आईपीओ

ICICI Pru AMC IPO: अप्लाई करने का आखिरी मौका, अब तक कितना हुआ सब्सक्राइब; GMP क्या दे रहा इशारा ?

ICICI Pru AMC IPO: बाजार की अनौपचारिक गतिविधियों पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के नॉन-लिस्टेड शेयर 2480 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- December 16, 2025 | 10:54 AM IST

ICICI Pru AMC IPO Subscription: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी का आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए मंगलवार (16 दिसंबर) को बंद हो जाएगा। यह अप्लाई करने के लिए शुक्रवार को खुला था। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 2,061 रुपये से 2,165 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। प्राइस बैंड के अपर एन्ड पर लिस्टिंग के बाद देश की सबसे बड़ी ऐसेट मैनेजर कंपनी का वैल्यूएशन 1.07 लाख करोड़ रुपये होगा।

कंपनी ने जुलाई में आईपीओ के लिए फाइल किया था। यह फंड हाउस भारत के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक, ICICI बैंक और ब्रिटिश इंश्योरर प्रूडेंशियल का जॉइंट वेंचर है। ICICI बैंक की इसमें 51% हिस्सेदारी है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी का आईपीओ बाजार में काफी चर्चा में है। कुछ ब्रोकरेज इसे मजबूत बिजनेस मॉडल और हाई ROE के चलते पॉजिटिव मान रहे हैं। जबकि कुछ पूरी तरह OFS होने पर सवाल उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ICICI Prudential AMC IPO: लिस्टिंग से नहीं बदलेगा निवेश का मूल सिद्धांत: निमेश शाह

ICICI Pru AMC IPO Subscription Status

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी के इश्यू को निवेशकों से अब तक ठीक ठाक रिस्पांस मिला है। आईपीओ को अप्लाई करने के तीसरे दिन यानी मंगलवार दोपहर 10:16 बजे तक 2.41 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है। इश्यू को 3,50,15,691 शेयरों की पेशकश के बदले 8,43,25,740 शेयरों के लिए बोलियां मिली है। नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने 4.86 गुना, क्वालिफाइड निवेशकों ने 2.91 गुना और रिटेल निवेशकों ने 0.93 गुना सब्सक्राइब किया है।

ICICI Pru AMC IPO GMP

बाजार की अनौपचारिक गतिविधियों पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के नॉन-लिस्टेड शेयर 2480 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। यह प्राइस बैंड 2,165 रुपये की तुलना में 315 रुपये या 14.55 प्रतिशत अधिक है।

यह भी पढ़ें: Nephrocare Health IPO अलॉटमेंट फाइनल, सब्सक्रिप्शन कैसा रहा; ऐसे करें चेक स्टेटस

ICICI Prudential AMC IPO: ब्रोकरेज की राय

Anand Rathi

आनंद राठी रिसर्च ने आईसीआईसीआई प्रू एएमसी आईपीओ को लॉन्ग टर्म लिहाज से सब्सरक्राइब करने की सलाह दी है ब्रोकरेज के अनुसार, ROE और AUM ग्रोथ बेहद आकर्षक लेकिन पूरा OFS होने से वैल्यूएशन थोड़ा प्रीमियम पर है।

ब्रोकरेज के अनुसार, मजबूत बाजार हिस्सेदारी के साथ आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी इंडस्ट्री की सबसे अधिक प्रॉफिटेबल एएमसी में शामिल है। अपर प्राइस बैंड पर वित्त वर्ष 2025 की आय के आधार पर कंपनी का वैल्यूएशन 40 गुना पी/ई पर किया गया है। यह एचडीएफसी एएमसी और निप्पॉन लाइफ एएमसी जैसी प्रमुख कंपनियों की तुलना में उचित माना जा रहा है।

Canara Bank Securities

केनरा बैंक सिक्योरिटीज ने आईसीआईसीआई प्रू एएमसी आईपीओ को ‘लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब’ की रेटिंग दी है। इसके पीछे कंपनी की मजबूत इक्विटी एयूएम, उद्योग में दूसरी सबसे बड़ी स्थिति, ऑपरेशन प्रॉफिट में 20 फीसदी हिस्सेदारी, फंड्स का लगातार टॉप-क्वार्टाइल प्रदर्शन, करीब 80 फीसदी का मजबूत आरओई और स्थिर मार्जिन जैसे कारकों को प्रमुख वजह बताया गया है।

First Published : December 16, 2025 | 10:22 AM IST