facebookmetapixel
अदाणी ग्रुप का बड़ा फैसला! Ambuja में होगा ACC और ऑरिएंट का विलय, बनेगा ‘वन सीमेंट प्लेटफॉर्म’; शेयरों में तेजीछोटी कारों के CAFE-3 नियमों पर बढ़ रहा विवाद, KIA ने भी PMO को पत्र लिखा2026 में 1,00,000 तक पहुंचेगा सेंसेक्स! Jefferies के Chris Wood ने जताया अनुमानGold, Silver Price Today: सोना-चांदी ऑल टाइम हाई पर, चेक करें MCX पर आज का भावभारत में स्क्रैप स्टील की कमी, आयात ने रफ्तार पकड़ीएआई से खत्म होंगी नियमित नौकरियां, लेकिन नए मौके भी बनेंगे: एन आर नारायण मूर्तिनाश्ते की मेज पर देसी स्वाद का दबदबा2025 में PM Modi ने की 23 देशों की 11 विदेश यात्राएं, कोविड के बाद एक कैलेंडर वर्ष में सर्वा​धिक दौराMSME के लिए वित्तीय क्षेत्र में एकीकृत नियामक की मांगतेज नकदी और बेहतर रिटर्न, भूखंडों पर दांव लगा रहे हैं बड़े डेवलपर्स

Auto retail sales: वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही में 9 फीसदी बढ़ी वाहनों की बिक्री, थ्री-व्हीलर्स ने मचाया धमाल

F24H1 के दौरान, ट्रैक्टर सेगमेंट की बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 444,340 यूनिट हो गई। इसके साथ ही यह H1FY23 की बिक्री के आंकड़ों को पार कर गई, जो 389,815 थी।

Last Updated- October 12, 2023 | 10:31 PM IST
SIAM: Retail sale in August

भारत में वाहनों की रिटेल बिक्री में 2023-24 की पहली छमाही (H1) में यानी अप्रैल से सितंबर के दौरान सालाना आधार पर (YoY) 9 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) द्वारा साझा किए गए डेटा में कहा गया है कि यह सुधार दोपहिया वाहनों सहित सभी ऑटोमोबाइल्स कैटेगरीज जैसे तिपहिया (3W), कमर्शियल वाहन (CV), पैसेंजर वाहन (PV) और ट्रैक्टर में सुधार की वजह से देखने को मिल रहा है। बता दें कि इस छमाही के दौरान तिपहिया और पैसेंजर दोनों वाहन सेगमेंट में रिकॉर्ड संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली।

इस अवधि के दौरान संचयी बिक्री (cumulative sales ) 11.07 मिलियन यूनिट देखी गई, जबकि 2022-23 की पहली छमाही में यह 10.17 मिलियन यूनिट थी। दिलचस्प बात यह है कि यह वित्त वर्ष 22 की पहली छमाही (H1FY22) के मुकाबले 38 प्रतिशत और और वित्त वर्ष 21 की पहली छमाही (H1FY21) के मुकाबले 82 प्रतिशत अधिक है। इस अवधि के दौरान, दोपहिया, तिपहिया, कमर्शियल व्हीकल, पैसेंजर व्हीकल और ट्रैक्टर की बिक्री में क्रमशः 7 प्रतिशत, 66 प्रतिशत, 3 प्रतिशत, 6 प्रतिशत और 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

बदलता रहता है ऑटो सेक्टर की बिक्री का माहौल

FADA के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा, ‘भारत में ऑटो रिटेल सेक्टर ने विभिन्न वाहन कैटेगरीज में बाधाओं और फिर बेहतर परफॉर्मेंस के बीच पॉजिटिव उम्मीद के साथ यात्रा शुरू की है। अप्रैल के ओवरऑल व्हीकल रिटेल में शुरुआती मामूली 4 प्रतिशत की गिरावट न केवल ऑटोमोटिव बाजार के डायनॉमिक नेचर को दिखाती है बल्कि धीरे-धीरे सुधार और ग्रोथ को भी दिखाती है, जो अगले महीनों में सामने आएगी। सितंबर में सालाना आधार पर 20 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि होगी।’

थ्री-व्हीलर सेगमेंट बिना किसी विवादों वाला सेगमेंट था, जिसमें वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही (H1FY24) में रिकॉर्ड-तोड़ 533,353 यूनिट्स देखी गईं, जो कि वित्त वर्ष 23 की पहली छमाही (H1FY23) की 321,964 यूनिट्स और वित्त वर्ष 2019 की पहली छमाही के आंकड़े 358,187। से काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही थीं। दूसरी ओर, दोपहिया वाहन सेगमेंट की बिक्री 7 प्रतिशत बढ़कर 7.82 मिलियन यूनिट हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 7.31 मिलियन इकाई थी। हालांकि, टू व्हीलर सेगमेंट दबाव में है, यह अभी भी 9,727,200 यूनिट्स के H1FY19 के रिकॉर्ड से दूर है, जो भारत के ऑटो रिटेल सेक्टर के भीतर अळग-अलग चुनौतियों और सफलताओं को दिखाता है।

पैसेंजर व्हीकल ने चुनौतियों का सामना करते हुए दिखाया बेहतर परफॉर्मेंस

उन्होंने कहा, ‘पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट ने चुनौतियों का सामना करते हुए, फिर से रफ्तार पकड़ी और ग्रोथ किया। इसमें न केवल सालाना आधार पर 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई, बल्कि रिकॉर्ड रिटेल बिक्री भी देखी गई, जिसमें वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही में अब तक का उच्चतम स्तर देखा गया। PV की रिटेल बिक्री 18,08,311 पर है, जो वित्त वर्ष 23 की पहली छमाही में 17,02,905 के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गई है। लगातार दो वित्तीय वर्षों के लिए PV सेगमेंट में यह ग्रोथ लचीली मांग और विविधता के प्रति बाजार के पॉजिटिव रिएक्शन का प्रमाण है।’

इस वर्ष की पहली छमाही के दौरान, ट्रैक्टर सेगमेंट की बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 444,340 यूनिट हो गई। इसके साथ ही यह H1FY23 की बिक्री के आंकड़ों को पार कर गई, जो 389,815 थी। पहली छमाही में कमरिशियल सेक्टर में भी मजबूत बिक्री देखी गई, जिसमें 465,097 इकाइयां दर्ज की गईं, जो कि H1FY19 में 472,492 इकाइयों के साथ अपने रिकॉर्ड के बाद दूसरे स्थान पर है।

उन्होंने कहा, ‘त्योहारों के मौसम के साथ, उपभोक्ताओं की नई रुचि और संभावित मांग में वृद्धि का वादा लेकर, हम ऑटो रिटेल सेक्टर के लिए विकास और समृद्धि के मौसम की आशा करते हैं, जो बाजार के लिए आशावादी और पॉजिटिव आउटलुक की ओर बढ़ रहा है।’

First Published - October 12, 2023 | 11:32 AM IST

संबंधित पोस्ट