टेक कंपनी डेल कर्नाटक में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने के लिए बेंगलुरु में अपने अनुसंधान और विकास (R&D) केंद्र में नए निवेश पर विचार कर रहा है। कर्नाटक के बड़े और मध्यम उद्योग तथा बुनियादी ढांचा मंत्री एम बी पाटिल के कार्यालय ने यह जानकारी दी।
कंपनी पहले से ही बेंगलूरु में एक प्रमुख R&D केंद्र संचालित कर रही है। वैश्विक स्तर पर डेल लगभग 25 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स का संचालन करती है, जिनमें से 14 इकाइयां पूरी तरह से R&D के लिए हैं।
मंत्री के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि डेल के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को अमेरिका के ऑस्टिन में पाटिल के साथ बैठक की और विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) के परिचालन पर लगाए गए प्रतिबंधों से बचने के लिए प्रदेश सरकार से सहयोग मांगा।
पाटिल की अगुआई में एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए अमेरिका के विभिन्न राज्यों का दौरा कर रहा है।
बयान के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल ने अग्रणी सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ग्लोबल फाउंड्रीज (GF) के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की। कंपनी ने 200 कुशल श्रमिकों को शामिल करके बेंगलुरु में अपने कार्यबल को बढ़ाने की इच्छा जताई।