facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Google ने Play Store पर कुछ समय के लिए रख दिए ऐप

Google Play Store vs Indian Apps: यह फैसला केंद्रीय मंत्री अ​श्विनी वैष्णव और प्रभावित ऐप स्टार्टअप के प्रतिनि​धियों के साथ बैठक के बाद लिया गया।

Last Updated- March 05, 2024 | 11:34 PM IST
Google ने Play Store पर कुछ समय के लिए रख दिए ऐप, Google put apps on Play Store for some time

गूगल मंगलवार को प्ले स्टोर से हटाए गए ऐप को अस्थायी रूप से बहाल करने और यथास्थिति बनाए रखने पर सहमत हो गया है। यह फैसला केंद्रीय मंत्री अ​श्विनी वैष्णव और प्रभावित ऐप स्टार्टअप के प्रतिनि​धियों के साथ बैठक के बाद लिया गया। गूगल के प्रवक्ता ने कहा, ‘सर्वोच्च न्यायालय में मामला विचाराधीन होने की डेवलपरों की अपील पर हम सहयोग करते हुए अस्थायी रूप से ऐप को प्ले स्टोर पर बहाल कर रहे हैं। गूगल को अपना कारोबारी मॉडल लागू करने का पूरा अ​धिकार है।’

दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी ने हालांकि कहा कि वह अंतरिम तौर पर फीस वसूलना शुरू करेगी, लेकिन इन कंपनियों के भुगतान पर तब तक जोर नहीं देगी जब तक मामला अदालत में चल रहा है। कंपनी ने कहा, ‘सभी हितधारकों को ध्यान में रखते हुए हम मामले का समाधान करने के लिए पूरा सहयोग करेंगे।’ इससे पहले दिन में केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने गूगल और प्रभावित स्टार्टअप के प्रतिनि​धियों के साथ एक और बैठक की।

उसमें उन्होंने गूगल से ऐप्स को प्ले स्टोर पर बहाल करने के लिए कहा था। ये सभी ऐप्स बीते 1 मार्च को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिए गए थे। वैष्णव ने कहा, ‘गूगल और स्टार्टअप कंपनियों ने हमसे मुलाकात की है। सभी हितधारकों के साथ बातचीत काफी सकारात्मक रही। गूगल सभी एप्स को बहाल करने पर सहमत हो गया है। हमें पूरा भरोसा है कि आने वाले महीनों में गूगल और स्टार्टअप्स एक ठोस समाधान तलाश लेंगे।’

गूगल प्ले स्टोर ने गूगल बिल प्रणाली का इस्तेमाल करने वाले ऐप्स पर खरीद और सब्सक्रिप्शन फीस के रूप में 15 से 30 प्रतिशत शुल्क लागू किया था। जिन डेवलपर्स ने थर्ड पार्टी बिलिंग विकल्प को चुना, गूगल ने उनसे सेवा शुल्क के रूप में चार प्रतिशत की कमी करते हुए 11 से 26 प्रतिशत कमिशन लेने का निर्णय लिया था।

पीपल ग्रुप सीईओ अनुपम मित्तल ने हस्तेक्षप कर मामले को सुलझाने के लिए केंद्रीय मंत्री अ​श्विनी वैष्णव और राजीव चंद्रशेखर का धन्यवाद किया। शादी डॉटकॉम समेत कई लोकप्रिय ऐप को पिछले शुक्रवार को गूगल प्ले स्टोर से हटा ​दिया गया था।

मित्तल ने कहा, ‘गूगल को इन ऐप को 24 घंटे के अंदर बहाल करने को कहा गया था। हम यह सुनि​श्चित करना चाहते हैं कि सभी डेवलपर्स को भुगतान गेटवे चुनने की आजादी हो और बाजार को अपनी संचालन लागत तय करने देनी चाहिए।’

First Published - March 5, 2024 | 11:33 PM IST

संबंधित पोस्ट