facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Auto Sales in Feb 2023: घरेलू यात्री वाहन उद्योग ने फरवरी में सर्वाधिक 3.35 लाख इकाइयां बेचीं

फरवरी 2022 में उद्योग ने 3,03,213 इकाइयों की थोक बिक्री की थी। खुदरा स्तर पर भी उद्योग ने सालाना आधार पर 9.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की। यह दर्शाता है कि फरवरी में भी उपभोक्ताओं की मांग जारी रही।

Last Updated- March 01, 2023 | 11:45 PM IST
SIAM: Retail sale in August

घरेलू यात्री वाहन (PV) उद्योग ने फरवरी में अपनी स्थिर वृद्धि जारी रखी। पिछले वर्ष की तुलना में इस साल फरवरी में 10.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की और 3,35,269 इकाइयों की सर्वाधिक बिक्री की।

फरवरी 2022 में उद्योग ने 3,03,213 इकाइयों की थोक बिक्री की थी। खुदरा स्तर पर भी उद्योग ने सालाना आधार पर 9.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की। यह दर्शाता है कि फरवरी में भी उपभोक्ताओं की मांग जारी रही।

इस साल फरवरी में 3,01,900 यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री की गई, जो पिछले साल की फरवरी में 2,75,400 थी। उद्योग के लिए अप्रैल से फरवरी तक संचयी आंकड़े, कुल बिक्री 35.5 लाख है जो पिछले वर्ष के मुकाबले 29.3 फीसदी अधिक है।

मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी, मार्केटिंग और सेल्स शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि फरवरी की शुरुआत में नेटवर्क स्टॉक करीब 184,000 इकाई था, जो बढ़कर 218,000 इकाई हो गया है। अभी करीब तीन हफ्ते का स्टॉक है।

फरवरी में MSI की कुल घरेलू बिक्री पिछले साल 137,950 की तुलना में 10.1 फीसदी की वृद्धि के साथ 150,823 थी। इसने फरवरी 2022 के1,33,948 इकाइयों की तुलना में इस साल घरेलू बाजार में 147,467 यात्री वाहन बेची।

श्रीवास्तव ने कहा, ‘अबतक कंपनी 15.08 लाख वाहनों की आपूर्ति कर चुकी है। हमरे फरवरी में ही 15 लाख वाहनों की आपूर्ति का लक्ष्य पार कर दिया था। एक साल पहले की समान अवधि के 12.27 लाख वाहनों के मुकाबले 23 प्रतिशत अधिक है।’

कंपनी ने दावा किया कि फरवरी में उद्योग में शीर्ष छह सबसे ज्यादा बिकने वाले यात्री वाहन मारुति के ही बलेनो, स्विफ्ट, ऑल्टो, वैगनआर, डिजायर और ब्रेज़ा थे। उन्होंने कहा, ‘फरवरी में हमारी कुल पूछताछ वृद्धि लगभग 12 फीसदी और बुकिंग वृद्धि लगभग 5 फीसदी रही है।’

इस बीच, टाटा मोटर्स ने यात्री वाहनों (इलेक्ट्रिक वाहनों सहित) की 43,140 इकाइयां बेचीं, जो सालाना आधार पर 7 फीसदी अधिक है। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने फरवरी में यात्री वाहनों बिक्री में 10 फीसदी की वृद्धि के साथ 30358 इकाइयां और अप्रैल-फरवरी की अवधि में 63 फीसदी की वृद्धि के साथ 323,256 इकाइयों की बिक्री की।

कंपनी ने कहा, ‘यूटिलिटी वाहन खंड में, सेमीकंडक्टर्स की अनुपलब्धता के कारण क्रैश सेंसर और एयरबैग की आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान के बावजूद महिंद्रा ने फरवरी 2023 में 30,221 वाहन बेचे।’

First Published - March 1, 2023 | 8:55 PM IST

संबंधित पोस्ट