facebookmetapixel
सोने-चांदी के वायदा भाव में तेजी, MCX पर चेक करें आज का भावICC Women’s World Cup: विश्व चैंपियन बनने के बाद हरमनप्रीत बोलीं- यह जीत टीम की हर सदस्य की हैभारत में पेट्रोल की खपत ने तोड़े रिकॉर्ड, पर डीजल की बिक्री कम क्योंकैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनत्योहारी उछाल खत्म! बैंक लोन में अचानक आई बड़ी गिरावट- जानिए क्योंबजट से पहले बढ़ी हलचल – उद्योग जगत ने सरकार के सामने रखीं ये बड़ी मांगेचीन के झटके के बाद भारत का बड़ा कदम- अब खुद बनाएगा बिना रेयर अर्थ वाली EV मोटरबिहार की सियासत में मखाने की ताकतछत्तीसगढ़ के ढाई दशक: राज्य जिसने सोने जैसी मिट्टी पाई, पर अब भी अमीरी-गरीबी की खाई नहीं पाट सकाM&A फंडिंग पर RBI की रोक! जानिए क्यों बैंकों की राह में खड़ी है ‘संवेदनशील क्षेत्र’ की दीवार

Bharat Mobility Global Expo 2025: आयशर छोटा ई-कमर्शियल वाहन लाई

ग्राहकों की खास जरूरतों को पूरा करने के लिए उनके साथ मिलकर विकसित किया गया आयशर प्रो एक्स छोटे वाणिज्यिक वाहन खंड में नई राह तैयार करता है।

Last Updated- January 17, 2025 | 10:46 PM IST
Bharat Mobility Global Expo 2025: Eicher brings small e-commercial vehicle आयशर छोटा ई-कमर्शियल वाहन लाई

Bharat Mobility Global Expo 2025: वीई कमर्शियल व्हीकल्स की शाखा आयशर ट्रक्स ऐंड बसेज ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में छोटे वा​णि​ज्यिक वाहनों (एससीवी) के अपने इलेक्ट्रिक-फर्स्ट मॉडल – आयशर प्रो एक्स रेंज उतारने का आज ऐलान किया। यह कदम तेजी से बढ़ती दो से साढ़े तीन टन वाली श्रेणी में आयशर का रणनीतिक प्रवेश बताता है जिससे कि अंतिम छोर तक की लॉजिस्टिक में उसकी मौजूदगी सुनिश्चित हो सके।

वीई कमर्शियल व्हीकल्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी विनोद अग्रवाल ने कहा, ‘हमने हल्की और मझोली झमता वाले ट्रकों के बाजार में अपनी अगुआई से लाभ उठाया है। साथ ही, इनोवेशन के हमारे ट्रैक रिकॉर्ड ने वाहनों की बेहतरीन मॉडल वाली यह श्रेणी तैयार करने में मदद की है।

ग्राहकों की खास जरूरतों को पूरा करने के लिए उनके साथ मिलकर विकसित किया गया आयशर प्रो एक्स छोटे वाणिज्यिक वाहन खंड में नई राह तैयार करता है। यह आयशर के ब्रांड दर्शन, नई सोच-नए रास्ते का प्रतीक है। चूंकि देश ‘विकसित भारत’ की अपनी यात्रा की दिशा में आगे बढ़ रहा है, इसलिए एससीवी खंड महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और आयशर प्रो एक्स अंतिम छोर के लॉजिस्टिक में परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त करेगा।’

आयशर प्रो एक्स रेंज में कई प्रमुख खासियत शामिल हैं। इनमें इस श्रेणी में कार्गो ढुलाई की सबसे बड़ी जगह, चार्जिंग के हर चक्र में अधिकतम सफर के लिए इस श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ ऊर्जा दक्षता, बेहतर आराम के लिए एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन किए गए वातानुकूलित केबिन, ड्राइवर स्टेट मॉनिटरिंग जैसी आधुनिक सुरक्षा प्रणालियों के साथ लाई-फ्लैट सीटें तथा शहर और आसपास वितरण के लिए बेहतर गतिशीलता और इस श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ दृश्यता के लिए उद्योग में अग्रणी टर्निंग रेडियस शामिल हैं।

यह निर्बाध रिमोट अपडेट और बढ़ी हुई उत्पादकता के लिए आयशर के उद्योग में प्रथम ‘अपटाइम सेंटर’ और ‘फोटा’ सक्षम टेलीमैटिक्स से हर वक्त निगरानी और सहायता भी उपलब्ध कराता है।

आयशर के उद्योग 4.0-सक्षम भोपाल संयंत्र में निर्मित आयशर प्रो एक्स सीरीज मेक इन इंडिया का उदाहरण है। यह अत्याधुनिक संयंत्र 147.8 एकड़ में पैला हुआ है और इसमें पर्यावरण अनुकूल कार्य प्रणाली से परिचालन होता है। आयशर प्रो एक्स को पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित असेंबली लाइन पर बनाया जाता है।

आयशर प्रो एक्स रेंज को शुरू से ही डिजिटल रूप में तैयार डीलरशिप के नेटवर्क का समर्थन हासिल है, जो अधिकतम वाहन उपलब्धता और परिचालन दक्षता सुनिश्चित करने के लिए अपने उद्योग-प्रथम अपटाइम सेंटर से जुड़ा हुआ है।

सहज ओमनी-चैनल खुदरा अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया यह नेटवर्क आधुनिक डिजिटल उपकरणों को व्यक्तिगत सेवा के साथ जोड़ता है, जिससे ग्राहकों को सुविधा और पहुंच सुनिश्चित होती है। चार्जिंग पॉइंट ऑपरेटर्स (सीपीओ) और चार्जर ओईएम के साथ आयशर की रणनीतिक साझेदारी भी देश के तेजी से विकसित हो रहे चार्जिंग के बुनियादी ढांचे में योगदान देगी।

First Published - January 17, 2025 | 10:46 PM IST

संबंधित पोस्ट