facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

iPhone 15 में है बग! आ रही हैं ओवर हीटिंग की शिकायतें, Apple ने बताया कारण

Apple ने iPhone 15 मॉडलों के गर्म होने के लिए सॉफ्टवेयर बग और इंस्टाग्राम और उबर जैसे लोकप्रिय ऐप्स से जुड़े अन्य मुद्दों को जिम्मेदार ठहराया है।

Last Updated- October 01, 2023 | 12:49 PM IST
भारत से आईफोन का निर्यात 2023-24 में दोगुना होकर 12.1 अरब डॉलर पर पहुंचा , iPhone exports from India to double to $12.1 billion in 2023-24

Apple के नए iPhone 15 को लेकर लोगों में काफी दीवागी देखने को मिल रही है। लेकिन जिन कस्टमर्स ने आईफोन 15 खरीदा है, वह ऐप्पल के इस नए फोन को लेकर शिकायत कर रहे हैं। आइए, जानते हैं क्या आ रही है समस्या…

iPhone 15 मे ओवर हीट की आ रही है दिक्कत

Apple iPhone 15 का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स ने शिकायत की है कि उनका आईफोन ओवर हीट कर रहा है।

कंपनी ने बताई वजह

ओवर हीटिंग की शिकायतें मिलने पर Apple ने iPhone 15 मॉडलों के गर्म होने के लिए सॉफ्टवेयर बग और इंस्टाग्राम और उबर जैसे लोकप्रिय ऐप्स से जुड़े अन्य मुद्दों को जिम्मेदार ठहराया है।

यह भी पढ़ें : नोएडा में बनेंगे Xiaomi के स्मार्टफोन, जानें क्यों करना पड़ा Dixon Technologies के साथ करार?

क्यूपर्टिनो, कैलिफ़ोर्निया, कंपनी ने शनिवार को कहा कि वह iOS17 सिस्टम के लिए एक अपडेट पर काम कर रही है जो डिवाइस को ओवर हीटिंग की समस्या को खत्म करने में मदद करेगा। साथ ही कंपनी उन ऐप्स के साथ काम कर रही है जो सिस्टम को ओवरलोड कर देती हैं।

मेटा प्लेटफ़ॉर्म के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम ने iPhone ऑपरेटिंग सिस्टम पर डिवाइस को गर्म होने से रोकने के लिए इस सप्ताह की शुरुआत में अपने सोशल मीडिया ऐप को अपडेट किया।

ऐप्पल ने कहा कि Uber और अन्य ऐप जैसे वीडियो गेम Asphalt 9 अभी भी अपने अपडेट जारी करने की प्रक्रिया में हैं।

कंपनी ने कोई समय-सीमा तय नहीं की कि इसका स्वयं का सॉफ़्टवेयर फ़िक्स कब जारी किया जाएगा, लेकिन कहा कि कोई भी सुरक्षा समस्या iPhone 15 मालिकों को अपडेट का इंतजार करने के दौरान अपने डिवाइस का उपयोग करने से नहीं रोकनी चाहिए।

Apple ने जानकारी दी कि कंपनी ने कुछ वजहों की पहचान कर ली है जिसकी वजह से आईफोन 15 ओवर हीट हो रहा है।

यह भी पढ़ें : Battery Swapping Policy: बैटरी स्वैपिंग पर साझेदारों से होगी बात, नए सिरे से विचार-विमर्श करने की योजना

Apple में पहले भी आई हैं ओवर हीट की दिक्कतें

ऐप्पल के डिवाइस में पहले भी ओवरहीटिंग की शिकायतें सामने आई हैं। जिस वजह से ऐसा कहा जा रहा है कि नए iPhone 15 का गर्म होना कोई नई बात नहीं है।

वीडियो गेम्स और इस तरह की दूसरी एप्लीकेशन का यूज करते समय आईफोन गर्म हो सकता है। लेकिन Apple iPhone 15 में ओवर हीटिंग की शिकायतें ज्यादा सामने आ रही हैं।

Apple ने बताया कि ओवर हीटिंग की दिक्कत उसके चिकने टाइटेनियम लैस से जुड़ी हुई नही हैं।

इसके अलावा, कंपनी ने उन खबरों को भी खारिज किया जिसमें कहा गया है कि ओवर हीटिंग की यह दिक्कत सी-टाइप चार्जिंग पोर्ट की वजह से आ रही है।

यह भी पढ़ें : भारत में हर 5 में 4 इंटरनेट यूजर्स देखते हैं YouTube: रिपोर्ट

सॉफ्टवेयर अपडेशन के बाद ठीक होगी iPhone15

Apple ने कहा कि iPhone 15 में ओवर हीटिंग की दिक्कत सॉफ्टवेयर अपडेशन के बाद जल्द ही ठीक हो जाएगी।

First Published - October 1, 2023 | 12:49 PM IST

संबंधित पोस्ट