गूगल (Google) ने एचपी (HP) के साथ मिलकर भारत में क्रोमबुक (Google Chromebook) का विनिर्माण शुरू किया है। पर्सनल कंप्यूटर (PC) विनिर्माता ने सोमवार को यह जानकारी दी। क्रोमबुक उपकरणों का विनिर्माण चेन्नई के पास फ्लेक्स प्लांट में किया जा रहा है। वहां एचपी अगस्त, 2020 से लैपटॉप और डेस्कटॉप सीरीज का उत्पादन कर रही है।
गूगल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) सुंदर पिचाई ने सोमवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘हम भारत में क्रोमबुक के विनिर्माण के लिए एचपी के साथ भागीदारी कर रहे हैं। भारत में पहली बार क्रोमबुक का उत्पादन किया जा रहा है। इससे भारतीय छात्रों के लिए किफायती और सुरक्षित कंप्यूटिंग तक पहुंच सुगम होगी।’’
Also Read: Dell की बेंगलूरु में निवेश करने की योजना, लैपटॉप बनाने वाली कंपनी ने कर्नाटक सरकार से मांगा सहयोग
HP के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की कि क्रोमबुक का उत्पादन भारत में शुरू हो गया है। नई क्रोमबुक ऑनलाइन उपलब्ध हैं। इनकी कीमत 15,990 रुपये से शुरू होती है। सरकार की 17,000 करोड़ रुपये की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI) योजना में HP भी एक आवेदक है।
गूगल और एचपी की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि क्रोमबुक 12वीं तक शिक्षा के लिए एक अग्रणी उपकरण है। इससे दुनियाभर में पांच करोड़ से अधिक विद्यार्थियों और शिक्षकों को फायदा हो रहा है। क्रोमबुक के स्थानीय स्तर पर उत्पादन से HP के भारत में पीसी पोर्टफोलियो का विस्तार हुआ है।
Also Read: iPhone 15 में है बग! आ रही हैं ओवर हीटिंग की शिकायतें, Apple ने बताया कारण