Stock To Buy: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार (16 दिसंबर) को गिरावट देखी गई। वैश्विक बाजारों में गिरावट का असर घरेलू बाजारों पर भी पड़ा और प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान में खुले। विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बीच डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार जारी गिरावट में भी बाजार के सेंटीमेंट्स पर नेगेटिव असर डाला। इसके अलावा मेटल और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली ने बाजार को नीचे खींचा।
बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज हॉउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पावर (Adani Power) पर सॉलिड आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी कई वर्षों तक आय में वृद्धि के दौर के लिए तैयार है।
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने अदाणी पावर (Adani Power) पर कवरेज शुरू करते हुए ‘BUY‘ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 187 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 30 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है। अदाणी पावर के शेयर सोमवार को 144 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी अपनी बिजली उत्पादन क्षमता को वित्त वर्ष 2024-25 में 18.15 GW से बढ़ाकर वित्त वर्ष 2032-33 तक 41.9 GW करने की योजना बना रही है। कंपनी ने खुद को एक कमजोर थर्मल पावर प्रोड्यूसर से बदलकर अब निजी क्षेत्र की सबसे स्किल बेसलोड वाली पावर कंपनी बना लिया है।
Also Read: ₹136 का यह Bank Stock बना ब्रोकरेज की पसंद, कहा- खरीद लो, 74% तक मिल सकता है रिटर्न
ब्रोकरेज का कहना है कि भारत में बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है। वित्त वर्ष 2021-22 से वित्त वर्ष 2031-32 के बीच करीब 6% सालाना की दर से मांग बढ़ने का अनुमान है। इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV), डेटा सेंटर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से बढ़ती जरूरतें बिजली की खपत को और तेज कर रही हैं। ऐसे में कोयला आधारित बिजली कंपनियों के लिए यह एक मजबूत ग्रोथ का मौका बन रहा है।
ब्रोकरेज के मुताबिक, वित्त वर्ष 2018 से 19 से वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कंपनी की बैलेंस शीट और ऑपरेटिंग बिजनेस में बड़ा सुधार हुआ है। इस बदलाव के चलते अब कंपनी कम जोखिम के साथ बड़े स्तर पर विस्तार करने की स्थिति में आ गई है।
अदाणी ग्रुप की बिजली सेक्टर में काम करने वाली कंपनी अदाणी पावर का जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 12 फीसदी घटकर 2,906 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 3,297.52 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 14,307.79 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14,062.84 करोड़ रुपये थी। इस दौरान कंपनी का कुल व्यय भी बढ़कर 10,341.59 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 9,928.76 करोड़ रुपये था।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)