facebookmetapixel
अगले हफ्ते बाजार का इम्तिहान: बैंकिंग, IT से लेकर अदाणी ग्रुप की कंपनियों के रिजल्ट्स तय करेंगे चालDARPG डेटा में खुलासा: 2025 में श्रम मंत्रालय को मिलीं शिकायतें, कुल ग्रीवांस में 15.5% हिस्सेदारी‘हम ब्लैकमेल नहीं होने वाले’, टैरिफ पर EU और ब्रिटेन का ट्रंप को जवाब: यह फैसला रिश्तों में दरार डालेगाQ3 Preview: घरेलू बिक्री बढ़ी, दवा कंपनियों की Q3 आमदनी में 8-11% तक उछालUPI को ग्लोबल बनाने की जरूरत, छोटे मर्चेंट्स के लिए सेटलमेंट को सही करना जरूरी: Pay10 के फाउंडरवर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावट

ओला के बाद अन्य कंपनियां भी ग्राहकों को धन वापस करने को तैयार

Last Updated- May 03, 2023 | 11:16 PM IST
EVs
BS

ओला इलेक्ट्रिक के ‘ऑफ बोर्ड चार्जर’ की कीमत उपभोक्ताओं को वापस करने के लिए तैयार हो चुकी है। इसके बाद अन्य तीन कंपनियां आर्थर, टीवीएस और विदा भी उपभोक्ताओं को यह राशि वापस करने के लिए तैयार हो गई हैं। इन तीन दुपहिया कंपनियों ने बुधवार को भारी उद्योग मंत्रालय को लिखे पत्र में कहा है कि वे भी उपभोक्ताओं को यह राशि लौटाने के लिए तैयार हैं। इन चार बकाएदार ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चर्स (ओईएम) को कुल 287 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा।

कंपनियां धन लौटाने के अलावा इस पर भी सहमत हो गई हैं कि वे स्कूटर के एक्स फैक्टरी मूल्य में ऑफ बोर्ड चार्जर को भी शामिल करेंगी। बिज़नेस स्टैंडर्ड ने इन पत्रों की प्रति को देखा है।

बेंगलूरु स्थित आर्थर 450एक्स दोपहिया इलेक्ट्रिक मॉडल के 95,000 उपभोक्ताओं को 140 करोड़ रुपये वापस करेगी। इसके अलावा भारी उद्योग मंत्रालय आर्थर से कम बैटरी की क्षमता के लिए 25 करोड़ रुपये वसूलेगा।

आर्थर ने अपग्रे़डिड सॉफ्टवेयर नहीं खरीदा था। दूसरी तरफ टीवीएस को टीवीएस आईक्यूब मॉडल को मई 2022 से मार्च 2023 तक खरीदने वाले 87 हजार ग्राहकों को 15.61 करोड़ रुपये वापस करेगी। हीरो कॉर्प ई-2 डब्ल्यू के वीडा वी 1 प्लस और वीडा वी 1 प्रो मॉडलों को खरीदने वाले 1100 उपभोक्ताओं को 2.23 करोड़ रुपये वापस करेगी।

First Published - May 3, 2023 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट