facebookmetapixel
IRCTC टिकट बुकिंग में नया सिस्टम, फर्जी अकाउंट्स अब नहीं बचेंगेDelhi Weather Today: दिल्ली पर घना कोहरा, AQI 500 के करीब; GRAP स्टेज-4 की कड़ी पाबंदियां लागूElon Musk का अगला बड़ा दांव! SpaceX की IPO प्लानिंग, शेयर बिक्री से ₹800 अरब डॉलर वैल्यूएशन का संकेतUP: सांसद से प्रदेश अध्यक्ष तक, पंकज चौधरी को भाजपा की नई जिम्मेदारीइनकम टैक्स डिपार्टमेंट का अलर्ट: फर्जी डोनेशन क्लेम पर टैक्सपेयर्स को मिलेगा SMS और ईमेलदिल्ली की हवा फिर बिगड़ी, AQI 450 के करीब पहुंचते ही GRAP स्टेज-4 के सभी नियम पूरे NCR में लागूकिराया सीमा के बाद भी मनमानी? 10 में 6 यात्रियों ने एयरलाइंस पर नियम तोड़ने का आरोप लगायाCorporate Actions: बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से भरपूर रहने वाला है अगला हफ्ता, निवेशकों के लिए अलर्ट मोडDividend Stocks: महारत्न PSU अपने निवेशकों को देने जा रही 50% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेPhD वाला गरीब, 10वीं फेल करोड़पति! रॉबर्ट कियोसाकी ने बताया आखिर पैसा कहां चूक जाता है

Play Store पर गूगल की सुस्ती से परेशान हो रहे डेवलपर

Last Updated- January 28, 2023 | 12:02 AM IST
Google layoffs

गूगल ने भले ही ऐंड्रॉयड मोबाइल तंत्र और प्ले स्टोर की बिलिंग में बदलाव करने के भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के निर्देश का पालन करना शुरू कर हो, लेकिन भारतीय डेवलपरों का कहना है कि गूगल इन निर्देशों का पालन करने में विलंब की रणनीति का प्रयोग कर रही है।

डेवलपर समुदाय द्वारा उठाई गई कुछ चिंताएं यह हैं कि गूगल ने अभी तक कमीशन और शुल्क स्पष्ट नहीं किया है। कुछ ने यह भी कहा कि सीसीआई के निर्देश का पालन करने के लिए और समय मांगकर गूगल प्रक्रिया में देर ही कर रही है।

बुधवार को जारी एक ब्लॉग में गूगल ने कहा कि वह ओईएम को इंस्टॉलेशन के लिए अलग-अलग गूलगल ऐप को लाइसेंस देने की अनुमति प्रदान कर रहा है। भारतीय उपयोगकर्ता अब अपने डिफॉल्ट सर्च इंजन को विकल्प वाली उस स्क्रीन के जरिये चुन सकेंगे, जो जल्द ही दिखाई देने लगेगी। जब कोई उपयोगकर्ता नए ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन या टैबलेट की सेटिंग करेगा।

गूगल ने यह भी कहा कि उपयोगकर्ता की पसंद वाली बिलिंग अगले महीने से सभी ऐप और गेम के लिए उपलब्ध होगी। उपयोगकर्ता की पसंद की बिलिंग के जरिये डेवलपर उपयोगकर्ताओं को इन-ऐप डिजिटल सामग्री खरीदते समय गूगल प्ले के बिलिंग प्रणाली के साथ एक वैकल्पिक बिलिंग प्रणाली चुनने की अनुमति दे सकते हैं।

डेटिंग ऐप ट्रूलीमैडली के सह-संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी स्नेहिल खानोर ने कहा कि जैसा कि डर था, यह देर करने की एक और रणनीति की तरह दिख रहा है। सीसीआई के सभी निर्देशों का पूरी तरह से, उस भावना के अनुरूप और तीन महीने की निर्देशित समयसीमा के भीतर पालन करने के बजाय, ऐसा लगता है कि वे उसी तरह खामियों का फायदा उठा रहे हैं, जैसा उन्होंने यूरोप और दक्षिण कोरिया में कॉस्मेटिक बदलावों को लागू करके किया था।

यह भी पढ़ें: Toyota ने शुरू की नई Innova Crysta की बुकिंग, सिर्फ 50 हजार में करा सकते हैं बुक

मैपमाईइंडिया के मुख्य कार्याधिकारी और सह-संस्थापक रोहन वर्मा ने कहा कि गूगल सीसीआई की जांच और निर्देशों के परिणाम को हल्का करने और विलंब करने की कोशिश कर रहा है तथा सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर रही है।

उन्होंने सवाल किया कि अगर गूगल प्ले से दूसरी ऐप को आसानी से अनइंस्टॉल किया जा सकता है, तो गूगल दूसरे ऐप स्टोरों को गूगल प्ले स्टोर से वितरण करने की अनुमति क्यों नहीं दे रही है?

First Published - January 28, 2023 | 12:02 AM IST

संबंधित पोस्ट