facebookmetapixel
सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा! इस राज्य सरकार ने DA-DR बढ़ाने का किया ऐलान, जानें डिटेलऑफिस किराए में जबरदस्त उछाल! जानें, दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु – किस शहर में सबसे तेज बढ़े दाम?HUL vs Nestle vs Colgate – कौन बनेगा FMCG का अगला स्टार? जानें किस शेयर में है 15% तक रिटर्न की ताकत!EPF खाताधारकों को फ्री में मिलता है ₹7 लाख का कवर! जानें इस योजना की सभी खासियतPiyush Pandey Demise: ‘दो बूंद जिंदकी की…’ से लेकर ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ तक, पीयूष पांडे के 7 यादगार ऐड कैम्पेनदिवाली के बाद किस ऑटो शेयर में आएगी रफ्तार – Maruti, Tata या Hyundai?Gold Outlook: जनवरी से फिर बढ़ेगा सोना! एक्सपर्ट बोले- दिवाली की गिरावट को बना लें मुनाफे का सौदाGold ETF की नई स्कीम! 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा NFO, ₹1000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाब्लैकस्टोन ने खरीदी फेडरल बैंक की 9.99% हिस्सेदारी, शेयरों में तेजीभारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरी

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का इस्तेमाल करने वाले भारतीय यूजर्स के लिए केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी, दी ये सलाह

CERT-IN ने कहा कि अगर कुछ उपयोगकर्ताओं की दिक्कत दूर न हो तो वे मैनुअल तरीके से इसे ठीक करने का प्रयास कर सकते हैं।

Last Updated- July 19, 2024 | 11:20 PM IST
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का इस्तेमाल करने वाले भारतीय यूजर्स के लिए केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी, दी ये सलाह, Central government issued advisory for Indian users using Microsoft Windows, gave this advice

इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (सर्ट-इन/CERT-IN) ने शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का इस्तेमाल करने वाले भारतीय उपयोगकर्ताओं को इसकी सेवाओं की वैश्विक विफलता को लेकर सलाह (एडवाइजरी) जारी की। इस विफलता ने दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज की सेवाओं पर असर डाला।

इलेक्ट्रॉनिकी एवं आईटी मंत्रालय के अधीन आने वाली इस सर्वोच्च साइबर सुरक्षा एजेंसी ने अपनी सलाह में कहा कि इस खराबी के लिए माइक्रोसॉफ्ट का क्राउडस्ट्राइक एजेंट फाल्कन सेंसर अपडेट जिम्मेदार है। उसने इसे हल करने के लिए कुछ उपाय भी सुझाए।

इलेक्ट्रॉनिकी एवं आईटी मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘मंत्रालय इस मामले को लेकर माइक्रोसॉफ्ट तथा उससे जुड़े संस्थानों से संपर्क में है। इस नाकामी की वजह पकड़ में आ चुकी है और इसे हल करने के लिए अपडेट जारी किए गए हैं। सर्ट-इन एक तकनीकी सलाह जारी कर रहा है। राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र (एनआईसी) का नेटवर्क इससे प्रभावित नहीं हुआ है।’सर्ट-इन ने इस समस्या को गंभीर के रूप में श्रेणीबद्ध किया है।

एजेंसी ने इस घटना के बारे में कहा, ‘यह खबर सामने आई कि क्राउडस्ट्राइक एजेंड फाल्कन सेंसर से संबंधित विंडोज होस्ट में दिक्कत आ रही है और इसके हालिया अपडेट के बाद बार-बार क्रैश हो रहा है।’ इसके चलते विंडोज के उपयोगकर्ताओं को अचानक नीली स्क्रीन दिखने लगी और उनके कंप्यूटर रीस्टार्ट होने लगे।

सर्ट-इन ने कहा कि अगर कुछ उपयोगकर्ताओं की दिक्कत दूर न हो तो वे मैनुअल तरीके से इसे ठीक करने का प्रयास कर सकते हैं।

एजेंसी ने उपयोगकर्ताओं को सलाह दी कि वे विंडोज को सेफ मोड में बूट करें या विंडोज रिकवरी में जाएं। इसके बाद उन्हें सलाह दी गई कि वे विंडोज के सिस्टम 32 फोल्डर में जाएं, वहां से ड्राइवर्स और क्राउडस्ट्राइक डायरेक्टरी में जाकर सी-00000291डॉट एसवाईएस फाइल को हटाकर सिस्टम को रीबूट करें। यह सलाह भी दी गई कि वे क्राउडस्ट्राइक पोर्टल से ताजा अपडेट की पड़ताल करें।

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के इस प्रकार क्रैश होने के कारण विमानन, शेयर बाजार, मीडिया और बैंकिंग समेत दुनिया भर के कई क्षेत्रों पर बुरा असर पड़ा। शुक्रवार की सुबह आईटी क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी ने कहा था कि वह 365 ऐप और ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कुछ दिक्कतों से जूझ रहा है और प्रभावित उपयोगकर्ताओं को वैकल्पिक सिस्टम पर स्थानांतरित किया जा रहा है। कंपनी ने एक्स पर कहा कि सेवाओं में निरंतर सुधार हो रहा है जबकि जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

First Published - July 19, 2024 | 11:06 PM IST

संबंधित पोस्ट