त्योहारों के दिन आते ही देश भर के कार डीलरों ने ग्राहकों को लुभाना शुरू कर दिया है। इसके लिए विभिन्न कारों पर 25,000 से 1 लाख रुपये तक या उससे भी ज्यादा छूट दी जा रही है। डीलर सूत्रों का कहना है कि इस बार पिछले साल त्योहारों के मुकाबले ज्यादा छूट दी जा रही है।
पिछले साल इलेक्ट्रॉनिक पुर्जों और खास तौर पर चिप की कमी के कारण कंपनियां गाड़ियों की आपूर्ति भी कम ही कर पाई थीं। 2022 की तुलना में 2023 में कारों पर औसतन 40 से 50 फीसदी ज्यादा की छूट दी जा रही है। मगर छूट शहरों और मॉडलों के हिसाब से अलग-अलग है।
कुछ कारों पर तो 75 फीसदी से भी ज्यादा छूट मिल रही है। डीलर सूत्रों ने कहा कि थोड़ी छूट कार कंपनियां दे रही हैं और कुछ छूट डीलर खुद भी दे रहे हैं। मगर ज्यादा छूट उन कारों पर मिल रही है जो थोड़ी कम लोकप्रिय हैं।
सूत्रों ने बताया कि मारुति सुजूकी की सेलेरियो, स्विफ्ट और सियाज पर 35,000 रुपये से 50,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। मुंबई में मारुति के एक डीलर ने कहा, ‘मारुति सुजूकी डीलरशिप (नेक्सा या एरीना से) पर ग्राहकों को कोई भी सीएनजी वाहन खरीदने पर महानगर गैस से 20,000 रुपये तक की सीएनजी का मुफ्त कूपन मिलेगा।
अगर आप सीएनजी वाली सेलेरियो खरीदना चाह रहे हैं तो आपको इस महीने 30,000 रुपये तक की छूट मिलेगी और साथ में 20,000 रुपये का सीएनजी कूपन भी दिया जाएगा। इस तरह आप 50,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।’ ज्यादातर कारों पर छूट अक्टूबर के लिए ही है और त्योहारों के बाद छूट बंद हो सकती है।
मारुति की कारों पर इस साल अक्टूबर में जो छूट दी जा रही है, वह पिछले अक्टूबर से काफी ज्यादा है। उसकी कॉम्पैक्ट कार इग्निस (मैनुअल ट्रांसमिशन) पर सबसे ज्यादा 65,000 रुपये की छूट दी जा रही है, जबकि पिछले साल 23,000 रुपये की ही छूट थी। सियाज पर अक्टूबर 2022 में 25,000 रुपये की छूट दी गई थी जो इस बार बढ़कर 53,000 रुपये हो गई है। सेलेरियो और स्विफ्ट पर भी पिछले साल ज्यादा छूट मिल रही है।
एमजी मोटर्स अपनी लोकप्रिय कारों हेक्टर, एमजी एस्टर शार्प, एमजी एस्टर स्मार्ट और ग्लोस्टर पर 30,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। सितंबर में हेक्टर पर 25,000 रुपये तक की ही छूट थी। मगर छूट इस महीने बढ़ाकर 90,000 रुपये कर दी गई है। इस साल अप्रैल में आई एमजी कॉमेट ईवी के दाम में तो किसी तरह की कमी नहीं की गई है मगर उसका बीमा मुफ्त में कराया जा रहा है।
मुंबई में एमजी मोटर्स के एक डीलर ने कहा, ‘एमजी मोटर्स अपनी 100वीं वर्षगांठ मना रही है, जिस कारण ग्राहकों को एमजी की कारों पर ज्यादा छूट मिल रही है।’
मुंबई में एमजी मोटर्स के एक डीलर ने कहा, ‘पिछले साल अक्टूबर में रीयल ड्राइविंग उत्सर्जन (आरडीई) अनिवार्य नहीं होने की वजह से कारों के दाम कम थे। लेकिन 1 अप्रैल, 2023 से बीएस6 फेज 2 आरडीई नियम लागू होने से कारों के दाम 35,000 से 70,000 रुपये तक बढ़ गए हैं। एमजी ने अपनी कारों में पिछले साल की तुलना में बदलाव किया है। हेक्टर की जगह अगली पीढ़ी की हेक्टर को उतारा गया है।’ एमजी मोटर्स ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
इसी तरह टाटा मोटर्स अपनी हैरियर एडीएएस पर 1.25 लाख रुपये तक, टिगॉर (पेट्रोल) पर 50,000 रुपये और टियागो (पेट्रोल) पर 45,000 रुपये तक की छूट दे रही है। सफारी (एडीएएस) पर 1.25 लाख रुपये तक, अल्ट्रोज एमटी पेट्रोल पर 30,000 रुपये और नेक्सॉन एमटी पेट्रोल पर 50,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
टाटा की कारों पर भी पिछले साल अक्टूबर की तुलना में इस साल ज्यादा छूट दी जा रही है। टाटा हैरियर और टाटा सफारी पर सबसे ज्यादा 1.25 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है, जबकि पिछले साल अक्टूबर में 40,000 से 45,000 रुपये की ही छूट दी गई थी। इसी तरह टाटा टिगॉर और टियागो पर भी पिछले साल से ज्यादा छूट मिल रही है।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा एक्सयूवी400 पर 1.25 लाख रुपये तक की छूट दे रही है और बोलेरो (सभी संस्करण) पर 35,000 से 50,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। बोलेरो नियो पर 50,000 रुपये, मराजो (सभी संस्करण) पर 73,000 रुपये और एक्सयूवी300 पर 80,000 रुपये की छूट दी जा रही है। मगर थार, स्कॉर्पियो एन, बोलेरो नियो प्लस और एक्सयूवी700 पर कोई छूट नहीं दी जा रही है क्योंकि उनकी मांग बहुत ज्यादा है। मराजो पर पिछले साल अक्टूबर में 35,000 रुपये की छूट दी गई थी मगर इस बार 75,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। बोलेरो और एक्सयूवी300 पर भी पिछले साल से इस बार ज्यादा छूट मिल रही है।
ह्युंडै वेरना, आई10 नियोस, आई20 ऑटोमैटिक और ऑरा सीएनजी पर 20,000 से 43,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। सितंबर में ग्राहकों को आई20 ऑटोमैटिक पर 30,000 रुपये और ऑरा सीएनजी पर 33,000 रुपये तक की छूट दी गई थी। क्रेटा और एक्स्टर पर कोई छूट नहीं है। वेरना पर कंपनी 25,000 रुपये की छूट दे रही है, जबकि सितंबर में इस पर किसी तरह की छूट नहीं थी। ह्युंडै ऑरा सीएनजी पर पिछले साल जितनी ही छूट मिल रही है। ह्युंडै ने इस बारे में पूछे जाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।