बाजार

शेयर बाजार में IPO की धूम, कोरोना रेमेडीज की लिस्टिंग पहले ही दिन 34% उछाल के साथ हुई सुपरहिट

कंपनी का शेयर 1,422 रुपये पर बंद हुआ जो उसके 1,062 रुपये के निर्गम भाव की तुलना में 360 रुपये या 34 फीसदी अधिक है

Published by
बीएस संवाददाता   
एजेंसियां   
Last Updated- December 15, 2025 | 10:07 PM IST

दवा कंपनी कोरोना रेमेडीज का शेयर सोमवार को पहले कारोबारी दिन 34 फीसदी चढ़ गया। कंपनी का शेयर 1,422 रुपये पर बंद हुआ जो उसके 1,062 रुपये के निर्गम भाव की तुलना में 360 रुपये या 34 फीसदी अधिक है। शानदार आगाज वाले इस आईपीओ को 144 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

आईसीआईसीआई प्रू एएमसी के आईपीओ को दूसरे दिन दोगुने आवेदन मिले

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी के मेगा आईपीओ को बंद होने से एक दिन पहले यानी सोमवार को लगभग दोगुने आवेदन मिले।  संस्थागत निवेशक और एचएनआई हिस्से को लगभग 3 गुना आवेदन मिले जबकि रिटेल हिस्सा लगभग 80 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ। कंपनी ने अपने आईपीओ से पहले 149 एंकर निवेशकों को 3,021 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित किए हैं।

आईसीआईसीआई प्रू एएमसी  ने अपने 10,600 करोड़ रुपये आईपीओ के लिए 2,061–2,165 रुपये प्रति शेयर का कीमत दायरा तय किया है। ऊपरी दायरे के हिसाब से देश की इस नामी परिसंपत्ति प्रबंधक कंपनी की वैल्यू 1.07 लाख करोड़ रुपये है। यह इश्यू पूरी तरह से ब्रिटेन की कंपनी प्रूडेंशियल पीएलसी, जो उसकी जॉइंट वेंचर पार्टनर है, का बिक्री पेशकश (ओएफएस) है।

वेकफिट इनोवेशन्स पहले ही दिन लुढ़का

गद्दे बनाने वाली कंपनी वेकफिट इनोवेशन्स लिमिटेड के शेयर ने अपने निर्गम मूल्य 195 रुपये के मुकाबले सोमवार को बाजार में धीमी शुरुआत की। कारोबार के पहले दिन शेयर एक प्रतिशत से अधिक गिरकर बंद हुआ। बीएसई पर शेयर ने निर्गम मूल्य के मुकाबले 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 194.10 रुपये पर शुरुआत की। बाद में यह 9.10 प्रतिशत टूटकर 177.25 रुपये पर आ गया। अंत में शेयर 1.38 प्रतिशत गिरकर 192.30 रुपये पर बंद हुआ।

First Published : December 15, 2025 | 10:07 PM IST