facebookmetapixel
भारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदारप्रधानमंत्री मोदी ने ₹1 लाख करोड़ के ‘RDI फंड’ की शुरुआत की, प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावावोडाफोन आइडिया को राहत! 2017 तक के एजीआर बकाये का होगा नए सिरे से आकलनEditorial: मौद्रिक नीति में पारदर्शिता जरूरी, RBI को सार्वजनिक करनी चाहिए रिपोर्टशहरी संकट: स्थानीय निकायों को वास्तविक स्वायत्तता और जवाबदेही देना समय की मांगसरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर डीएपी का घाटा किया कम, फिर भी 900 रुपये प्रति कट्टे का नुकसान होने की आशंकासर्विस सेक्टर में सबसे आगे चंडीगढ़ और दिल्ली, सेवा केंद्रित हैं अधिक प्रति व्यक्ति आय वाले राज्यबिहार में बटाईदार, क्या पाएंगे कानूनी अधिकार

भारत में हर 5 में 4 इंटरनेट यूजर्स देखते हैं YouTube: रिपोर्ट

दुनिया भर में शॉर्ट वीडियो को हरेक महीने 70 अरब व्यू मिले और इसमें सालाना आधार पर 120 प्रतिशत से अधिक इजाफा हुआ।

Last Updated- September 27, 2023 | 11:09 PM IST
Youtube report 2024: The magic of cricket, moye-moye and Lok Sabha elections क्रिकेट, मोये-मोये और लोक सभा चुनावों का चला जादू

गूगल की वीडियो सेवा यूट्यूब ने भारत में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। कॉमस्कोर के एक सर्वेक्षण के अनुसार भारत में इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले पांच में चार लोग यूट्यूब देखते हैं। सर्वेक्षण के अनुसार जून 2023 में 35 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों ने औसतन रोजाना लगभग 70 मिनट यूट्यूब देखने पर खर्च किए थे।

दिलचस्प बात यह है कि यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो देखने में भी लोग गहरी दिलचस्पी ले रहे हैं। सर्वेक्षण में भाग लेने वाले 18 से 44 वर्ष के लोगों में 96 प्रतिशत ने कहा कि वे ‘यूट्यूब शॉर्ट्स’ देखते हैं। दुनिया भर में शॉर्ट वीडियो को हरेक महीने 70 अरब व्यू मिले और इसमें सालाना आधार पर 120 प्रतिशत से अधिक इजाफा हुआ।

गूगल इंडिया के निदेशक, मार्केटिंग पार्टनर्स, सत्य राघवन ने कहा कि यूट्यूब देखने में लोगों की दिलचस्पी बढ़ना भारत में सामग्री तैयार करने वाले बड़ी तादाद में लोगों का स्पष्ट संकेत है।

दिलचस्प बात है कि भारत में लोग विभिन्न वीडियो फॉर्मेट देखते हैं और यह भी तय कर रहे हैं कि उन्हें कितने समय तक क्या देखना है। लोग रोजाना जितना समय वीडियो देखने में बिताते हैं उसका 21 प्रतिशत से अधिक हिस्सा किसी एक वीडियो फॉर्मेट पर नहीं खर्च करते हैं।

पिछले पांच वर्षों के दौरान कनेक्टेड टीवी (सीटीवी) यूट्यूब के लिए सर्वाधिक तेजी से बढ़ता माध्यम (स्क्रीन) बनते जा रहे हैं। भारत के शहरी क्षेत्रों में कनेक्टेड टीवी दर्शकों में लगभग 33 प्रतिशत सामान्य टेलीविजन (केबल या उपग्रह आधारित) बिल्कुल नहीं देखते हैं।

First Published - September 27, 2023 | 11:09 PM IST

संबंधित पोस्ट