आईपीओ

KSH International IPO Open: ₹710 करोड़ के इश्यू में पैसा लगाना सही? जानें ब्रोकरेज की सलाह

KSH International IPO: ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले सूत्रों के मुताबिक, केएसएच इंटरनेशनल के अनलिस्टेड शेयर सोमवार को 384 रुपये पर सपाट कारोबार कर रहे थे।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- December 16, 2025 | 12:38 PM IST

KSH International IPO Opens: मैग्नेट वाइंडिंग वायर बनाने वाली कंपनी केएसएच इंटरनेशनल का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) मंगलवार (16 दिसंबर) को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। पब्लिक इश्यू के जरिए कंपनी ने 710 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसमें फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) दोनों शामिल हैं। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 365 से 384 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

पब्लिक इश्यू से पहले केएसएच इंटरनेशनल ने 15 दिसंबर को 10 एंकर निवेशकों से 213 करोड़ रुपये जुटाए। इसके तहत 384 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 55.4 लाख शेयर अलॉट किए गए। एमयूएफजी इंटाइम इंडिया इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।

KSH International IPO GMP

ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले सूत्रों के मुताबिक, केएसएच इंटरनेशनल के अनलिस्टेड शेयर सोमवार को 384 रुपये पर सपाट कारोबार कर रहे थे। यह इश्यू प्राइस बैंड के अपर एंड से बिलकुल सपाट है। इसी वजह से मंगलवार को इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) शून्य बना हुआ है।

KSH International IPO Details

आईपीओ का साइज 710 करोड़ रुपये का है। इसमें 420 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू शामिल है। इसके तहत 1.09 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, 290 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल प्रमोटर्स कुशल सुब्बय्या हेगड़े, पुष्पा कुशल हेगड़े, राजेश कुशल हेगड़े और रोहित कुशल हेगड़े की तरफ किया जा रहा है। इसमें 76 लाख शेयर बेचे जाएंगे।

आईपीओ का प्राइस बैंड 365 से 384 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। एक लॉट में 39 शेयर हैं। यानी निवेशक कम से कम 39 शेयर और उसके बाद उसी के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। प्राइस बैंड के अपर लेवल पर किसी रिटेल निवेशक को एक लॉट के लिए मिनिमम 14,976 रुपये का निवेश करना होगा।

KSH International IPO: ब्रोकरेज की राय ?

SBI सिक्योरिटीज – न्यूट्रल रेटिंग

एसबीआई सिक्योरिटीज के अनुसार, वित्त वर्ष 23 से वित्त वर्ष 25 के बीच कंपनी ने मजबूत वित्तीय प्रदर्शन किया है। इस अवधि में कंपनी का रेवेन्यू, EBITDA और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) क्रमशः 29 प्रतिशत, 32.9 प्रतिशत और 33.4 प्रतिशत की CAGR से बढ़ा है। यह कंपनी की वित्तीय मजबूती को दर्शाता है।

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ”₹384 के अपर प्राइस बैंड पर यह इश्यू पोस्ट-इश्यू कैपिटल के आधार पर FY25 के P/E 38.3 गुना और EV/EBITDA 20.7 गुना पर वैल्यूएशन में है।”

एनालिस्ट्स के मुताबिक, यह इश्यू फेयर वैल्यू पर नजर आता है और इसके मार्जिन अपने करीबी प्रतिस्पर्धियों की तुलना में थोड़े बेहतर हैं। हालांकि, कंपनी इश्यू से जुटाई गई राशि में से ₹226 करोड़ का कर्ज चुकाने की योजना बना रही है। इससे मुनाफे में ₹10 करोड़ से ₹13 करोड़ तक की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने कंपनी पर अपनी ‘न्यूट्रल’ रेटिंग बरकरार रखी है और लिस्टिंग के बाद इसके प्रदर्शन पर नजर रखने की बात कही है।

एरिहेंट कैपिटल – न्यूट्रल रेटिंग

एरिहेंट कैपिटल के अनुसार, केएसएच इंटरनेशनल इलेक्ट्रिफिकेशन से जुड़े लॉन्ग टर्म ग्रोथ ट्रेंड्स जैसे ईवी का बढ़ता इस्तेमाल, रिन्यूएबल एनर्जी और पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के मॉडर्नाइजेशन से फायदा उठाने की मजबूत स्थिति में है। कंपनी का बेहतर एक्जीक्यूशन ट्रैक रिकॉर्ड, 35.55 प्रतिशत रेवेन्यू CAGR और 59.83 प्रतिशत PAT CAGR, मजबूत प्रदर्शन को दर्शाता है।

इसके अलावा, 122 ग्राहकों और 24 देशों में मौजूदगी के साथ कंपनी का विविध ग्राहक आधार कमाई की अच्छी विज़िबिलिटी देता है। कॉपर रॉड मैन्युफैक्चरिंग में बैकवर्ड इंटीग्रेशन और कैप्टिव रिन्यूएबल एनर्जी का इस्तेमाल ऑपरेटिंग लीवरेज बढ़ाने और साइक्लिकल कमोडिटी बिजनेस में प्राइसिंग पावर देने में मदद करेगा।

ब्रोकरेज ने कहा, ”₹384 के अपर प्राइस बैंड पर, FY25 के एनुअलाइज्ड EPS ₹10.03 के आधार पर इस इश्यू का P/E रेशियो 38.27 गुना है।” एरिहेंट कैपिटल ने भी इस आईपीओ को ‘न्यूट्रल’ रेटिंग दी है।

 

First Published : December 16, 2025 | 12:27 PM IST