facebookmetapixel
Year-End Portfolio Review 2025: पोर्टफोलियो रीबैलेंसिंग की जरूरत तो नहीं… इन 9 पैरामीटर से चेक करेंभारत-न्यूजीलैंड FTA: डेयरी सेक्टर पर कोई छूट नहीं, पीयूष गोयल ने कहा- भारत कभी नहीं देगा एक्सेसUP: यूपी सरकार ने 24,496 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया, एक्सप्रेस वे और ऊर्जा पर भारी निवेश2025 में पिछड़ा बाजार, क्या 2026 में भारत करेगा दमदार वापसी? जाने क्या कहती है रिपोर्टभारत का REIT सेक्टर बना निवेशकों की पहली पसंद, 6 साल में 2.3 लाख करोड़ रुपये हुए वैल्यूभारत-न्यूजीलैंड FTA हुआ फाइनल, जानिए दोनों देशों को क्या मिलेगा फायदाAI का बोझ, क्या भारत को झेलनी पड़ेगी ज्यादा बिजली कटौती?ऑटो सेक्टर में पैसा लगाने का मौका? मोतीलाल ओसवाल ने चुने 3 बड़े स्टॉकभारत में ETF निवेश ने बनाया रिकॉर्ड, AUM ₹10 लाख करोड़ के पार; निवेशकों की गोल्ड-सिल्वर में बढ़ी दिलचस्पीMCX से लेकर TVS Motor तक: BSE500 के 11 शेयरों ने छुआ नया शिखर, निवेशकों की बल्ले-बल्ले

iPhone 15 में है बग! आ रही हैं ओवर हीटिंग की शिकायतें, Apple ने बताया कारण

Apple ने iPhone 15 मॉडलों के गर्म होने के लिए सॉफ्टवेयर बग और इंस्टाग्राम और उबर जैसे लोकप्रिय ऐप्स से जुड़े अन्य मुद्दों को जिम्मेदार ठहराया है।

Last Updated- October 01, 2023 | 12:49 PM IST
भारत से आईफोन का निर्यात 2023-24 में दोगुना होकर 12.1 अरब डॉलर पर पहुंचा , iPhone exports from India to double to $12.1 billion in 2023-24

Apple के नए iPhone 15 को लेकर लोगों में काफी दीवागी देखने को मिल रही है। लेकिन जिन कस्टमर्स ने आईफोन 15 खरीदा है, वह ऐप्पल के इस नए फोन को लेकर शिकायत कर रहे हैं। आइए, जानते हैं क्या आ रही है समस्या…

iPhone 15 मे ओवर हीट की आ रही है दिक्कत

Apple iPhone 15 का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स ने शिकायत की है कि उनका आईफोन ओवर हीट कर रहा है।

कंपनी ने बताई वजह

ओवर हीटिंग की शिकायतें मिलने पर Apple ने iPhone 15 मॉडलों के गर्म होने के लिए सॉफ्टवेयर बग और इंस्टाग्राम और उबर जैसे लोकप्रिय ऐप्स से जुड़े अन्य मुद्दों को जिम्मेदार ठहराया है।

यह भी पढ़ें : नोएडा में बनेंगे Xiaomi के स्मार्टफोन, जानें क्यों करना पड़ा Dixon Technologies के साथ करार?

क्यूपर्टिनो, कैलिफ़ोर्निया, कंपनी ने शनिवार को कहा कि वह iOS17 सिस्टम के लिए एक अपडेट पर काम कर रही है जो डिवाइस को ओवर हीटिंग की समस्या को खत्म करने में मदद करेगा। साथ ही कंपनी उन ऐप्स के साथ काम कर रही है जो सिस्टम को ओवरलोड कर देती हैं।

मेटा प्लेटफ़ॉर्म के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम ने iPhone ऑपरेटिंग सिस्टम पर डिवाइस को गर्म होने से रोकने के लिए इस सप्ताह की शुरुआत में अपने सोशल मीडिया ऐप को अपडेट किया।

ऐप्पल ने कहा कि Uber और अन्य ऐप जैसे वीडियो गेम Asphalt 9 अभी भी अपने अपडेट जारी करने की प्रक्रिया में हैं।

कंपनी ने कोई समय-सीमा तय नहीं की कि इसका स्वयं का सॉफ़्टवेयर फ़िक्स कब जारी किया जाएगा, लेकिन कहा कि कोई भी सुरक्षा समस्या iPhone 15 मालिकों को अपडेट का इंतजार करने के दौरान अपने डिवाइस का उपयोग करने से नहीं रोकनी चाहिए।

Apple ने जानकारी दी कि कंपनी ने कुछ वजहों की पहचान कर ली है जिसकी वजह से आईफोन 15 ओवर हीट हो रहा है।

यह भी पढ़ें : Battery Swapping Policy: बैटरी स्वैपिंग पर साझेदारों से होगी बात, नए सिरे से विचार-विमर्श करने की योजना

Apple में पहले भी आई हैं ओवर हीट की दिक्कतें

ऐप्पल के डिवाइस में पहले भी ओवरहीटिंग की शिकायतें सामने आई हैं। जिस वजह से ऐसा कहा जा रहा है कि नए iPhone 15 का गर्म होना कोई नई बात नहीं है।

वीडियो गेम्स और इस तरह की दूसरी एप्लीकेशन का यूज करते समय आईफोन गर्म हो सकता है। लेकिन Apple iPhone 15 में ओवर हीटिंग की शिकायतें ज्यादा सामने आ रही हैं।

Apple ने बताया कि ओवर हीटिंग की दिक्कत उसके चिकने टाइटेनियम लैस से जुड़ी हुई नही हैं।

इसके अलावा, कंपनी ने उन खबरों को भी खारिज किया जिसमें कहा गया है कि ओवर हीटिंग की यह दिक्कत सी-टाइप चार्जिंग पोर्ट की वजह से आ रही है।

यह भी पढ़ें : भारत में हर 5 में 4 इंटरनेट यूजर्स देखते हैं YouTube: रिपोर्ट

सॉफ्टवेयर अपडेशन के बाद ठीक होगी iPhone15

Apple ने कहा कि iPhone 15 में ओवर हीटिंग की दिक्कत सॉफ्टवेयर अपडेशन के बाद जल्द ही ठीक हो जाएगी।

First Published - October 1, 2023 | 12:49 PM IST

संबंधित पोस्ट