मेड इन इंडिया डॉर्नियर विमान शामिल करेगी अलायंस एयर
अलायंस एयर मेड इन इंडिया डॉर्नियर 228 विमान शामिल करेगी और इसका इस्तेमाल उत्तर पूर्वी मार्ग पर किया जाएगा। एयर इंडिया की क्षेत्रीय इकाई अलायंस एयर ने विमान विनिर्माता हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं और इसके तहत 19 सीट वाले विमानों का डई लीज होगा। इस करार पर आज बेंगलूरु […]
साल 2016 में जब सी एस सुबैया ने अलायंस एयर के मुख्य कार्याधिकारी का पदभार संभाला था तब उसके पास एटीआर विमान व पुराने सीआरजे जेट विमानों का बेड़ा था। विमानन कंपनी के पास एटीआर के पायलटों की संख्या सीमित थी और बेड़े का रोजाना इस्तेमाल 4.5 घंटे प्रति विमान था। सुबैया के पास पुराने […]