facebookmetapixel
Editorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौतीस्लैब और रेट कट के बाद, जीएसटी में सुधार की अब आगे की राहइक्विटी म्युचुअल फंड्स में इनफ्लो 22% घटा, पांच महीने में पहली बार SIP निवेश घटाGST मिनी बजट, लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप में जो​खिम: शंकरन नरेनAIF को मिलेगी को-इन्वेस्टमेंट योजना की सुविधा, अलग PMS लाइसेंस की जरूरत खत्मसेबी की नॉन-इंडेक्स डेरिवेटिव योजना को फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन का मिला समर्थनभारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुना

भारत में Daimler ला रही पहला ई-ट्रक, ‘eCanter’ छह से 12 महीने में बाजार में रखेगा कदम

eCanter की इस शुरुआत के साथ ही जर्मनी की यह कंपनी भारत में हल्के ट्रक वाली श्रेणी में भी प्रवेश करेगी।

Last Updated- April 17, 2024 | 10:14 PM IST
भारत में Daimler ला रही पहला ई-ट्रक, 'eCanter' छह से 12 महीने में बाजार में रखेगा कदम, Daimler's first electric truck 'eCanter' set for India debut in 6-12 months

डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स (डीआईसीवी) अगले छह से 12 महीने के भीतर भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक ट्रक ‘ई-कैंटर’ पेश करेगी। ई-कैंटर की इस शुरुआत के साथ ही जर्मनी की यह कंपनी भारत में हल्के ट्रक वाली श्रेणी में भी प्रवेश करेगी।

डीआईसीवी ने आज एक बयान में कहा ‘पूरी तरह से इलेक्ट्रिक इस ई-कैंटर की भारत के बाजार में शुरुआत दीर्घाव​धि में अपने संपूर्ण वाहन पोर्टफोलियो को डीकार्बोनाइज करने की दिशा में उठाया गया कंपनी का पहला कदम है।’

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अनुसार डेमलर ने साल 2023-24 के दौरान भारत में 21,231 वाणिज्यिक वाहन बेचे और पिछले साल की तुलना में 23.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। यह देश के कुल वाणिज्यिक वाहन उद्योग में नजर आई वृद्धि से कहीं अधिक थी।

भारत में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 4.82 प्रतिशत बढ़कर 10.07 लाख हो गई। जर्मनी की यह कंपनी अपने नए ट्रकों और बसों को यूरोप, जापान और अमेरिका में साल 2039 तक और वैश्विक स्तर पर साल 2050 तक कार्बन-न्यूट्रल करने का प्रयास कर रही है।

इस बीच डीआईसीवी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी सत्यकाम आर्य ने स्पष्ट किया कि वास्तविकता यह है कि निकट भविष्य में डीजल, तेल-गैस वाले इंजन और कार्बन-न्यूट्रल पर जोर देने वाली प्रौद्योगिकियां भारतीय बाजार में साथ-साथ मौजूद रहेंगी। डीआईसीवी पहले ही एक बड़े भारतीय समूह के साथ गठजोड़ में भारतबेंज हाइड्रोजन फ्यूल सेल कॉन्सेप्ट कोच विकसित कर चुकी है।

कंपनी ने कहा ‘भविष्य में डीआईसीवी विभिन्न उपयोगिता श्रे​णियों में ट्रक पेश करेगी जो लंबी दूरी, खनन, निर्माण, पीओएल (पेट्रोलियम, तेल और लुब्रिकेंट), डंपर, आरएमसी (तैयार मिश्रित कंक्रीट) तथा विभिन्न माल ढुलाई और इलाके की आवश्यकताओं की पूर्ति करेंगे।’

First Published - April 17, 2024 | 10:14 PM IST

संबंधित पोस्ट