलोड करके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं। गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि यह ऐप और जेमिनी एडवांस्ड गूगल के सबसे ज़्यादा ताकतवर एआई मॉडल्स का एक्सेस देता है। यह लोगों को उनकी पसंदीदा भाषा में जानकारी हासिल करने और काम पूरा करने में मदद करेगा। जेमिनी ऐप हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषाओं में उपलब्ध होगा।

जेमिनी एडवांस्ड भारतीय भाषाओं में होगा उपलब्ध

गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने घोषणा की कि कंपनी भारत में जेमिनी मोबाइल ऐप लॉन्च कर रही है! यह ऐप अंग्रेजी और नौ भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा। साथ ही, कंपनी जेमिनी एडवांस्ड को भी इन भारतीय भाषाओं में उपलब्ध करा रही है और कुछ नए फीचर्स भी जोड़ रही है।

अच्छी खबर ये है कि गूगल मैसेज में भी जेमिनी का इस्तेमाल किया जा सकेगा, हालांकि अभी शुरुआत में यह सिर्फ अंग्रेजी में और चुनिंदा डिवाइस पर ही उपलब्ध होगा। गूगल मैसेज में जेमिनी से आप मैसेज लिखने में मदद ले सकते हैं, नए आइडिया निकाल सकते हैं या फिर किसी कार्यक्रम की योजना बना सकते हैं। यह सब आप मैसेज ऐप से बाहर निकले बिना ही कर सकेंगे।

चैटबॉट से पाएं सवालों के जवाब

जेमिनी एडवांस्ड अब कंपनी के सबसे ज़्यादा ताकतवर AI मॉडल पर आधारित है और यह नौ भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध होगा। जेमिनी ऐप यूजर्स को चैटबॉट से अपने सवालों का जवाब पाने के लिए टाइप करने, बात करने या यहां तक ​​कि एक इमेज जोड़ने की सुविधा देता है।

उदाहरण के लिए, आप पंचर टायर की फोटो लेकर ये पूछ सकते हैं कि इसे कैसे ठीक करना है, या फिर कोई अच्छा थैंक्यू नोट लिखने में मदद ले सकते हैं। कंपनी का कहना है कि इस तरह की संभावनाएं अनंत हैं। जेमिनी को एक ऐसे AI असिस्टेंट के रूप में विकसित किया जा रहा है जो बातचीत करने वाला, विभिन्न माध्यमों में काम करने वाला और मददगार हो।

कैसे इस्तेमाल करें जेमिनी  ऐप?

एंड्रॉयड पर जेमिनी का इस्तेमाल करने के लिए, यूजर्स को ऐप डाउनलोड करना होगा या फिर गूगल असिस्टेंट के जरिए इसे एक्टिवेट करना होगा। iPhone यूजर्स के लिए, अगले कुछ हफ्तों में सीधे गूगल ऐप से ही जेमिनी इस्तेमाल किया जा सकेगा। कंपनी ने आश्वासन दिया है कि प्राइवेसी उनकी प्राथमिकता है। जेमिनी आपकी फाइल्स को पूरी तरह से निजी रखता है और इनका इस्तेमाल हमारे मॉडल्स को बेहतर बनाने के लिए नहीं किया जाता है।

First Published - June 18, 2024 | 3:12 PM IST

संबंधित पोस्ट