facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Tata Capital, Shree Cement, PNB हाउसिंग फाइनेंस समेत बाजार में आज इन कंपनियों पर रहेगा फोकसBihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहतरिलायंस जल्द करेगी जियो आईपीओ का रोडमैप फाइनल, आकार और लीड बैंकर पर निर्णय साल के अंत तक!आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को राहत, एनसीएलएटी ने ईजीएम पर रोक से किया इनकारQ2 Results: टीवीएस मोटर का मुनाफा 42% बढ़ा, रेमंड रियल्टी और अदाणी ग्रीन ने भी दिखाया दम; बिड़ला रियल एस्टेट को घाटाBS BFSI 2025: आ​र्थिक मुद्दों पर बारीकी से मंथन करेंगे विशेषज्ञ, भारत की वृद्धि को रफ्तार देने पर होगी चर्चा

Bharat Mobility Global Expo 2025: EVs की पैठ बढ़ाने के लिए ईवी और गैस-तेल इंजन वाले वाहनों की कीमतों में अंतर घटाना जरूरी- Kia

फाडा के अनुसार साल 2024 के दौरान भारत में करीब 99,165 इलेक्ट्रिक कारें बेची गईं और इसमें सालाना आधार पर 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई।

Last Updated- January 19, 2025 | 10:13 PM IST
Bharat Mobility Global Expo 2025: To increase the penetration of EVs, it is necessary to reduce the difference in prices of EV and gas-oil engine vehicles - Kia EVs की पैठ बढ़ाने के लिए ईवी और गैस-तेल इंजन वाले वाहनों की कीमतों में अंतर घटाना जरूरी- Kia

Bharat Mobility Global Expo 2025: जब ग्राहक गाड़ी खरीदने जाएं, तो इले​क्ट्रिक वाहन (ईवी) भी गैस-तेल इंजन के बराबर टक्कर वाले विकल्प दिखें, इसके लिए दोनों की कीमतों का अंतर मौजूदा 30 से 50 प्रतिशत से कम करके 20 से 25 प्रतिशत तक करना होगा, जिससे इस दशक के अंत तक ईवी बाजार में संभावित रूप से सात से नौ गुना उछाल आएगी। किया इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और बिक्री एवं विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बराड़ ने यह जानकारी दी है।

फाडा के अनुसार साल 2024 के दौरान भारत में करीब 99,165 इलेक्ट्रिक कारें बेची गईं और इसमें सालाना आधार पर 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई। बराड़ ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में बातचीत के दौरान बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘हम अगले एक साल के भीतर दो ईवी पेश करने वाले हैं। पहला ईवी साल की दूसरी छमाही में आएगा और दूसरा अगले साल की पहली छमाही में।’

उन्होंने कहा, ‘हमारा अनुमान है कि साल 2030 तक वाहन उद्योग 55 लाख से 60 लाख वाहनों के बीच वार्षिक बिक्री दर्ज करेगा। हमारा अनुमान है कि उस बाजार में ईवी की पैठ 15 प्रतिशत होगी, जो तकरीबन 7,00,000 से 9, 00,000 वाहनों की वार्षिक बिक्री है।’ उन्होंने कहा कि ईवी और गैस-तेल इंजन वाले वाहनों के बीच दामों के अंतर में महत्वपूर्ण कमी हासिल करना ईवी की बिक्री में कई गुना वृद्धि करने के लिए आवश्यक है।

उन्होंने कहा, ‘वर्तमान में ईवी गैस-तेल वाहले वाहनों के मुकाबले में करीब 30 से 50 प्रतिशत ज्यादा महंगे हैं। मेरा मानना ​​है कि ईवी के लिए इन्फ्लेक्शन पॉइंट तब आएगा, जब यह मूल्य अंतर कम होकर 20 से 25 प्रतिशत तक रह जाएगा। तभी लोग आना शुरू करेंगे।’

मारुति सुजूकी और ह्युंडै जैसी कई दिग्गज कार विनिर्माता कंपनियों ने ग्लोबल एक्सपो में बड़े स्तर के बाजार वाले अपने इले​​क्ट्रिक वाहनों का अनावरण किया है। उन्होंने कहा कि शहरों के भीतर नहीं, बल्कि राजमार्गों पर ड्राइविंग करने से ग्राहकों में रेंज की चिंता पैदा हो रही है।
उन्होंने कहा, ‘हमें राजमार्गों पर चार्जिंग के बुनियादी ढांचे की आवश्यकता है, क्योंकि शहर के अंदर 80 प्रतिशत ग्राहक सार्वजनिक चार्जर का इस्तेमाल नहीं करते हैं, क्योंकि वे अपने कार्यस्थल पर जाते हैं, रात को वापस आते हैं और वाहन को चार्जिंग पर लगा देते हैं।’

First Published - January 19, 2025 | 10:13 PM IST

संबंधित पोस्ट