facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

भारत में हर 5 में 4 इंटरनेट यूजर्स देखते हैं YouTube: रिपोर्ट

दुनिया भर में शॉर्ट वीडियो को हरेक महीने 70 अरब व्यू मिले और इसमें सालाना आधार पर 120 प्रतिशत से अधिक इजाफा हुआ।

Last Updated- September 27, 2023 | 11:09 PM IST
Youtube report 2024: The magic of cricket, moye-moye and Lok Sabha elections क्रिकेट, मोये-मोये और लोक सभा चुनावों का चला जादू

गूगल की वीडियो सेवा यूट्यूब ने भारत में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। कॉमस्कोर के एक सर्वेक्षण के अनुसार भारत में इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले पांच में चार लोग यूट्यूब देखते हैं। सर्वेक्षण के अनुसार जून 2023 में 35 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों ने औसतन रोजाना लगभग 70 मिनट यूट्यूब देखने पर खर्च किए थे।

दिलचस्प बात यह है कि यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो देखने में भी लोग गहरी दिलचस्पी ले रहे हैं। सर्वेक्षण में भाग लेने वाले 18 से 44 वर्ष के लोगों में 96 प्रतिशत ने कहा कि वे ‘यूट्यूब शॉर्ट्स’ देखते हैं। दुनिया भर में शॉर्ट वीडियो को हरेक महीने 70 अरब व्यू मिले और इसमें सालाना आधार पर 120 प्रतिशत से अधिक इजाफा हुआ।

गूगल इंडिया के निदेशक, मार्केटिंग पार्टनर्स, सत्य राघवन ने कहा कि यूट्यूब देखने में लोगों की दिलचस्पी बढ़ना भारत में सामग्री तैयार करने वाले बड़ी तादाद में लोगों का स्पष्ट संकेत है।

दिलचस्प बात है कि भारत में लोग विभिन्न वीडियो फॉर्मेट देखते हैं और यह भी तय कर रहे हैं कि उन्हें कितने समय तक क्या देखना है। लोग रोजाना जितना समय वीडियो देखने में बिताते हैं उसका 21 प्रतिशत से अधिक हिस्सा किसी एक वीडियो फॉर्मेट पर नहीं खर्च करते हैं।

पिछले पांच वर्षों के दौरान कनेक्टेड टीवी (सीटीवी) यूट्यूब के लिए सर्वाधिक तेजी से बढ़ता माध्यम (स्क्रीन) बनते जा रहे हैं। भारत के शहरी क्षेत्रों में कनेक्टेड टीवी दर्शकों में लगभग 33 प्रतिशत सामान्य टेलीविजन (केबल या उपग्रह आधारित) बिल्कुल नहीं देखते हैं।

First Published - September 27, 2023 | 11:09 PM IST

संबंधित पोस्ट