facebookmetapixel
Editorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकार

केंद्र की ईवी विनिर्माताओं के खिलाफ उच्च न्यायालय जाने की योजना, डिफॉल्टर पर हो सकती है कानूनी कार्रवाई

हीरो इलेक्ट्रिक, बेनलिंग इंडिया पर 310 करोड़ रुपये का बकाया

Last Updated- March 18, 2024 | 11:26 PM IST
Electronic vehicle, EV

केंद्र सरकार उन इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रही है, जिन्होंने प्रोत्साहन राशि वापस नहीं की है। सरकार का कहना है कि उन्होंने फास्टर एडॉप्शन ऐंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (फेम) 2 योजना के तहत गलत तरीके से सब्सिडी का दावा किया गया था।

चरणबद्ध विनिर्माण कार्यक्रम (पीएमपी) के दिशानिर्देशों के उल्लंघन के कारण तीन मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) को सरकार को करीब 310 करोड़ रुपये वापस करने हैं।

सरकारी अधिकारियों के अनुसार भारी उद्योग मंत्रालय हीरो इलेक्ट्रिक और बेनलिंग इंडिया के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय जाने की तैयारी कर रहा है। एक अन्य डिफॉल्टर ओकिनावा का मामला पहले से ही अदालत में विचाराधीन है। इसने पहले ही नवंबर 2023 में उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर दी थी, जिसमें सब्सिडी वसूलने के सरकार के निर्देश के खिलाफ रोक लगाए जाने की मांग की गई थी।

एक सरकारी अधिकारी ने कहा ‘सभी चूककर्ताओं को गलत तरीके से दावे वाली सब्सिडी वापस करने के लिए पर्याप्त समय दिया गया था। सात में से चार ने इसे चुका दिया है, लेकिन तीन को भुगतान करना है। ओकिनावा का मामला पहले से ही अदालत में है। हम बाकी दो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।’

हीरो इलेक्ट्रिक पर करीब 140 करोड़ रुपये का, जबकि ओकिनावा पर 120 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया। बेनलिंग पर 50 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा। ब्याज के कारण जुर्माने की राशि बढ़ती जा रही है। हीरो इलेक्ट्रिक ने इस अखबार को एक ईमेल से भेजे जवाब में कहा, ‘हम 18 महीने से अधिक समय से इस मामले पर सक्रिय रूप से बातचीत में लगे हुए हैं।

हमारा रुख सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है और हम इस मसले को हल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम पहले ही सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए विभिन्न समाधान पेश कर चुके हैं। गैर-अनुपालन के मामले में हम पहले ही मंत्रालय को फेम नीति के साथ हमारे पूर्ण अनुपालन प्रदर्शित करने वाली जरूरी जानकारी प्रदान कर दी है और यह आदेश हम पर जरा भी लागू नहीं होता है।’

इस बारे में हमने बेनलिंग इंडिया को भी सवाल भेजे थे लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं मिला है।

First Published - March 18, 2024 | 11:03 PM IST

संबंधित पोस्ट