facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

Auto Sales: लोक सभा चुनाव का पैसेंजर वाहनों की बिक्री पर पड़ा असर, अप्रैल में बिकीं 3.38 लाख गाड़ियां

Auto Sales April 2024: दोपहिया सेगमेंट में, TVS Motor कंपनी की घरेलू बिक्री अप्रैल में 29 प्रतिशत बढ़कर 3,01,449 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 2,32,956 इकाई थी।

Last Updated- May 01, 2024 | 7:36 PM IST
Auto Sales

Auto Sales April 2024: देश में यात्री वाहनों की बिक्री नए वित्त वर्ष (2024-25) के पहले महीने में स्थिर रही। अप्रैल में वाहन की 3.38 लाख इकाइयां बेची गईं। बिक्री पर उच्च तुलनात्मक आधार प्रभाव और आम चुनावों के कारण कम मांग का असर हुआ।

यात्री वाहनों की थोक बिक्री अप्रैल में 1.77 प्रतिशत वृद्धि के साथ 3,38,341 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 3,32,468 इकाई थी। इस दौरान मारुति सुजुकी इंडिया, हुंदै और टाटा मोटर्स की घरेलू थोक बिक्री में मामूली वृद्धि हुई है।

मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यपालक अधिकारी (मार्केटिंग ऐंड सेल्स) पार्थो बनर्जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संवाददाताओं से कहा कि अप्रैल में सपाट वृद्धि पिछले साल उद्योग के उच्च तुलनात्मक आधार के कारण है। इसके अलावा चल रहे आम चुनावों का प्रभाव भी है।

उन्होंने कहा, “हमने इस साल बहुत ऊंचे आधार पर शुरुआत की है…अभी देश में चुनाव चल रहे हैं और आदर्श आचार संहिता लागू है…चुनाव के दौरान बाजार थोड़ा सुस्त है। एक बार चुनाव ख़त्म हो जाएं, तो मुझे लगता है कि हम एक अलग बाजार देखेंगे।”

किस कंपनी के कितने बिके वाहन

मारुति सुजुकी ((Maruti Suzuki) की कुल घरेलू यात्री वाहन बिक्री अप्रैल में 1,37,952 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 1,37,320 इकाई थी।

हुंदै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) की घरेलू थोक बिक्री अप्रैल में एक प्रतिशत बढ़कर 50,201 इकाई रही, जो पिछले साल इसी माह 49,701 इकाई थी।

कंपनी के सीओओ (मुख्य परिचालन अधिकारी-COO) तरुण गर्ग ने कहा कि अप्रैल में यात्री वाहन उद्योग की वृद्धि हमारे अनुमान के अनुरूप है। उन्होंने ‘डिजिटल’ माध्यम से बातचीत में कहा, “इसका बड़ा कारण दो वर्षों का उच्च तुलनात्मक आधार प्रभाव है। और जरूरी नहीं है कि यह नरमी हो। पूछताछ का स्तर और बुकिंग पिछले वर्ष के समान स्तर पर थी।

गर्ग ने कहा कि सामान्य मानसून का अनुमान विशेष रूप से ग्रामीण बिक्री के नजरिए से अच्छा है।

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) सहित कुल घरेलू यात्री वाहन बिक्री में दो प्रतिशत की वृद्धि हुई। अप्रैल में यह 47,883 इकाई रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 47,007 इकाई थी।

वहीं, दूसरी तरफ टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) की थोक बिक्री अप्रैल में 32 प्रतिशत बढ़कर 20,494 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने 15,510 इकाई थी।

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) की खुदरा बिक्री (retail sale) 1.45 प्रतिशत गिरकर अप्रैल में 4,485 इकाई हो गई, जो पिछले साल अप्रैल में 4,551 इकाई थी।

दोपहिया वाहनों का क्या हाल

दोपहिया सेगमेंट में, टीवीएस मोटर कंपनी की घरेलू बिक्री अप्रैल में 29 प्रतिशत बढ़कर 3,01,449 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 2,32,956 इकाई थी।

मोटरसाइकिल कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की घरेलू बिक्री अप्रैल में नौ प्रतिशत बढ़कर 75,038 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 68,881 इकाई थी।

First Published - May 1, 2024 | 7:36 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट