बाजार

₹136 का यह Bank Stock बना ब्रोकरेज की पसंद, कहा- खरीद लो, 74% तक मिल सकता है रिटर्न

सेंट्रम ब्रोकरेज ने सुर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर पर भरोसा जताया, ₹136 के भाव पर ₹236 का टारगेट प्राइस तय

Published by
देवव्रत वाजपेयी   
Last Updated- December 16, 2025 | 1:05 PM IST

Suryoday Small Finance Bank: सेंट्रम ब्रोकरेज ने सुर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday SFB) के शेयर को खरीदने (BUY) की सलाह दी है। रिपोर्ट के अनुसार शेयर का मौजूदा भाव लगभग ₹136 है, जबकि इसका नया टारगेट प्राइस ₹236 रखा गया है। इस हिसाब से निवेशकों को आने वाले समय में करीब 74 प्रतिशत तक रिटर्न मिलने की संभावना जताई गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सुर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक इस समय कई सालों तक चलने वाले बड़े बदलाव के दौर में है। बैंक अब सिर्फ माइक्रोफाइनेंस पर निर्भर नहीं रहना चाहता, बल्कि अपने कारोबार को संतुलित बना रहा है। माइक्रोफाइनेंस में अब पर्सनल लोन यानी इंडिविजुअल लेंडिंग को तेजी से बढ़ाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर बैंक सुरक्षित यानी सिक्योर्ड लोन पर भी ज्यादा ध्यान दे रहा है।

सिक्योर्ड लोन और डिजिटल रणनीति

सेंट्रम ब्रोकरेज के मुताबिक बैंक के कुल लोन में सिक्योर्ड लोन की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है। इसके साथ ही सुर्योदय बैंक ने डिजिटल बैंकिंग को अपनी बड़ी ताकत बना लिया है। डिजिटल सिस्टम की मदद से बैंक कम खर्च में ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच पा रहा है और लोन व डिपॉजिट दोनों में तेजी से बढ़ोतरी कर रहा है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि बैंक का मैनेजमेंट आने वाले समय में अच्छा मुनाफा कमाने पर ध्यान दे रहा है। बैंक का लक्ष्य है कि इक्विटी पर रिटर्न यानी आरओई आने वाले वर्षों में 12 से 15 प्रतिशत के आसपास रहे। ब्रोकरेज का मानना है कि बैंक की ग्रोथ लगातार मजबूत बनी रह सकती है।

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में IPO की धूम, कोरोना रेमेडीज की लिस्टिंग पहले ही दिन 34% उछाल के साथ हुई सुपरहिट

नया टारगेट और वैल्यूएशन

सेंट्रम ब्रोकरेज ने बताया है कि सिक्योर्ड लोन बढ़ने से ब्याज से होने वाली कमाई थोड़ी कम हो सकती है, इसलिए नेट इंटरेस्ट मार्जिन में हल्का बदलाव किया गया है। इसके बावजूद ब्रोकरेज को बैंक की लंबी अवधि की स्थिति मजबूत लगती है। इसी वजह से वैल्यूएशन को FY28 तक बढ़ाकर शेयर का नया टारगेट प्राइस ₹236 तय किया गया है।

क्यों पसंद है Suryoday Small Finance Bank Share

रिपोर्ट के अनुसार सुर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में करीब 25 प्रतिशत की ग्रोथ दिख रही है। बैंक की डिजिटल सोच, संतुलित लोन पोर्टफोलियो और किफायती वैल्यूएशन इसे स्मॉल फाइनेंस बैंक सेक्टर में एक मजबूत विकल्प बनाते हैं। इसी कारण सेंट्रम ब्रोकरेज ने इसे अपने पसंदीदा शेयरों में शामिल किया है।

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधित फैसले करने से पहले अपने एक्सपर्ट से परामर्श कर लें।)

First Published : December 16, 2025 | 12:54 PM IST