facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

दुनिया भर में धूम मचा रही Chat GPT

भारत में भी GPT चैट ऐप की पेशकश करने वाले ऐप डेवलपरों को बेशुमार डाउनलोड मिल रहे हैं; उद्योग का आकलन है कि GPT आधारित Chat ऐप देश भर में ऐप स्टोर्स से करीब 10 लाख बार डाउनलोड हुए हैं

Last Updated- February 15, 2023 | 9:55 PM IST

ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से चलने वाली जेनरेटिव प्री ट्रेनिंग ट्रांसफॉर्मर (GPT) Chat प्रौद्योगिकी की बढ़ती लोकप्रियता देखकर भारत में भी यूजर्स इसकी तरफ खिंचने लगे हैं। GPT चैट ऐप लाने वाले ऐप डेवलपरों को बेशुमार डाउनलोड मिल रहे हैं। Sensor Tower और App Annie (अब data.ai) के आंकड़ों के अनुसार उनकी रैंकिंग बढ़ने से यह बात साबित भी होती है।

उद्योग का अनुमान है कि देश भर के ऐप स्टोर्स से अभी तक करीब 10 लाख बार GPT आधारित Chat App डाउनलोड किया जा चुका है। GPT न्यूरल मशीन लर्निंग है, जो इंटरनेट पर मौजूद जानकारी का इस्तेमाल कर सामग्री तैयार कर सकती है और उसे टाइप भी कर सकती है। पिछले हफ्ते गूगल और माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सर्च इंजन में इसे शामिल करने की घोषणा की थी, जिससे दुनिया में इसकी धूम मच गई है।

मगर यह चिंता भी बढ़ने लगी है कि ऐप स्टोर्स पर मौजूद GPT ऐप में से कितने असली हैं। यह सवाल उठना भी लाजिमी है कि उन ऐप में वाकई GPT प्रौद्योगिकी वाला इंजन है या नहीं। जब ऐप स्टोर कंपनियां शुल्क (499 रुपये से शुरू) लेकर सबस्क्रिप्शन देने लगी हैं तो ऐसे सवाल उठेंगे ही।

सेंसर टॉवर के अनुसार वियतनाम का लोकप्रिय चैटबॉट ऐप ओपन चैट दिसंबर 2022 में आया था। कुछ ही महीनों में भारत में यह खासा लोकप्रिय हो गया है। गूगल प्ले पर डाउनलोड के लिहाज से उत्पादकता ऐप टूल श्रेणी में वह 2 फरवरी को 28वें पायदान पर था मगर जबरदस्त छलांग लगाते हुए 14 फरवरी को आठवें पायदान पर पहुंच गया।

चैट गॉड को भी दिसंबर में दुनिया भर में पेश किया गया। डाउनलोड के लिहाज से इसकी रैंकिंग में भी काफी उछाल दिख रही है। गूगल प्ले की उत्पादकता सूची में यह 22 फरवरी को 225वें पायदान पर और 14 फरवरी को उछलवकर 34वें पायदान पर पहुंच गया।

ऐसा नहीं है कि इसकी लोकप्रियता भारत में ऐंड्रॉयड फोन तक ही सीमित है। सेंसर टॉवर के आंकड़ों से पता चलता है कि AI+Chatbot भी ऐप स्टोर पर उत्पादकता सूची में 2 फरवरी को 130वें पायदान से उछलकर 14 फरवरी को 29वें पायदान पर पहुंच गया।

दिलचस्प है कि इस साल जनवरी और फरवरी में इस क्षेत्र में कई नए ऐप जारी किए गए हैं और ग्राहकों का ध्यान खींचने के लिए उनमें होड़ मची है। इसी महीने रैपिड चैट GPT आया है।। ऐप एनी की उत्पादकता सूची में इसकी रैंकिंग 8 फरवरी को 341 थी, जो महज छह दिन बाद बढ़कर 132 हो गई। 3 फरवरी को जारी किया गया चैट एआई GPT उत्पादकता सूची 409वें पायदान से उछलकर 12 फरवरी को 14वें पायदान पर पहुंच गया।

दक्षिण कोरिया की ब्लॉक चेन कंपनी वेमिक्स ने इस महीने के पहले सप्ताह में Ask Me GPT पेश किया था। भारत में ऐप एनी की उत्पादकता सूची में यह ऐप 533वें पायदान पर था। इसके अलावा कई ऐसे स्टार्टअप हैं, जो इस जमात में शामिल हो गए हैं। लेकिन उनकी कुल संख्या का पता लगाना कठिन है।

बहरहाल चिंता यह हो रही है कि ऐप स्टोर पर मौजूद GPT ऐप नकली तो नहीं हैं। अमेरिका की डिजिटल सिक्योरिटी कंपनी आर्मरकोड इंक के संस्थापक एवं सीईओ नि​खिल गुप्ता ने कहा, ‘यूजर्स को दो मोर्चों पर चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। पहला, क्या ऐप वास्तव में GPT चैट इंजन का उपयोग कर रहा है या उसमें कोई दूसरी चैटबॉट तकनीक है। दूसरा, इन ऐप को डाउनलोड करते समय कहीं उसके फोन में मैलवेयर तो नहीं आ जाएगा।’ उन्होंने कहा कि ओपन आर्किटेक्चर के कारण गूगल प्ले के लिए यह सुनि​श्चित करना कठिन है।

First Published - February 15, 2023 | 9:55 PM IST

संबंधित पोस्ट