facebookmetapixel
कमाई बढ़ने से दौड़ेगा अदाणी का Power Stock! ब्रोकरेज ने कहा- BUY, दे सकता है 30% रिटर्नबीमा क्षेत्र में 100% FDI के प्रावधान वाला विधेयक लोकसभा में पेश, क्या हैं खास प्रावधानडिविडेंड से कमाई: 7% तक यील्ड देने वाले 15 PSU शेयर, लिस्ट में कोल इंडिया, ONGC₹136 का यह Bank Stock बना ब्रोकरेज की पसंद, कहा- खरीद लो, 74% तक मिल सकता है रिटर्नKSH International IPO Open: ₹710 करोड़ के इश्यू में पैसा लगाना सही? जानें ब्रोकरेज की सलाहदिसंबर में भारत का फ्लैश PMI घटकर 58.9 पर, फरवरी के बाद सबसे धीमी ग्रोथरुपया पहली बार 91 के पार, महज 5 सेशन में 1% टूटा; डॉलर के मुकाबले लगातार क्यों टूट रही भारतीय करेंसीइंडसइंड बैंक में 9.5% तक हिस्सेदारी खरीदेगा HDFC Bank, रिजर्व बैंक से मिली मंजूरीICICI Pru AMC IPO: अप्लाई करने का आखिरी मौका, अब तक कितना हुआ सब्सक्राइब; GMP क्या दे रहा इशारा ?क्या ₹3 लाख प्रति किलो पहुंचेगी चांदी? एक्सपर्ट्स ने बताया- निवेशकों को क्या सावधानी बरतनी चाहिए

Google ने Play Store पर कुछ समय के लिए रख दिए ऐप

Google Play Store vs Indian Apps: यह फैसला केंद्रीय मंत्री अ​श्विनी वैष्णव और प्रभावित ऐप स्टार्टअप के प्रतिनि​धियों के साथ बैठक के बाद लिया गया।

Last Updated- March 05, 2024 | 11:34 PM IST
Google ने Play Store पर कुछ समय के लिए रख दिए ऐप, Google put apps on Play Store for some time

गूगल मंगलवार को प्ले स्टोर से हटाए गए ऐप को अस्थायी रूप से बहाल करने और यथास्थिति बनाए रखने पर सहमत हो गया है। यह फैसला केंद्रीय मंत्री अ​श्विनी वैष्णव और प्रभावित ऐप स्टार्टअप के प्रतिनि​धियों के साथ बैठक के बाद लिया गया। गूगल के प्रवक्ता ने कहा, ‘सर्वोच्च न्यायालय में मामला विचाराधीन होने की डेवलपरों की अपील पर हम सहयोग करते हुए अस्थायी रूप से ऐप को प्ले स्टोर पर बहाल कर रहे हैं। गूगल को अपना कारोबारी मॉडल लागू करने का पूरा अ​धिकार है।’

दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी ने हालांकि कहा कि वह अंतरिम तौर पर फीस वसूलना शुरू करेगी, लेकिन इन कंपनियों के भुगतान पर तब तक जोर नहीं देगी जब तक मामला अदालत में चल रहा है। कंपनी ने कहा, ‘सभी हितधारकों को ध्यान में रखते हुए हम मामले का समाधान करने के लिए पूरा सहयोग करेंगे।’ इससे पहले दिन में केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने गूगल और प्रभावित स्टार्टअप के प्रतिनि​धियों के साथ एक और बैठक की।

उसमें उन्होंने गूगल से ऐप्स को प्ले स्टोर पर बहाल करने के लिए कहा था। ये सभी ऐप्स बीते 1 मार्च को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिए गए थे। वैष्णव ने कहा, ‘गूगल और स्टार्टअप कंपनियों ने हमसे मुलाकात की है। सभी हितधारकों के साथ बातचीत काफी सकारात्मक रही। गूगल सभी एप्स को बहाल करने पर सहमत हो गया है। हमें पूरा भरोसा है कि आने वाले महीनों में गूगल और स्टार्टअप्स एक ठोस समाधान तलाश लेंगे।’

गूगल प्ले स्टोर ने गूगल बिल प्रणाली का इस्तेमाल करने वाले ऐप्स पर खरीद और सब्सक्रिप्शन फीस के रूप में 15 से 30 प्रतिशत शुल्क लागू किया था। जिन डेवलपर्स ने थर्ड पार्टी बिलिंग विकल्प को चुना, गूगल ने उनसे सेवा शुल्क के रूप में चार प्रतिशत की कमी करते हुए 11 से 26 प्रतिशत कमिशन लेने का निर्णय लिया था।

पीपल ग्रुप सीईओ अनुपम मित्तल ने हस्तेक्षप कर मामले को सुलझाने के लिए केंद्रीय मंत्री अ​श्विनी वैष्णव और राजीव चंद्रशेखर का धन्यवाद किया। शादी डॉटकॉम समेत कई लोकप्रिय ऐप को पिछले शुक्रवार को गूगल प्ले स्टोर से हटा ​दिया गया था।

मित्तल ने कहा, ‘गूगल को इन ऐप को 24 घंटे के अंदर बहाल करने को कहा गया था। हम यह सुनि​श्चित करना चाहते हैं कि सभी डेवलपर्स को भुगतान गेटवे चुनने की आजादी हो और बाजार को अपनी संचालन लागत तय करने देनी चाहिए।’

First Published - March 5, 2024 | 11:33 PM IST

संबंधित पोस्ट