facebookmetapixel
Editorial: ट्रंप की धमकियों से बढ़ी वैश्विक अनिश्चितता, सुरक्षित निवेश बने सोना-चांदीभूली-बिसरी फसलें बन सकती हैं भारत की फूड सिक्योरिटी और क्लाइमेट चैलेंज का जवाबकई मोर्चों पर ‘पहली बार’ वाला बजट, पर भविष्य के लिए अलग सोच जरूरीStock Market: लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्स 487 अंक उछलाIncome Tax Story: 2014 से 2025 तक क्या बदला? मिडिल क्लास को कितनी राहत मिलीIndia–EU Trade Deal पर बाजार का मिला-जुला रुख! Brokerages क्या कह रहे हैं?योगी सरकार ने स्टार्टअप्स को दी ₹325 करोड़ की सीधी मदद, 7 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को भी दी मंजूरीGold Loan में रिकॉर्ड उछाल: 2 साल में गोल्ड लोन पोर्टफोलियो ₹15 लाख करोड़ के पारAmazon में छंटनी की एक और लहर, जाएगी 16,000 कर्मचारियों की नौकरी; AI और ऑटोमेशन पर फोकसIIP Data: दिसंबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन दो साल के हाई 7.8% पर, माइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजी

Ether Energy का फैमिली सेगमेंट स्कूटर पर बड़ा दांव

एथर रिज्टा 6 अप्रैल को होगा लॉन्च

Last Updated- March 18, 2024 | 11:25 PM IST
Ether energy- ईथर एनर्जी

ओला इलेक्ट्रिक और टीवीएस जैसी कंपनियों से मिल रही प्रतिस्पर्धा से निपटने के लिए एथर एनर्जी अगले महीने 6 अप्रैल को एथर रिज्टा पेश करने के साथ फैमिली सेगमेंट स्कूटर में अपनी उपस्थिति और दमदार करने पर पूरी तरह तैयार है।

दिलचस्प बात है कि कंपनी की यह इस श्रेणी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की रणनीति है, जो देश के कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री में करीब 83 फीसदी की हिस्सेदारी रखता है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा कि एथर एनर्जी अगले तीन से पांच वर्षों में एक इलेक्ट्रिक मोटरबाइक भी लाने की तैयारी कर रही है।

एथर एनर्जी के मुख्य कारोबार अधिकारी रवनीत फोकेला ने कहा, ‘फैमिली स्कूटर बाजार का आकार करीब 45 से 50 लाख इकाइयों की है। हमने इस खंड में एथर 450 के साथ उपस्थिति दर्ज करा दी है और अब हमारा लक्ष्य इसका मजबूत खिलाड़ी बनने का है।’

फोकेला ने कहा कि ओला इलेक्ट्रिक और टीवीएस से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करने के बाद अब कंपनी प्रदर्शन खंड की बजाय फैमिली खंड पर ध्यान दे रही है। सोसायटी ऑफ मैन्युफैक्चर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के आंकड़ों के अनुसार, साल 2023-24 तक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में ओला इलेक्ट्रिक की हिस्सेदारी करीब 34 फीसदी थी।

उसके बाद टीवीएस की 19 फीसदी और एथर एनर्जी की 11 फीसदी थी। बजाज भी 11 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ करीबी प्रतिस्पर्धी है।

First Published - March 18, 2024 | 10:44 PM IST

संबंधित पोस्ट